Move to Jagran APP

CoronaVirus: केंद्र ने चंडीगढ़ प्रशासन से पूछा- कोरोना से निपटने के लिए क्या तैयारी

चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए क्या प्रशासन ने क्या तैयारियां की हैं इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये यूटी प्रशासन के अधिकारियों से जानकारी ली। वहीं यह भी कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।

By Ankesh KumarEdited By: Published: Thu, 01 Apr 2021 10:47 AM (IST)Updated: Thu, 01 Apr 2021 10:47 AM (IST)
CoronaVirus: केंद्र ने चंडीगढ़ प्रशासन से पूछा- कोरोना से निपटने के लिए क्या तैयारी
केंद्र ने चंडीगढ़ प्रशासन से पूछा- कोरोना से निपटने के लिए क्या तैयारी

चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए क्या प्रशासन ने क्या तैयारियां की हैं इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये यूटी प्रशासन के अधिकारियों से जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियाें ने साफ निर्देश दिए कि संक्रमण से निपटने में किसी तरह की कोताही न बरती जाए। कंटेनमेंट जोन में प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन होना चाहिए। कंटेनमेंट जोन का दायरा तय करते समय यह निर्धारित किया जाए कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क का ध्यान रखा जाए।

loksabha election banner

प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि शहर में 15 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसके अलावा भी कई जरूरी कदम उठाए गए हैं। अब उन एरिया को आब्जर्व किया जा रहा है, जहां भीड़ का आलम अधिक रहता है। यह भी बताया गया कि जरूरत पड़ने पर अगले कुछ दिनों में मार्केट और मंडी को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। इसमें मार्केट को ऑड-ईवन से खाेलने और सेक्टरों की डे मार्केट में पाबंदी बढ़ाना शामिल है। इससे पहले बुधवार को होने वाली कोविड वॉर रूम मीटिंग को वीडियो कांफ्रेंसिंग के कारण स्थगित कर दिया गया।

45 से अधिक कंटेनमेंट जोन बनाए गए

पिछले एक सप्ताह के अंदर चंडीगढ़ में 45 से अधिक कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। हालांकि अब पहले की तरह पूरे एरिया सील नहीं किए जा रहे। केवल घरों का चयन कर उन्हें ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन के दायरे में रखा जा रहा है। स्वास्थ्य और प्रशासन की टीम संक्रमित एरिया की पहचान कर उसे कंटेनमेंट जोन में रखती है।

यह नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए

एरिया            हाउस नंबर

सेक्टर-8         58, 60-61

सेक्टर-9         309-310

सेक्टर-15       07 से 09, 2110 और 2112

सेक्टर-22       3739-3740

सेक्टर-30ए    आरबीआइ कॉलोनी 679 से 684, 655 से 658बी, 733 से 738

सेक्टर-30      123, 123ए, 124, 124ए

सेक्टर-39बी   1089 से 1090/2

सेक्टर-40ए     875/1 से 876/1

सेक्टर-41बी    1332 से 1335बी

सेक्टर-42बी    1068 से 1069

सेक्टर-49बी     पुष्पक सोसायटी 1887 से 1862

सेक्टर-49ए      नवयुग सोसायटी 109 से 114


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.