Move to Jagran APP

अमित शाह व राहुल गांधी के विवाद में कूदे कैप्टन अमरिंदर, बोले- लोकसभा में हो पूरी बहस

पंजाब के सीएक कैप्‍टन अमरिंदर सिंह भी चीन मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री और कांग्रेस अध्‍यक्ष अमित शाह के विवाद में कूद गए हैं। उन्‍होंने कहा इस पर लोकसभा में बहस होनी चाहिए।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Mon, 29 Jun 2020 10:37 PM (IST)Updated: Mon, 29 Jun 2020 10:37 PM (IST)
अमित शाह व राहुल गांधी के विवाद में कूदे कैप्टन अमरिंदर, बोले- लोकसभा में हो पूरी बहस
अमित शाह व राहुल गांधी के विवाद में कूदे कैप्टन अमरिंदर, बोले- लोकसभा में हो पूरी बहस

चंडीगढ़, [इन्द्रप्रीत सिंह]। भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच संघर्ष के मुद्दे पर राजनीति गर्मा गई है। शाह व राहुल के विवाद में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी कूद गए हैं। उनका कहना है कि लोकसभा में बहस होनी चाहिए। हमारी सेना प्रोफेशनल है। वह हर स्थिति से निपटने की क्षमता रखती है। उन्‍होंने कहा कि चीनी कपंनियों से पीएम केयर्सफंड में मिले पैसे को वापस कर देना चाहिए। इनमें कुछ कंपनियों का संबंध चीनी सेना से है।

loksabha election banner

चीनी सैनिकों ने भारतीय जमीन पर लगाया था टेंट, उसे हटाने के लिए ही हुआ था झगड़ा

सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि पीएम केयर्स फंड में चीन की कंपनियों ने फंड ट्रांसफर किया है। इसमें कुछ ऐसी भी कंपनियां है, जिनका संबंध चीन की सेना से है। यह पैसा वापस कर देना चाहिए।  उन्होंने कहा कि चीन यह सारे हथकंडे अक्साई चिन व सियाचिन को जोडऩे के लिए कर रहा है। क्योंकि पाकिस्तान ने उन्हें अपनी जमीन दे दी है। गलवन इसके आड़े आ रहा है। प्रधानमंत्री ने बयान 'न कोई सीमा में घुसा न ही हमारी पोस्ट पर कब्जा हुआ' पर कैप्टन ने कहा, भारतीय व चीनी सैनिकों के बीच झगड़े का मुख्य कारण ही चीनी टेंट था। बात बिल्कुल स्पष्ट है कि टेंट हमारी ही जमीन पर था।

स्मार्टफोन में चीनी कनेक्शन निकला तो रद हो सकता है करार

पंजाब सरकार ने 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन देने का एलान किया गया था। सरकार ने लावा कंपनी से समझौता किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि लावा कंपनी भारत की है, लेकिन इस बात की सूचना मिली है कि कंपनी में चीन की भी हिस्सेदारी है। इसकी पड़ताल की जा रही है। कंपनी के प्रबंधन ने बताया है कि 50,000 फोन उनके गोदाम में पड़े हैं। अगर चीन कनेक्शन निकला तो इस पर बाद में फैसला किया जाएगा। माना जा रहा है कि सरकार करार रद कर सकती है।

मुझे नहीं चाहिए खालिस्तान

श्री अकाल तख्त के जत्थेदार के खालिस्तान पर दिए बयान पर कैप्टन ने कहा, 'मुझे खालिस्तान नहीं चाहिए। कोई खालिस्तान की मांग नहीं कर रहा। देश में दो फीसद सिखों की आबादी है। पूरे देश में सिखों का मान-सम्मान है। इसे बिगाडऩे की कोशिश नहीं होनी चाहिए।' सिख्स फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू की रेफरेंडम की मुहिम पर कैप्टन ने कहा कि रेफरंडम 2020 की हवा निकल चुकी है। पन्नू आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त है। अमेरिका के सिख भी उसे पसंद नहीं करते।

खोला जाए करतारपुर कॉरिडोर

पाक सरकार की ओर से करतारपुर कॉरिडोर खोलने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं इसके हक में हूं कि कॉरिडोर खुलना चाहिए। शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखा जाए। भारत सरकार को भी तैयारी करनी होगी।

अधिकारियों की नियुक्ति में डोभाल की भूमिका नहीं

डीजीपी दिनकर गुप्ता व उसके बाद चीफ सेक्रेटरी विनी महाजन की नियुक्ति में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की भूमिका पर कैप्टन ने कहा कि पंजाब में कौन सा अधिकारी लगाना है, इसका फैसला राज्य सरकार करती है। इसमें किसी की भूमिका नहीं है। विनी महाजन की नियुक्ति से हमें बार-बार चीफ सेक्रेटरी बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह 2022 तक रहेंगी।

बादल आरोपित नहीं, जांच चल रही है

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहिबलकलां व बरगाड़ी कांड में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल व पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल को अभी नामजद नहीं किया गया है। एसआइटी की जांच अभी चल रही है। अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि कौन दोषी है और कौन नहीं।

यह भी पढ़ें: हाैसले व संघर्ष से तिरस्‍कार को सम्‍मान में बदला, पढ़ें समाज को आईना दिखाने वाली अनोखी कहानी

यह भी पढ़ें: Delhi NCR Earthquake: बार-बार भूकंप आने का कारण पता चला, भू-वैज्ञानिकों का बड़ा खुलासा

ह भी पढ़ें: हरियाणा में बस यात्रा महंगी हुई, अब टोल टैक्स का बढ़ा खर्च भी यात्रियों के किराये में

यह भी पढ़ें: MLAs के फोन नहीं उठाने वाले अफसर अब सजा के दायरे में, विधायक रखेंगे कॉल का रिकार्ड

 पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.