Move to Jagran APP

मालवाहक वाहनों के लिए बने Control Room, निर्धारित से ज्यादा मूल्य पर सामान बेचा तो जुर्माना

Coronavirus COVID-19 Curfew पंजाब सरकार ने लोगों को ज़रूरी वस्तुओं की निर्विघ्न सप्लाई यकीनी बनाने के लिए कुछ नए कदम उठाए हैंं।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sun, 05 Apr 2020 06:16 PM (IST)Updated: Sun, 05 Apr 2020 06:16 PM (IST)
मालवाहक वाहनों के लिए बने Control Room, निर्धारित से ज्यादा मूल्य पर सामान बेचा तो जुर्माना
मालवाहक वाहनों के लिए बने Control Room, निर्धारित से ज्यादा मूल्य पर सामान बेचा तो जुर्माना

जेएनएन, चंडीगढ़। Coronavirus COVID-19 Curfew: पंजाब सरकार ने लोगों को ज़रूरी वस्तुओं की निर्विघ्न सप्लाई यकीनी बनाने के लिए कुछ नए कदम उठाए हैंं। सामान ढोने वाले वाहनों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। सरकार ने निर्धारित से ज्यादा मूल्य पर सामान बेचने वालों पर जुर्माना लगाने का फैसला भी किया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय ट्रांसपोर्ट रूम के प्रमुख स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर होंगे, जबकि जिलों में स्थापित ऐसे कंट्रोल रूम की कमांड सचिव और आरटीए के हाथ में होगी।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आदेशों पर ट्रांसपोर्ट विभाग ने खाद्य पदार्थों व अन्य जरूरी चीजों की सप्लाई 50 फीसद तक बढ़ा दी है। सीएम ने शनिवार को ही मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान सभी ज़रूरी वस्तुओं की कीमतों पर निगरानी रखने और जमाखोरोंं व अधिक कीमत वसूलने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इन्फोर्समेंट टीमें अधिक कीमत वसूलने वालों पर निगरानी रखे हुए हैं। कैबिनेट मीटिंग में जानकारी दी गई थी कि टीमों द्वारा पठानकोट और फ़िरोज़पुर में 15 -15, मोहाली में 11, गुरदासपुर में 10 और लुधियाना में एक जगह पर छापेमारी की गई और एक गैस एजेंसी का चालान भी काटा गया है।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव ने मंत्रिमंडल को बताया था कि सभी वस्तुएं ख़ासकर कर खाने वाली वस्तुएं जैसे गेहूंं/आटा, चावल, दाल, तेल, मसाला, सब्जियां आदि के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइज़र पर बारीकी के साथ नज़र रखी जा रही है। नए बनाए गए ट्रांसपोर्ट कंट्रोल रूम अलग-अलग अथॉरिटी के साथ तालमेल स्थापित कर रहे हैं, जिससे सामान ढोने वाले वाहनों को परेशानी से निजात मिल रही है।

राज्य कंट्रोल रूम की स्थापना चंडीगढ़ में मोबाइल नंबर 9814078544 और 9023459522 के साथ की गई है। जिलों में अमृतसर (अमृतसर और तरनतारन) का ट्रांसपोर्ट रूम क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट अथॉरिटीज (आरटीए) में मोबाइल नंबर 9814255623 और 8872383600 के साथ, बठिंडा (बठिंडा और मानसा) के संपर्क नंबर 9779700074 और 7508732655, फरीदकोट (फरीदकोट, मुक्तसर और मोगा) के 9872676005 और 9914105200, फिरोजपुर (फिरोजपुर और फाजिल्का) के 8146852748 और 7889221313, गुरदासपुर (गुरदासपुर और पठानकोट) के 7340701977 और 8288008751, जालंधर (जालंधर और कपूरथला) के 9872413497 और 9815256996, लुधियाना के 9888405018 और 8528214311, पटियाला (पटियाला और फतेहगढ़ साहिब) के 8360417470 और 9501032006, एस.ए.एस.नगर (एस.ए.एस. नगर और रोपड़) के 8853400000 और 8427820090 और संगरूर (संगरूर और बरनाला) के 9814069272 और 9814700505 के संपर्क नंबरों के साथ कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि वाहन चालक रास्ते में खाने की उपलब्धता, ठहरने और उनके वाहन चलाने संबंधी सहायता के लिए इन कंट्रोल रूमों के साथ संपर्क कर सकते हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.