Move to Jagran APP

Corona Vaccination in Punjab: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने टीकाकरण का शुभारंभ

Live Corona Vaccination in Punjab पंजाब में कोरोना टीकाकरण का मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शुभारंभ कर दिया है। कहा कि लोग बिना डर के टीका लगवाएं। राज्य में पहले दिन स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है। 59 स्थानों पर टीकाकरण होगा।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sat, 16 Jan 2021 11:06 AM (IST)Updated: Sat, 16 Jan 2021 05:12 PM (IST)
फरीदकोट सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन दिखाता स्वास्थ्य कर्मी। जागरण

जेएनएन, चंडीगढ़। Live Corona Vaccination in Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मोहाली से राज्य में कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ किया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री से मांग की कि गरीबों को वैक्सीन मुफ्त लगाई जाए। कैप्टन ने लोगों से कहा कि वह वैक्सीनेशन से डरें नहीं, क्योंकि डॉक्टर कभी भी गलत टीका नहीं लगाते। सीएम ने कहा कि वह तो खुद भी टीका लगवाना चाहते थे, लेकिन केंद्र सरकार के निर्देशों के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रहे। राज्य में पहले दिन 59 स्थानों पर टीकाकरण हो रहा है। यहांं 5,900 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे।

loksabha election banner

वैक्सीन की पहली खेप सभी जिलों के कोल्ड चेन स्टोरों में पहुंच चुकी है। टीकाकरण के लिए 59 स्थानों को चिन्हित किया गया है। एक सेंटर पर 100 टीके ही लगाए जाएंगे। सिर्फ रजिस्टर्ड लाभार्थियों (हेल्थ केयर वर्करों), जिनके विवरण कोविड पोर्टल पर दर्ज हैं। उनका ही टीकाकरण किया जा रहा है।

अमृतसर में वैक्सीनेशन से पहले विवाद

अमृतसर के सिविल अस्पताल में कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवाने से इन्कार कर दिया। कर्मचारी नेता राकेश शर्मा ने कहा कि बड़े-बड़े अवार्ड लेने वाले अधिकारी कहां हैं। सबसे पहले यह अधिकारी वैक्सीन लगवाएं, ताकि कर्मचारियों का मनोबल बढ़ सके। जब तक कि सिविल सर्जन व आला अधिकारी वैक्सीन नहीं लगवाएंगे हेल्थ वर्कर भी आगे नहीं आएंगे। सिविल अस्पताल पहुंचे सहायक सिविल सर्जन अमरजीत सिंह व राकेश शर्मा के बीच इस बात को लेकर काफी देर तक बहस चलती रही। इसके बाद सिविल अस्पताल में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए डॉ. दिग्विजय सिंह आए। वह यहां मेडिकल अफसर हैं।

जिलों में भी टीकाकरण शुरू

फतेहगढ़ साहिब में पहला टीका एसएमओ डा. कुलदीप सिंह ने लगवाया, जबकि अभियान का शुभारंभ डिप्टी कमिश्नर अमृत कौर गिल ने किया। जिला अस्पताल में पहला टीका लगाया गया और इसके साथ ही पहले दिन तीन जगहों जिला अस्पताल फतेहगढ़ साहिब, सब डिवीजन मंडी गोबिंदगढ़ के सिविल अस्पताल व खमाणों के कम्युनिटी स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण शुरू किया गया।

बठिंडा में  वैक्सीन का पहला टीका लगाते हुए बठिंडा एम्स के डायरेक्टर डॉ. डीके सिंह। जागरण

सिविल सर्जन डा. बलजीत कौर ने कहा कि भारत को कोरोना मुक्त करने के लिए सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए। इसमें किसी प्रकार का खतरा नहीं है। हमें समाज में फैली अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। फिलहाल फ्रंट लाइऩ पर काम करने वालों को वैक्सीन लगेगी। इसके उपरांत यह वैक्सीन प्रत्येक नागरिक के लिए उपलब्ध होगी। 

पटियाला जिले में माता कौशल्या अस्पताल में सांसद परनीत कौर ने टीकाकरण की शुरुआत की। पहला टीका सिविल सर्जन डॉक्टर सतिंदर सिंह को लगाया गया है। फरीदकोट मेंं विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लो की मौजूदगी में टीकाकरण के काम का शुभारंभ हुआ। 

किस जिले में कितनी डोज पहुंची

  • अमृतसर 20,880
  • बरनाला 41,60
  • बठिंडा 12,430
  • फरीदकोट 5,030
  • फतेहगढ़ साहिब 4,400
  • फाजिल्का को 4,670
  • फिरोजपुर 6,200
  • गुरदासपुर 9,790
  • होशियारपुर को 9,570
  • जालंधर 16,490
  • कपूरथला 4,600
  • लुधियाना 36,510
  • मानसा 3,160
  • मोगा 2,600
  • पठानकोट 5,860
  • पटियाला 11,080
  • रूपनगर 6,360
  • संगरूर 7,660
  • एसएएस नगर 13,640
  • एसबीएस नगर 5,300
  • श्री मुक्तसर साहिब 5,420
  • तरनतारन 8,210

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.