Move to Jagran APP

किंग्स इलेवन पंजाब व कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच पर पांच लाख का सट्टा, मोहाली में गिरफ्तार सट्टेबाजों ने किया खुलासा

सट्टा लगाने के मामले में गिरफ्तार हुए विपन कुमार व राकेश मनचंदा उर्फ रिंकू ने शनिवार को दुबई में हुए King XI Punjab व Kolkata Knight Riders आइपीएल क्रिकेट मैच पर 5 लाख रुपये का सट्टा लगवाया था।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sun, 11 Oct 2020 02:17 PM (IST)Updated: Sun, 11 Oct 2020 02:35 PM (IST)
किंग्स इलेवन पंजाब व कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच पर पांच लाख का सट्टा, मोहाली में गिरफ्तार सट्टेबाजों ने किया खुलासा
सट्टेबाजी की जानकारी देती मोहाली पुलिस। जागरण

जेएनएन, मोहाली। आइपीएल मैच (IPL Match) पर सट्टा लगाने के मामले में गिरफ्तार हुए विपन कुमार व राकेश मनचंदा उर्फ रिंकू ने शनिवार को दुबई में हुए किंग्स इलेवन पंजाब (King XI Punjab) व कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) आइपीएल क्रिकेट मैच पर 5 लाख रुपये का सट्टा लगवाया था। इसकी पेमेंट ऑनलाइन गूगल पे (Google Pay) व पेटीएम (Paytm) के जरिए होनी थी। आरोपितों ने सेक्टर-70 स्थित होमलैंड सोसायटी के टावर नंबर–4 के फ्लैट नंबर 102 में इसका सैटअप बना रखा था।

loksabha election banner

आरोपितों ने पिछले दो महीने से यहां किराये पर मकान लिया हुआ था और वह अब तक 35 मैचों पर सट्टा लगवा चुके थे। हालांकि इस मामले में दो आरोपित तारुष पवन व मलकीत सिंह फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की दो टीमें गांव किला लाल बटाला व गांधी नगर कॉलोनी कैथल रेड पर गई हुई है।

सट्टे के साथ ड्रग सप्लाई का भी था कारोबार

उक्त आरोपित सट्टे के साथ-साथ ड्रग सप्लाई का कारोबार भी करते थे। आरोपितों से पुलिस रेड के दौरान 570 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जिसकी अंतर राष्ट्रीय कीमत 2 करोड़ 85 लाख रुपये है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपित यह ड्रग कहां से लेकर आए और इन्होंने इसकी सप्लाई कहां देनी थी। पुलिस आरोपितों का डोप टेेस्ट भी करवाएगी, ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपित खुद भी ड्रग के आदि है या नहीं।

अटैची में फिट करवा रखी थी फोन लैंडिंग मशीन

ऑनलाइन सट्टे के लिए आरोपितों ने एक अटैची में फोन लैंडिंग मशीन फिट करवा रखी थी। जिसमें चार्जिंग प्वाइंट व ऑक्स लगाकर सट्टा बुक करवाया जाता था। इस मशीन में एक सरवर फिट है जिसमें सट्टा लगाने वालों की रिकार्डिंग व उनके फोन नंबर सेव होते हैं। बाद में बुकी इन रिकार्डिंग को सुनकर ही पैसों का लेनदेन करते थे। आरोपितों की सारी पेमेंट ऑनलाइन होती थी। पुलिस को आरोपितों से हार्ड कैश बरामद नहीं हुआ है। पुलिस उनके बैंक खातों की जांच कर रही है।

रजिस्टर पर कोडवर्ड में कस्टमर की लिखते थे डिटेल

आरोपितों से पुलिस को दो अलग-अलग रजिस्टर मिले हैं। दोनों आरोपितों के अपने-अपने सर्कल थे दोनों अलग-अलग अपने कस्टमर से एक मैच पर सट्टा लगवाते थे। उनकी एंट्री कोड वर्ड में रजिस्टर पर लिखी जाती थी। इन एंट्री की पुलिस जांच की जा रही है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इससे पहले आरोपितों ने हिसार व जीरकपुर में भी मकान लेकर सट्टा लगावाया है। आरोपितों के खिलाफ दो मामले हरियाणा में भी दर्ज हैं।

यह हुई थी आरोपितों से रिक्वरी 

शनिवार देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर होमलैंड सोसायटी में रेड की थी। पुलिस को आरोपितों से 4 लैपटाप, 14 मोबाइल फोन, सट्टा लगाने वाली फोन लैंडिंग मशीन, 570 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। मटौर थाना पुलिस ने इस मामले में चार आरोपित विपन निवासी हिसार, रकेश मनचंदा निवासी फरीदाबार, तारुश पवन व मलकीत सिंह उर्फ अमन को नामजद किया है। उक्त आरोपितों के खिलाफ आइपीसी की धारा 420, गैंबलिंग एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.