Move to Jagran APP

गली-मोहल्ले की लड़ाई ने ली इंदरजीत की जान, दाे अाराेपित गिरफ्तार Chandigarh News

खरड़ स्थित दर्पण सिटी सोसायटी में वीरवार दोपहर इंदरजीत सिंह उर्फ टिंडा की ताबड़तोड़ 17 गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो अाराेपिताें को गिरफ्तार किया है।

By Edited By: Published: Sat, 09 Nov 2019 11:06 PM (IST)Updated: Sun, 10 Nov 2019 03:58 PM (IST)
गली-मोहल्ले की लड़ाई ने ली इंदरजीत की जान, दाे अाराेपित गिरफ्तार Chandigarh News
गली-मोहल्ले की लड़ाई ने ली इंदरजीत की जान, दाे अाराेपित गिरफ्तार Chandigarh News

मोहाली, जेएनएन। खरड़ स्थित दर्पण सिटी सोसायटी में वीरवार दोपहर फिराेजपुर के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो अाराेपिताें को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान रोहित सेठी निवासी फिरोजपुर व अजय कुमार उर्फ कापा निवासी गुरु हरसहाय, जिला फिरोजपुर के तौर पर हुई है। ये दोनों मोटरसाइकिल पर इंदरजीत को घर से साथ लेकर निकले थे।

loksabha election banner

इंदरजीत की हत्या आशीष चोपड़ा, हैप्पी भुल्लर, हैप्पी मल्ल, अमरजीत सिंह व मनी ने मिलकर की थी। सभी आरोपित अभी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही है।

कभी दोस्त थे इंदरजीत और आशीष

इंदरजीत सिंह व हत्या का मास्टरमाइंड आशीष चोपड़ा दोनों में दाेस्ती थी।हालांकि सभी एक-दूसरे को पहले अच्छी तरह जानते थे परंतु इंदरजीत सिंह कई मामलों में अलग राय रखता था। जिसे आशीष व उसके साथी पसंद नहीं करते थे। जिस कारण उनमें कई बार बहस भी हुई। इसके बाद इंदरजीत ने उनसे नाता तोड़ लिया और अपना खुद का ग्रुप बना लिया। कई बार गली-मोहल्ले की छोटी-छोटी तकरारबाजी में इंदरजीत व आशीष चोपड़ा आमने-सामने हुए और यही लड़ाई  इंदरजीत की मौत का कारण बनी।

सभी आरोपित फिरोजपुर में 307 मामले में नामजद

पुलिस के अनुसार इंदरजीत सिंह व आशीष चोपड़ा दोनों के बीच एक बार गंभीर लड़ाई हुई थी, जिसमें दोनों तरफ से हथियार चले। फिरोजपुर में सभी के खिलाफ आइपीसी की धारा-307 का मामला दर्ज हो गया था। इस मामले में आशीष चोपड़ा को इंदरजीत सिंह खटकने लगा और उसने हत्या का प्लान बनाया। आशीष अपने साथियों के साथ मिलकर कई बार इंदरजीत की हत्या करने की कोशिश भी कर चुका था परंतु वह कामयाब न हो सका। जिसके बाद उन्होंने रोहित सेठी व अजय के जरिये इंदरजीत को दोबारा से अपने गैंग में शामिल करवाया ताकि साजिश के तहत उसकी आसानी से हत्या की जा सके।

इंदरजीत सिंह दो दिन पहले दर्पण सिटी में अपने दोस्त रोहित के घर पर चंडीगढ़ घूमने के लिए आया था। हमलावरों ने उसे उस समय मारा जब वह अपने दोस्त अजय व रोहित के साथ सन्नी एन्क्लेव जा रहा था। वारदात को अंजाम देकर चार युवक सफेद रंग स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में फरार हो गए थे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.