Move to Jagran APP

CM अमरिंदर ने शहीद जवानों के परिवारों को किया सम्मानित, परिजनों को मिलेगी नौकरी

पंजाब के मुख्‍यमंत्री ने पिछले साल देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों के परिवारों को सम्‍मानित किया। उन्‍होंने कहा कि शहीद जवानों के परिजनों को नौकरी भी देंगे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sat, 15 Feb 2020 09:45 AM (IST)Updated: Sat, 15 Feb 2020 09:45 AM (IST)
CM अमरिंदर ने शहीद जवानों के परिवारों को किया सम्मानित, परिजनों को मिलेगी नौकरी
CM अमरिंदर ने शहीद जवानों के परिवारों को किया सम्मानित, परिजनों को मिलेगी नौकरी

चंडीगढ़, जेएनएन। देश की रक्षा करते हुए जान कुर्बान करने वाले 34 शहीदों के परिवारों को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह पुलवामा हमले की पहली बरसी पर हुआ। उन्‍होंने कहा कि शहीद जवानों के परिजनों को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

loksabha election banner

शैक्षणिक योग्यता में वृद्धि करने की सूरत में उच्च रैंक की नौकरी दी जाएगी

मुख्यमंत्री ने रक्षा सेवाएं कल्याण विभाग से कहा कि वह एक संशोधित नीति तैयार करें, जिसमें शहीद के योग्य पारिवारिक सदस्य को नौकरी के बाद शैक्षणिक योग्यता में वृद्धि करने की सूरत में उच्च रैंक की नौकरी दी जा सके। रक्षा सेवाएं कल्याण विभाग के डायरेक्टर ब्रिगेडियर सतींद्र सिंह (सेवामुक्त) ने बताया कि हाल ही में सेवा निभाते हुए जिन सैनिकों ने अपनी जान कुर्बान की है, उनके एक-एक पारिवारिक मेंबर को जल्द नौकरी दी जाएगी।

उन्‍होंने कहा कि ऐसे नौ केस राज्य सरकार के पास विचाराधीन हैं। इनमें से चार मामलों में अगले वारिस को जल्द ही नौकरी दी जा रही है। बाकी पांच मामलों पर काम चल रहा है। उनको सेना की तरफ से जंग के दौरान शहीद होने का सर्टिफिकेट जारी करने के बाद नौकरी दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलवामा हमले के चार शहीदों को वित्तीय सहायता मुहैया करवा चुका है।  इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह, सलाहकार (निवेश पंजाब) मेजर बीएस कोहली (सेवामुक्त) आदि उपस्थित थे।

इनको किया सम्मानित

मुख्‍यमंत्री ने रणजीत कौर पत्‍नी गनर मनप्रीत सिंह, मधु राधा बेटी सूबेदार फतेह सिंह, हरमीत कौर पत्‍नी     हवलदार सुखराज सिंह, रछपाल कौर पत्‍नी   इंस्पेक्टर जगजीत सिंह, बिक्रमजीत सिंह पुत्र मेजर हरपाल सिंह, पलविंदर कौर पुत्री हवलदार पलविंदर सिंह, गुरप्रीत कौर पत्‍नी लांस नायक संदीप सिंह, रणजीत कौर पत्‍नी    नायक राजिंदर सिंह, राजविंदर कौर पत्‍नी सिपाही मनदीप सिंह, बलजीत कौर पत्‍नी हवलदार सतनाम सिंह, भावना देवी पत्‍नी हवलदार मदन लाल, पलवी सैनी पत्‍नी गनर सुखदयाल को सम्‍मानित किया।

मुख्‍यमंत्री ने जसप्रीत कौर पत्‍नी लांस नायक कुलदीप सिंह, दविंदर सिंह भाई सिपाही सुखविंदर सिंह, सतपिंदर सिंह पुत्र नायक गुरपिंदर सिंह, अमनदीप पत्‍नी कांस्टेबल अजय कुमार, हरमनदीप सिंह पुत्र सूबेदार परमजीत सिंह, सिमरनजीत कौर पत्‍नी लांस नायक रछपाल सिंह, जोबनजीत सिंह पुत्र हवलदार अवतार सिंह, गुरप्रीत कौर पत्‍नी सिपाही गुरसाहिब सिंह, भूपिंदर कौर पत्‍नी गनर सतनाम सिंह, सुखबीर कौर पत्‍नी लांस नायक धरमिंदर सिंह, किंदरजीत कौर पत्‍नी सिपाही हरप्रीत सिंह, राकेश कुमार भाई पैरा ट्रूपर रवि कुमार, दलजीत सिंह पुत्र नायब सूबेदार अवतार सिंह को भी सम्‍मानित किया।

इसके साथ ही कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने जसवीर कौर पत्‍नी नायक बताबर सिंह, अलका रानी पत्‍नी नायक बलकार सिंह, करमजीत कौर पत्‍नी हवलदार सुखविंदर सिंह, प्रभप्रीत कौर पत्‍नी विंग कमांडर मनदीप सिंह ढिल्लों, अमनदीप दास पुत्र नायब सूबेदार कुलदीप दास, महिंदरपाल कौर पत्‍नी सिपाही जगसीर सिंह, मनदीप सिंह पुत्र कांस्टेबल जगतार सिंह, बलविंदर कौर बहन सिपाही सरबजीत सिंह और गुरप्रीत कौर पत्‍नी सिपाही रछपाल सिंह को भी समारोह में सम्‍मानित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.