Move to Jagran APP

इंटरनेट मीडिया से प्रचार पर चुनाव आयोग रखेगा नजर

नगर निगम चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक पार्टियों ने जोर-शोर से प्रचार शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 24 Nov 2021 05:55 PM (IST)Updated: Wed, 24 Nov 2021 05:55 PM (IST)
इंटरनेट मीडिया से प्रचार पर चुनाव आयोग रखेगा नजर
इंटरनेट मीडिया से प्रचार पर चुनाव आयोग रखेगा नजर

विशाल पाठक, चंडीगढ़ : नगर निगम चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक पार्टियों ने जोर-शोर से प्रचार शुरू कर दिया है। वहीं चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार के खर्च पर नजर रखने के लिए आब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं। प्रत्याशियों के इंटरनेट मीडिया से चुनाव प्रचार पर भी आयोग की नजर रहेगी। इंटरनेट मीडिया, एफएम या अन्य किसी प्रकार से प्रत्याशी प्रचार-प्रसार करते हैं तो उसका भी चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किए गए आब्जर्वर को प्रत्याशी को हिसाब देना होगा।

loksabha election banner

चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार का खर्च पांच लाख रुपये कर दिया गया है। 2016 में यह 3.25 लाख रुपये था। इस पांच लाख के चुनाव खर्च में इंटरनेट मीडिया पर प्रचार का खर्च भी जुड़ेगा। इंटरनेट मीडिया पर प्रचार-प्रसार करने को लेकर चुनाव आयोग की ओर से अलग से रेट लिस्ट तैयार की है, जिसके हिसाब से आब्जर्वर खर्चा जोड़ेंगे। सुबह 10 से शाम सात बजे तक कर सकेंगे चुनावी रैली

चुनाव आयुक्त की ओर से नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशियों को डोर टू डोर प्रचार करने और चुनावी रैली करने के लिए भी समय तय किया है। प्रत्याशी अपने वार्ड में सुबह 10 से शाम सात बजे तक ही प्रचार प्रसार कर सकेंगे। अगर कोई व्यक्ति तय समय सीमा के बाद भी प्रचार में जुटा रहता है तो उस पर आयोग की ओर से कार्रवाई की जाएगी। यहां तक की प्रत्याशी तय चुनाव खर्च का आंकड़ा पार करते हैं, उन पर भी आयोग सख्त कदम उठायेगा। मतदान से 72 घंटे पहले थम जाएगा चुनाव प्रचार

चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने बताया कि पहले मतदान के दिन से 48 घंटे पहले प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी जाती थी। अब इस समय अवधि को 48 से बढ़ाकर 72 घंटे कर दिया गया है। अब मतदान वाले दिन से 72 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद कर दिया जाएगा। कोई शिकायत, जानकारी या सुझाव के लिए यहां कर सकते हैं संपर्क

नगर निगम चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी, सुझाव या कोई शिकायत के लिए लोग आयोग से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आयोग की ओर से सेक्टर-17 ई स्थित न्यू डीलक्स बिल्डिग की पहली मंजिल पर बने स्टेट इलेक्शन कमीशन यूटी चंडीगढ़ के कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं। या फिर लोग चाहें तो आयोग के टेलीफोन नंबर-5025108, 5025109 और 5003206 पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा लोग अपने वार्ड के रिटर्निग आफिसर से भी संपर्क कर सकते हैं। चुनाव प्रचार खर्च पर नजर रखेंगे ये अधिकारी आब्जर्वर वार्ड नंबर मोबाइल नंबर जसबीर सिंह 1 से 8 9646121508 गुलशन मेहता 9 से 16 8054005668 नरेश कुमार सैनी 17 से 24 9888190499 विजय कुमार विज 25 से 35 9646443924


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.