चंडीगढ़, जेएनएन। कोवा एप से अब आप कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति से अपनी दूरी जान पाएंगे। यह एप जिलाें में प्रशासन को क्वारंटाइन किए गए या संदिग्ध मरीज की ओर से अपनी जगह से 100 मीटर दूर जाने की सूचना भी दे रहा है। यह विशेषता अधिकारियों को क्वारंटाइन की पाबंदी को लागू करने में सहायता कर रही है। यह एप राज्य के लोगों को एक स्व-नियंत्रण विधि से अपने और अपने पारिवारिक सदस्यों व दोस्तों आदि को सुरक्षित रखने में भी सहायता कर रहा है।
पॉजिटिव मरीजों की जिओ टैगिंग के साथ यह एप जिला प्रशासन को उन स्थानों का पता लगाने में सहायता करता है, जहां पॉजिटिव व्यक्ति पिछले कुछ दिनों में गया है। अगर कोवा एप के साथ मोबाइल फोन में ब्लूटुथ चलाया जाता है तो यह एप संदिगध या पॉजिटिव व्यक्ति के ब्लूटुथ रेंज में आने पर नागरिक को सूचित करेगी।
यह स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को पॉजिटिव मरीजोंं की ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाने में भी मदद करता है। प्रशासनिक सुधारों और सार्वजनिक शिकायत विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव विनी महाजन के अनुसार इस एप को प्रभावशाली बनाने के लिए मरीजों के मोबाइल फोन पर ब्लूटुथ और जीपीएस लोकेशन का स्विच-ऑन होना जरूरी है।
-------------
टोल प्लाजा पर 3 मई तक नहीं होगी वसूली
पंजाब में टोल प्लाजा पर 3 मई तक वसूली नहीं होगी। राज्य के लोक निर्माण मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि सभी स्टेट टोल प्लाजा पर वसूली के निलंबन की समय सीमा में 3 मई तक का विस्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि 27 मार्च को वसूली प्रक्रिया को लॉकडाउन के चलते तय समय सीमा तक के लिए रोक दिया गया था, लेकिन अब टोल प्लाजा तीन मई तक बंद रहेंगे, क्योंकि कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन भी बढ़ा दिया गया है।
पंजाब में राज्य सरकार के अधीन 23 टोल प्लाजा चल रहे हैं। हालांकि, केंद्र सरकार के आदेशों के बाद एनएचएआइ के अधीन आते टोल प्लाजा पर 20 अप्रैल से वसूली शुरू होगी। टोल प्लाजा 3 मई तक चालकों को लंगर देते रहेंगे।
----------------------------------------------------
संत निरंकारी मिशन ने राहत कोष में दिए 50 लाख
संत निरंकारी मिशन ने मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष में 50 लाख रुपये का योगदान दिया है। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह योगदान गरीबों व जरूरतमंदों के काम आएगा। उन्होंने इस लड़ाई में समर्थन व सहयोग देने के लिए मिशन का आभार व्यक्त किया है। इससे पहले संत निरंकारी सत्संग मिशन के प्रमुख गोबिंद सिंह ने राज्य सरकार को कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष के लिए राज् य के निरंकारी भवन और वहां की सुविधाएं इस्तेमाल करने की पेशकश की थी। उन्होंने सरकार को मदद के लिए अपने वॉलंटियरों की सेवाएं देने की भी पेशकश की थी।
यह भी पढ़ें : विरोध के बाद कैप्टन सरकार का यू टर्न, पहले दी दुकानें खोलने की इजाजत और शाम को वापस लिया
यह भी पढ़ें: हरियाणा में औद्योगिक गतिविधियां चालू करने का खाका तैयार, जानें किन क्षेत्रों में खुलेंगी फैक्टरियां
यह भी पढ़ें: Coronavirus से लुधियाना के एसीपी कोहली शहीद, प्लाज्मा थैरेपी की थी तैयारी, पत्नी भी पॉजिटिव
यह भी पढें: रेलवे ने रचा इतिहास, 88 डिब्बों की अन्नपूर्णा ट्रेन ने 50 घंटे से कम में तय किया 1634 किमी
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO