Move to Jagran APP

चंडीगढ़ में 10 महीने बाद फिर शुरू हुई महिला क्रिकेट अकादमी, खिलाड़ियों ने की प्रेक्टिस

चंडीगढ़ यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने अपनी सेक्टर-26 स्थित एलआइसी क्रिकेट ग्राउंड की महिला क्रिकेट अकादमी को दोबारा शुरू कर दिया है। यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने अनलाक-5 के बाद मात्र छह महिला खिलाड़ियों को क्रिकेट स्टेडियम-16 में प्रेक्टिस करवाना किया था।

By Vikas_KumarEdited By: Published: Sun, 03 Jan 2021 10:25 AM (IST)Updated: Sun, 03 Jan 2021 10:25 AM (IST)
चंडीगढ़ में 10 महीने बाद फिर शुरू हुई महिला क्रिकेट अकादमी, खिलाड़ियों ने की प्रेक्टिस
ट्राईसिटी से तानिया भाटिया, अमनजोत कौर, काश्वी गौतम और हरलीन कौर जैसी इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर्स निकल चुकी हैं।

चंडीगढ़, [विकास शर्मा]। कोरोना महामारी के चलते 10 महीने बंद रहने के बाद यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने अपनी सेक्टर-26 स्थित एलआइसी क्रिकेट ग्राउंड की महिला क्रिकेट अकादमी को दोबारा शुरू कर दिया है। महिला क्रिकेटर्स का प्रेक्टिस में खलल न पड़े, इसके लिए यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने अनलाक-5 के बाद मात्र छह महिला खिलाड़ियों को क्रिकेट स्टेडियम-16 में प्रेक्टिस करवाना किया था।

loksabha election banner

डिपार्टमेंट की दलील थी कि अभी एलआइसी क्रिकेट ग्राउंड में चलने वाली महिला अकादमी को इसलिए नहीं खोला जा सकता है क्योंकि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा है। इसके अलावा एलआइसी क्रिकेट ग्राउंड में प्रेक्टिस करने वाली ज्यादातर क्रिकेटर्स बापूधाम और किशनगढ़ एरिया में रहती हैं। इन दोनों क्षेत्रों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, इसलिए अभी अकादमी खोलना सुरक्षित नहीं है। बावजूद इसके अभी अकादमी को महिला क्रिकेटर्स के लिए ओपन कर दिया है।  

शहर की है इकलौती महिला अकादमी

वैसे तो ट्राईसिटी से तानिया भाटिया, अमनजोत कौर, काश्वी गौतम और हरलीन कौर जैसी इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर्स निकल चुकी हैं, लेकिन फिर भी एलआइसी क्रिकेट अकादमी को छोड़कर शहर में कोई भी महिला क्रिकेट अकादमी नहीं है। यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के इस कोचिंग सेंटर के प्रमुख व क्रिकेट कोच नागेश गुप्ता ने बताया कि क्रिकेट स्टेडियम-16 में कोचिंग करवाना सुरक्षित था। वहां पर रोजाना खिलाड़ियों की थर्मल स्क्रीनिंग होती थी, और केवल छह महिला खिलाड़ियों को कोचिंग दी जाती थी, लेकिन कोरोना कब तक खत्म होगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है, इसलिए इस सेंटर को शुरू करना बहुत ज्यादा जरूरी था। अब हमने कोविड सुरक्षा उपायों को अपनाते हुए इस अकादमी को भी खिलाड़ियों के लिए खोल दिया है। हमारे पास 25 से ज्यादा महिला क्रिकेटर्स कोचिंग ले रही हैं।

बीसीसीआइ से मान्यता मिलने के बाद बढ़ी अहमियत

स्पोर्ट्स डायरेक्टर तेजदीप सिंह सैनी ने बताया कि यूटी क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता मिलने के बाद इस अकादमी की अहमियत बढ़ी। यूटी क्रिकेट एसोसिएशन को अब बीसीसीआइ के अलग -अलग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए तीन टीमों की आवश्यकता होगी। अंडर-19, अंडर-23 और सीनियर टीम चाहिए। ऐसे में महिला खिलाड़ियों को तैयार करने का जिम्मा इसी अकादमी के सिर पर है। कोरोना काल से पहले इस अकादमी में 50 से ज्यादा महिला क्रिकेटर्स कोचिंग लेती थी। अभी भी इस अकादमी में 25 से ज्यादा महिला क्रिकेटर्स रोजाना कोचिंग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। 

अकादमी की दो महिला क्रिकेटर्स ने खेला था आइपीएल

इस अकादमी को दो महिला क्रिकेटर्स ने इसी साल आइपीएल में भी अपनी जगह बनाई थी। आइपीएल टीम का हिस्सा बनी यूटीसीए सीनियर व अंडर-23 महिला टीम की कप्तान अमनजोत कौर व बीसीसीआइ रिकार्ड होल्डर काश्वी गौतम रही। इसके अलावा ट्राईसिटी से तानिया भाटिया और हरलीन कौर ने आइपीएल खेला था।। इस अकादमी में कोचिंग लेने वाले स्टेट महिला खिलाड़ियों की बात करें तो सिमरनजीत कौर, रमिता बेगम, ज्योति कुमारी, आरुषि प्रभाकर, ज्योति कुमारी, मनीषा और ईशाना चड्ढा जैसी नेशनल खिलाड़ी शामिल है। इसके अलावा भी कई युवा खिलाड़ी हैं जो भविष्य में बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी के तौर उभरेंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.