Move to Jagran APP

चंडीगढ़ पुलिस की महिला ASI की लापरवाही, होम क्वारंटाइन होने के बावजूद सम्मान समारोह में हुई शामिल, सस्पेंड

चंडीगढ़ पुलिस विभाग (Chandigarh Police Department) इन दिनों सुर्खियों में है। बीते एक दिन पहले कांस्टेबल द्वारा युवती को अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया था। वहीं एक और मामले ने विभाग की किरकिरी करवा दी है।

By Ankesh ThakurEdited By: Published: Wed, 16 Jun 2021 02:54 PM (IST)Updated: Wed, 16 Jun 2021 02:54 PM (IST)
चंडीगढ़ पुलिस की महिला ASI की लापरवाही, होम क्वारंटाइन होने के बावजूद सम्मान समारोह में हुई शामिल, सस्पेंड
विभाग ने महिला एएसआइ को सस्पेंड कर दिया है।

चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ पुलिस विभाग (Chandigarh Police Department) इन दिनों सुर्खियों में है। बीते एक दिन पहले कांस्टेबल द्वारा युवती को अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया था। वहीं, एक और मामले ने विभाग की किरकिरी करवा दी है। दरअसल मामला एक महिला सब इंस्पेक्टर की लापरवाही से जुड़ा है। अब विभाग ने महिला सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है।

loksabha election banner

एक महिला सब इंस्पेक्टर को कोरोना प्रोटोकाल तोड़ने पर सस्पेंड किया गया है। परिवार में किसी सदस्य के कोरोना संक्रमित होने के बाद महिला एसआइ ने खुद को होम क्वारंटाइन किया था। लेकिन नियमों की अनदेखी कर वह एक सम्मान समारोह में अवार्ड लेने पहुंच गई। महिला एसआइ सरिता राय दो जगह चौकी इंचार्ज भी रह चुकी हैं।

जानकारी के अनुसार सरिता राय के परिवार के किसी एक सदस्य कोरोना हुआ था। सेक्टर-26 पुलिस लाइन स्थित अस्पताल में चेकअप के बाद बिना लक्षण वाले संक्रमण की वजह से मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया। इस दौरान डॉक्टर की सलाह के बाद एसआइ सरिता ने खुद को भी होम क्वारंटाइन किया था। इस दौरान वह कार्यस्थल से छुट्टी पर चल रही थी। लेकिन लापरवाही के चलते वह किसी सम्मान समारोह में पहुंच गई। जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

डीजीपी, एसपी, डीएसपी सहित कई संक्रमित

डीजीपी संजय बेनीवाल, पूर्व एसपी सिटी विनीत कुमार, डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल, डीएसपी राजीव अंबस्ता, इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी संक्रमित हुए थे।

4975 जवानों ने कराया टीकाकरण

इसके बाद तीन फरवरी को सेक्टर 26 स्थित पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों का टीकाकरण शुरू किया गया था। इस दौरान डीजीपी संजय बेनीवाल ने सबसे पहले टीका लगवाया था। इसके बाद से करीब 5975 ने टीकाकरण करवाया था।

कोरोना से हो चुकी है होमगार्ड की मौत

अप्रैल महीने में बाबू धाम चौकी में तैनात होमगार्ड वालंटियर बलविंदर की कोरो ना से पीजीआइ में मौत हुई है। वह  वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुका था। इसी तरह कोरोना से कांस्टेबल बलविंदर कौर की भी मौत हो चुकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.