Move to Jagran APP

कुराली के सिविल अस्पताल को जल्द अपग्रेड करवाने का किया जाएगा प्रयास : तिवारी

कुराली के सिविल अस्पताल को अपग्रेड करवाने को सौंपा ज्ञापन।

By JagranEdited By: Published: Thu, 19 Dec 2019 07:57 PM (IST)Updated: Thu, 19 Dec 2019 07:57 PM (IST)
कुराली के सिविल अस्पताल को जल्द अपग्रेड करवाने का किया जाएगा प्रयास : तिवारी
कुराली के सिविल अस्पताल को जल्द अपग्रेड करवाने का किया जाएगा प्रयास : तिवारी

संवाद सहयोगी, कुराली : कुराली के सिविल अस्पताल को अपग्रेड करवाने अथवा हाईवे पर स्थित होने की वजह से यहां ट्रामा सेंटर स्थापित करवाने के लिए जल्द हेल्थ मिनिस्टर से मुलाकात कर लोगों के सुविधार्थ इस प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने का प्रयास किया जाएगा। यह शब्द हलका श्रीआनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने वीरवार को सिविल अस्पताल का औचक दौरा करने के दौरान व्यक्त किए। सिविल अस्पताल पहुंचे मनीष तिवारी ने एसएमओ डॉ. भूपिदर सिंह के छुट्टी पर होने के चलते इंचार्ज का कार्यभार संभाल रही डॉ. राजविदर कौर (गायनी) से अस्पताल की मौजूदा स्थिति के बाबत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान शहरी कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं के वक्फ ने सांसद मनीष तिवारी को बताया कि पिछले दस वर्षों के अकाली भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान कुराली के सिविल अस्पताल की हालत बेहद खस्ता हो गई। पंजाब के अपग्रेड किए जाने वाले 100 अस्पतालों की सूचि में जहां कुराली के अस्पताल को हाईवे पर स्थित होने के बावजूद शुमार नहीं किया वहीं सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स को सेहत विभाग द्वारा रिकॉल कर उनकी ड्यूटी अन्य सिविल अस्पतालों में लगा दी गई। जिसके चलते धीरे-धीरे अस्पताल ने डिस्पेंसरी का रूप धारण कर लिया। सिविल अस्पताल पहुंचे सांसद मनीष तिवारी को शहरी कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं एवं ओहदेदारों द्वारा सिविल अस्पताल में लोगों को बेहतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाने के बाबत मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में कुराली सीएचसी को अपग्रेड कर 100 बेड वाला अस्पताल बनाने, नई एक्स रे मशीन तथा अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध करवाने, मेडिकल लैब में फुल ऑटो एनालाइजर की फेसिलिटी मुहया करवाने तथा डेंगू का टेस्ट करने वाली सीवीसी मशीन लगवाने की मांग रखी गई। मेडिकल सुविधा के लिए सौ से ज्यादा गांवों का एकमात्र सहारा

loksabha election banner

पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर जगमोहन सिंह कंग की अगुआई में शहरी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंदीपाल बंसल, सीनियर मेंबर राणा जसबीर सिंह, जैलदार सतविदर सिंह चैड़ियां, रमाकांत कालिया आदि ने सांसद मनीष तिवारी को अवगत करवाया कि कुराली सिविल अस्पताल शहर सहित साथ लगते सौ से ज्यादा गांवों के लोगों के लिए मेडिकल फेसिलिटीज प्राप्त करने का एकमात्र जरिया है। अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स एवं आधुनिक मेडिकल सुविधाओं के आभाव में मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का रूख कर मजबूरी में महंगा इलाज करवाने को विवश होना पड़ता है या फिर खरड़ एवं मोहाली स्थित सिविल अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ती है, जो एमरजेंसी के दौरान कीमती वक्त बर्बाद होने के चलते मरीजों के लिए कई दफा घातक सिद्ध होता है। अस्पताल की हालत में जल्द लाया जाएगा सुधार

इस अवसर पर सांसद मनीष तिवारी का कहना था कि पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर जगमोहन सिंह कंग अस्पताल को अपग्रेड करवाने के लिए पिछले काफी अरसे से प्रयासरत है और यह मामला उनके भी ध्यानार्थ लाया गया है। जल्द ही हेल्थ मिनिस्टर से मुलाकात कर कुराली के सिविल अस्पताल को अपग्रेड करवाने या फिर यहां अत्याधुनिक मेडिकल फेसिलिटीज से लैस ट्रामा सेंटर स्थापित करवाने के बाबत उनके द्वारा प्रयास किया जाएगा। अस्पताल में स्पेशलस्ट डॉक्टर्स की तैनाती करवाने के सवाल पर तिवारी का कहना था कि पंजाब में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की कमी है फिर भी वो हेल्थ मिनिस्टर से इस संबंधी मशवरा कर अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की तैनाती करवाने के लिए प्रयास करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.