Move to Jagran APP

Chandigarh Coronavirus Update: चंडीगढ़ में कोरोना मामलों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 449 नए पॉजिटिव केस

Chandigarh Coronavirus Update ट्राईसिटी में कोरोना बेकाबू हाे गया है। अकेले चंडीगढ़ में कोरोना से 89 लोगों की मौत हो चुकी हैं। शनिवार को भी 250 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

By Vipin KumarEdited By: Published: Sun, 13 Sep 2020 07:57 AM (IST)Updated: Sun, 13 Sep 2020 06:10 PM (IST)
Chandigarh Coronavirus Update: चंडीगढ़ में कोरोना मामलों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 449 नए पॉजिटिव केस
Chandigarh Coronavirus Update: चंडीगढ़ में कोरोना मामलों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 449 नए पॉजिटिव केस

चंडीगढ़, जेएनएन। Chandigarh Coronavirus Update: शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार घातक होता जा रहा है। चंडीगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस ने मामलों से पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शहर में संक्रमण के 449 नए मामले सामने आएहैं और एक सेक्टर-47 के 56 साल के शख्स की मौत हो गई। वहीं शहर के 306 संक्रमित मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। शहर में अब तक 7991 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 5170 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं और 2728 मामले एक्टिव हैं। शहर में अब तक कोरोना से 90 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर मोहाली में रविवार को कोरोना के 296 नए मामले दर्ज हुए हैं और छह लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा जिले के 178 लोगों की ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

loksabha election banner

इससे पहले शनिवार को शहर में कोरोना संक्रमण के चलते छह लोगों की मौत हुई। मलोया के रहने वाले 59 साल के बुजुर्ग, सेक्टर-56 के 66 साल के बुजुर्ग, सेक्टर-39 के 54 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई। बहलाना की रहने वाली 48 साल की महिला, मलोया के रहने वाले 43 साल के पुरुष, धनास की 17 साल की लड़की की जान गई। 

मोहाली में शनिवार को 297 नए केस, दो की मौत

मोहाली। जिले में शनिवार को कोविड-19 के 297 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं। लेकिन 257 मरीजों ने कोविड को मात दी है, जबकि दो मरीजों की मौत भी हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि आंकड़ा 6367 पहुंच गया है। जीरकपुर निवासी 67 वर्षीय व 53 वर्षीय महिला की मौत हुई है। जिले में 2115 मामले एक्टिव हैं और 4124 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मरने वालों की संख्या 128 पहुंच गई है।

पंचकूला में कोरोना से एक की मौत, 288 नए मामले

पंचकूला। पंचकूला में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। धर्मपुर कॉलोनी ¨पजौर निवासी 74 वर्षीय वृद्ध ने दम तोड़ दिया। वहीं जिले में शनिवार को 288 मामले पॉजिटिव आए। इनमें 178 पंचकूला के हैं। अब तक जिले में कुल 5305 मामले आए हैं, जिनमें से 3990 पंचकूला के हैं। इनमें से 2665 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1284 मामले एक्टिव रह गए हैं और 51922 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रैपिड एंटीजन नमूने लिए गए हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.