Move to Jagran APP

CoronaVirus Alert: चंडीगढ़ में संक्रमण का डर, ऑफिस में घटेगा स्टाफ; Work From Home होगा शुरू

चंडीगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए वर्कप्लेस यानी ऑफिस में स्टाफ को कम बुलाने की तैयारी हो रही है। चंडीगढ़ प्रशासन जल्द ही यह फैसला लेने वाला है। अब कार्यालय में कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम करना होगा।

By Ankesh KumarEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 03:45 PM (IST)Updated: Thu, 15 Apr 2021 03:45 PM (IST)
चंडीगढ़ में संक्रमण का डर, ऑफिस में घटेगा स्टाफ।

चंडीगढ़, [बलवान करिवाल]। कोरोना संक्रमण (Corona virus) इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि अब इसे रोकने के लिए फिर वही प्रयास होने लगे हैं जो पिछले साल किए गए थे। वर्कप्लेस पर साथ काम करने वाले इंप्लाइज इंफेक्शन की चपेट में न आए जाएं। संक्रमण एक-एक कर पहले स्टाफ और फिर उनके जरिये घरों तक न पहुंचे। इसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन (Chandigarh Administration) ने तैयारी शुरू कर दी है।

loksabha election banner

वर्कप्लेस यानी ऑफिस में स्टाफ को कम बुलाने की तैयारी हो रही है। कोरोना से जुड़े ऑफिस में ही पूरी क्षमता के साथ स्टाफ आएगा। इसके बाद सेकेंडरी और थर्ड स्टेज पर रहने वाले ऑफिस में स्टाफ को कम किया जाएगा। इनमें 33 से 50 फीसद स्टाफ के साथ ही काम करना होगा। ऐसी गाइडलाइंस पर यूटी प्रशासन काम कर रहा है। शुक्रवार तक इसके आदेश जारी हो जाएंगे।

बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए ऐसे आदेश राज्यों और यूटी को दिए हैं। इसके आधार पर यह प्रावधान किया जा रहा है। प्रशासन का पर्सोनल डिपार्टमेंट स्टाफ को रोटेशन वाइज ऑफिस बुलाने की तैयारी कर रहा है। जिससे काम भी प्रभावित न हो और स्टाफ कम कर संक्रमण को फैलने से रोका जाए।

ऑफिस सिटिंग बदलेगी

स्टाफ कम करने के साथ ही ऑफिस सिटिंग अरेंजमेंट भी अलग से होगा। इसमें कर्मचारियों के बीच ऑफिस में भी उचित दूरी रहे वह एक-दूसरे के करीब होने से संपर्क में न आएं। ऐसी सिटिंग प्लानिंग होगी। पिछले साल ऑफिस में कई-कई केस आने पर पूरी की पूरी बिल्डिंग को सील करना पड़ा था। यूटी सेक्रेटेरिएट, हाई कोर्ट तक को सील करना पड़ा था। सेनिटाइजेशन के बाद यह दोबारा शुरू हुए थे। इस बार ऐसा न हो इसको देखते हुए प्रशासन पहले ही स्टाफ कम कर बैठने की स्थिति बदल रहा है। इससे किसी को संक्रमण हो भी तो उससे आगे यह दूसरों में ट्रांसफर न हो।

आइटी कंपनियों ने शुरू किया वर्क फ्रॉम होम

आइटी पार्क में बहुत सी आइटी कंपनियों ने अपने स्टाफ को पहले ही वर्क फ्रॉम होम की मंजूरी दे दी है। बहुत से इंप्लाइज घरों से ही काम कर रहे हैं। कई कंपनी अब ऐसा करने की तैयारी में हैं। कंपनी अब इसे रेगुलर मानकर इंप्लाइज के घरों पर ही ऐसा सेटअप करने में सहयोग दे रही हैं जिससे वह वहीं से बेहतर कार्य कर सकें। कई कंपनियां इसके लिए इंप्लाइज को फंड तक दे रही हैं। जिससे वह घर में ही टेबल, लैपटॉप, इंटरनेट और बैठने की उचित व्यवस्था कर सकें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.