Move to Jagran APP

पंजाब के सीएम चन्नी के रिश्तेदार के घर सहित 12 जगह ईडी का छापा, राज्‍य की सियासत गर्माई

Punjab ED Raids प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीेमों ने पंजाब में मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंंह चन्‍नी के रिश्‍तेदार के घर सहित कई स्‍थानों पर छापे मारे। बताया जाता है कि इस दौरान करीब छह करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 07:59 AM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 07:59 AM (IST)
पंजाब के सीएम चन्नी के रिश्तेदार के घर सहित 12 जगह ईडी का छापा, राज्‍य की सियासत गर्माई
पंजाब के मुुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी के रिश्‍तेदार के यहां ईडीीके छापे से सियासत गर्मा गई है। (फाइल फोटो)

मोहाली/लुधियाना, जेएनएन। अवैध रेत खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब में बड़ी कार्रवाई की। ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार के मोहाली व लुधियाना स्थित घरों समेत राज्य में 12 जगह छापे मारे। ईडी ने चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी की लुधियाना स्थित कोठी से चार करोड़ रुपये, जबकि लुधियाना में ही उसके करीबी संदीप कुमार के घर से दो करोड़ रुपये व कुछ दस्तावेज जब्त किए। ईडी ने उनके परिवार के कुछ लोगों से पूछताछ भी की। वहीं, बताया जा रहा है कि मोहाली से भी करोड़ों की राशि बरामद हुई है। फ्लैट में नोटों की गिनती के लिए मशीनें मंगवाई गई थीं। उधर पूरे मामले पर पंजाब की सियासत गर्मा गई है। 

loksabha election banner

अवैध रेत खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने की बड़ी कार्रवाई

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने रूपनगर के चमकौर साहिब में 2018 में कुदरतजीत नाम के शख्स पर अवैध रेत खनन का एक केस दर्ज किया था। चमकौर साहिब मुख्यमंत्री चन्नी का विधानसभा क्षेत्र है। जांच में सामने आया था कि चन्नी की साली का बेटा भूपिंदर सिंह हनी सारे मामले का सूत्रधार है। मंगलवार को ईडी ने कार्रवाई की।

ईडी को इस मामले में रेत खनन के जरिये करोड़ों रुपये की अवैध कमाई का शक है। इसीलिए उसने मोहाली के सेक्टर-70 स्थित होमलैंड सोसाइटी (टावर-पांच, फ्लैट नंबर-53) और लुधियाना स्थित शहीद भगत सिंह नगर स्थित भू¨पदर ¨सह हनी की कोठी (नंबर-390) पर छापे मारे। हनी के दफ्तर में भी जांच कर कुछ रिकार्ड जब्त किया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री के रिश्तेदार घर से चार करोड़, करीबी से दो करोड़ बरामद

ईडी ने हनी से पूछा कि क्या अवैध खनन में उन्होंने मुख्यमंत्री चन्नी के रसूख का इस्तेमाल किया है। उन्होंने छापेमारी की कार्रवाई पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बताया जाता है कि हनी ही मुख्यमंत्री के आर्थिक मामलों को देखते रहे हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री खुद को और अपने परिवार को जमीन से जुड़ा हुआ और गरीब बताते रहे हैं। इसके उलट, राजनीतिक विरोधी उनके रिश्तेदार की करोड़ों रुपये की संपत्ति पर सवाल उठाते रहे हैं।

मंत्री ने कार्रवाई को बताया चुनावी स्टंट

पठानकोट के मामून में सुबह करीब आठ बजे ईडी की टीम ने कारोबारी विक्रम जोशी के घर पर छापा मारा और रिकार्ड व बैंक खातों की डिटेल खंगाली। वहीं, फतेहगढ़ साहिब के अमलोह इलाके के गांव बुग्गा कलां में पूर्व सरपंच रणदीप सिंह बुग्गा के घर पर भी ईडी की टीम ने कार्रवाई की। बुग्गा कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा के करीबी हैं। मंत्री नाभा ने कार्रवाई को चुनावी स्टंट बताया।

हम घबराने वाले नहीं: चन्नी

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी के रिश्तेदारों के यहां भी ईडी के छापे पड़े थे। यह कार्रवाई भी उसी तरह की है, लेकिन हम इससे घबराने वाले नहीं हैं। यह कार्रवाई बदले भी भावना से की गई है। अवैध रेत खनन के आरोप निराधार हैं। ईडी को जांच में कुछ हासिल नहीं होगा।

दुख की बात है, बताने पर भी नहीं जागे चन्नी: केजरीवाल

आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राघव चड्ढा ने चन्नी के चमकौर साहिब में अवैध खनन का मामला उठाया था। किस तरह रेत की चोरी हो रही है, उन्होंने बताया था। यह बहुत दुख की बात है कि बताने पर भी चन्नी नहीं जागे। उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

रेड ने अकाली दल के दावे सही साबित किए: सुखबीर

शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा कि ईडी की रेड ने अकाली दल के उन सभी आरोपों को साबित कर दिया है कि मुख्यमंत्री के करीबी अवैध रेत खनन में शामिल हैं। यह सब मुख्यमंत्री के कलेक्शन एजेंट हैं।

----

पंजाब में हमेशा उठता रहा है अवैध खनन का मुद्दा

पंजाब में अवैध खनन का मुद्दा हमेशा उठता रहा है। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने कार्यकाल में हेलीकाप्टर से दौरा कर इस मुद्दे को और हवा दी थी। प्रशासन ने कई लोगों पर कार्रवाई की थी। उस समय चन्नी तकनीकी शिक्षा मंत्री थे। पूर्व विधायक सुखपाल ¨सह खैहरा ने भी यह मामला उठाया था। पंजाब में आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने सीएम चन्नी के विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब में अवैध रेत खनन के आरोप लगाए थे।

उन्होंने गांव जिंदापुर पहुंच कर उसकी वीडियोग्राफी कर आरोप लगाया था कि जब वन विभाग के अधिकारी ने इसका विरोध किया तो उसका तबादला कर दिया गया। इसके बाद चन्नी ने भी घटनास्थल का दौरा किया था और आप के आरोपों को झूठ का पुलिंदा बताया था। वहीं, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी लगातार यह मुद्दा उठाते रहे हैं। उन्होंने अपने पंजाब माडल में रेत कारपोरेशन बनाने का सुझाव भी दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.