राहत के संकेत : कोरोना के नए केस में कमी, 1275 नए मरीज, दो की मौत
कोरोना की तीसरी लहर का प्रहार अब कुछ कम होने लगा है। अब संक्रमित मामले घटने लगे हैं। आए दिन पॉजिटिव केस कम हो रहे हैं। पिछले कई दिनों से यह सिलसिला चल रहा है। ऐसा ही रहा तो जनवरी के आखिर तक स्थिति नियंत्रण में होगी।

जासं, चंडीगढ़ : कोरोना की तीसरी लहर का प्रहार अब कुछ कम होने लगा है। अब संक्रमित मामले घटने लगे हैं। आए दिन पॉजिटिव केस कम हो रहे हैं। पिछले कई दिनों से यह सिलसिला चल रहा है। ऐसा ही रहा तो जनवरी के आखिर तक स्थिति नियंत्रण में होगी। तीसरी लहर का असर कम हो जाएगा। मंगलवार को 1275 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए। पॉजिटिविटी रेट 21.96 फीसद रहा। तीन दिन पहले 14 जनवरी को 1834 मामले सामने आए थे। मंगलवार को 560 केस घट गए। हालांकि मौत का सिलसिला बंद नहीं हुआ है। अब रोजाना मौत होने लगी है। मंगलवार को दो मौत हुई। सेक्टर-38वेस्ट के 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई। इनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। उन्होंने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई थी। दूसरी मौत धनास के 72 वर्षीय व्यक्ति की जीएमएसएच-16 में हुई। हाइपरटेंशन और रीनल फेलियर से मौत हुई। इन्हें भी कोविड वैक्सीन नहीं लगी थी। दो मौत के साथ ही चंडीगढ़ में अभी तक 1091 मौत हो चुकी हैं। राहत की खबर यह रही कि 799 लोग कोविड से ठीक होकर आइसोलेशन से बाहर आए। इससे अब शहर में एक्टिव केस कम होकर 9578 रह गए हैं। 24 घंटे में रिकॉर्ड 5805 सैंपल टेस्ट किए गए। सबसे ज्यादा संक्रमित एरिया
एरिया पॉजिटिव
मनीमाजरा 73
सेक्टर-49 68
सेक्टर-45 55
सेक्टर-15 36
सेक्टर-20 33
सेक्टर-22 36 4234 ने कराई वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन की बात करें तो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में मंगलवार को 4234 ने वैक्सीनेशन कराई। बूस्टर डोज की बात करें तो हेल्थ केयर वर्कर्स में 2325, फ्रंट लाइन वर्कर्स 2025, 60 वर्ष से अधिक में 3578 को डोज लगी। वहीं 15 से 18 वर्ष के किशोरों में 968 को कोरोना की वैक्सीन लगी। पिछले दिनों में कोरोना का हाल
18 जनवरी 1275
17 जनवरी 864
16 जनवरी 1358
15 जनवरी 1795
14 जनवरी 1834
Edited By Jagran