Move to Jagran APP

Chandigarh Coronavirus Update : चंडीगढ़ में 232 और मोहाली में 224 पॉजिटिव केस रिपोर्ट, नौ मरीजों की मौत

Chandigarh Coronavirus Update ट्राईसिटी में रविवार को कुल 671 नए केस आए थे जबकि 14 मरीजों की मौत हो गई थी।

By Vikas_KumarEdited By: Published: Mon, 07 Sep 2020 08:15 AM (IST)Updated: Mon, 07 Sep 2020 06:49 PM (IST)
Chandigarh Coronavirus Update : चंडीगढ़ में 232 और मोहाली में 224 पॉजिटिव केस रिपोर्ट, नौ मरीजों की मौत
Chandigarh Coronavirus Update : चंडीगढ़ में 232 और मोहाली में 224 पॉजिटिव केस रिपोर्ट, नौ मरीजों की मौत

चंडीगढ़, जेएनएन। ट्राईसिटी में कोरोना वायरस मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को चंडीगढ़ में 232 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। तीन मरीजों की मौत भी हुई है। 295 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मरने वालों में धनास की 45 वर्षीय महिला शामिल है। उसे डायबिटीज की भी समस्या थी। दूसरी मौत सेक्टर-43 निवासी 72 वर्षीय महिला और तीसरी सेक्टर-37 निवासी 50 वर्षीय महिला की हुई है।

loksabha election banner

इधर, मोहाली में एक बार फिर दो सौ से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण मामले रिपोर्ट किए गए। छह मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है। राहत की बात है कि 117 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

71 साल के पुरुष की IVY अस्पताल मोहाली में मौत हुई है। 84 साल के पुुरुष ने Grecian Hospital में दम तोड़ा है। मरीज को डायबिटीज और हाइपरटेंशन की भी शिकायत थी। जवाहरपुर की 58 महिला की कमांड हॉस्पिटल में मौत हुई है। उन्हें भी डायबिटीज और हाइपरटेंशन की शिकायत थी। सेक्टर-91 की 33 साल की महिला की मौत Shalby Hospital में हुई है। वहीं, 70 साल की महिला ने सोहाना में दम तोड़ा है। सेक्टर-78 के 57 साल के व्यक्ति की मौत मायो अस्पताल में हुई है। ताजा मामलों के साथ जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5106 तक पहुंच गया है। एक्टिव मामले 2358 हैं। कुल 2635 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि अब तक 113 मरीजों की मौत हो चुकी है। इधर, पंचकूला में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 88 नए पॉजिटिव केस भी रिपोर्ट किए गए।

इससे पहले, ट्राईसिटी में रविवार को फिर कोरोना विस्फोट हुआ। 671 नए केस आए, वहीं, 14 मरीजों की मौत हुई। चंडीगढ़ में 261 मरीज मिले, दो लोगों की मौत हुई। पंचकूला में 195 केस आए, चार लोगों की जान गई। मोहाली में 215 लोग मरे, आठ लोगों की मौत हुई। चंडीगढ़ में कोरोना विस्फोट सबसे पहले बापूधाम में हुआ था। इस पर नियंत्रण करने में भी तीन महीने लग गए। इसके बाद लॉकडाउन हटते ही अनलॉक जैसे ही शुरू हुआ, संक्रमण पूरे शहर में फैलता चला गया। प्रशासन इस उतनी तेजी से नियंत्रण नहीं कर सकता, जितनी तेजी से यह कोने-कोने में पहुंच गया।

इस समय कोई ऐसा एरिया नहीं बचा, जहां संक्रमण न हो। मनीमाजरा, सेक्टर-41, खुड्डा लाहौरा, हल्लोमाजरा जैसे एरिया सबसे संक्रमित हैं। रविवार को मनीमाजरा में सबसे अधिक 18 केस आए। जबकि सेक्टर-22 और 38 में 17-17 केस आए। किशनगढ़ में 12 मामले आए। 10 से अधिक केस भी कई एरिया में आए। रविवार को डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई। इससे पहले शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी की कोरोना से मौत हो गई थी।

मोहाली में 215 नए केस, आठ की मौत

मोहाली : जिले में रविवार को कोविड-19 के 215 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। लेकिन 96 मरीजों ने कोविड को मात दी है, जबकि आठ मरीजों की मौत भी हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 4882 पहुंच गया है। कुराली निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग, मुबारकपुर निवासी 45 वर्षीय महिला, मोहाली निवासी 41 वर्षीय पुरुष, फेज-2 निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग, नयागांव निवासी 65 वर्षीय व 57 वर्षीय पुरुष, खरड़ निवासी 55 वर्षीय महिला, सनी एन्क्लेव निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। 96 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। 2257 मामले एक्टिव हैं और 2518 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मरने वालों की संख्या 107 पहुंच गई है।

पंचकूला में कोरोना से चार लोगों की जान गई, 195 नए केस

पंचकूला : जिले में रविवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई। गांव नानकपुर की 56 वर्षीय प्रौढ़ा, मनसा देवी कांप्लेक्स से 70 वर्षीय वृद्धा, गांव सोटवाला नानकपुर से 52 वर्षीय प्रौढ़ और गांव कुंडी से 14 वर्षीय किशोर ने दम तोड़ दिया। वहीं, 195 नए केस आए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.