Move to Jagran APP

चंडीगढ़ के काॅलेजों में दाखिले की दौड़, कई संस्थानों में 100 से 200 सीटों की कटौती

चंडीगढ़ के सभी काॅलेजों में दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह आॅनलाइन होगी। विभिन्न ग्रेजुएट संकायों में 16 हजार से अधिक सीटों पर दाखिला दिया जाएगा।

By Vikas_KumarEdited By: Published: Tue, 28 Jul 2020 11:49 AM (IST)Updated: Tue, 28 Jul 2020 11:49 AM (IST)
चंडीगढ़ के काॅलेजों में दाखिले की दौड़, कई संस्थानों में 100 से 200 सीटों की कटौती
चंडीगढ़ के काॅलेजों में दाखिले की दौड़, कई संस्थानों में 100 से 200 सीटों की कटौती

चंडीगढ़, [डाॅ. सुमित सिंह श्योराण]। नार्थ रीजन में चंडीगढ़ एजुकेशन हब के तौर पर जाना जाता है। हरियाणा,पंजाब, हिमाचल, दिल्ली से लेकर देश-विदेश से स्टूडेंट्स दाखिले के लिए चंडीगढ़ के काॅलेजों को प्राथमिकता देते हैं। कोविड-19 के बीच शहर के 12 डिग्री काॅलेजों में दाखिले की दौड़ 27 जुलाई से शुरु हो गई है। पहली बार चंडीगढ़ के सभी काॅलेजों में दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह आॅनलाइन चल रही है। स्टूडेंट्स घर बैठे ही मेरिट आधार पर पसंद के काॅलेज में दाखिला पा सकेंगे।

loksabha election banner

ग्रेजुएशन स्तर पर 2020-21 सत्र में विभिन्न ग्रेजुएट संकायों में 16 हजार से अधिक सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। काॅलेजों में 2195 सीटें एड आॅन कोर्स की भी हैं। 12वीं बोर्ड में शानदार रिजल्ट के कारण बीकाॅम में दाखिला पाना आसान नहीं होगा। उधर बीए स्तर पर भी काॅलेजों ने 100 से 200 सीटें कम कर दी हैं। चंडीगढ़ हायर एजुकेशन विभाग बीए को छोड़ सभी अन्य कोर्स में अपने स्तर पर सेंट्रलाइज्ड एडिमशन करेगा। दैनिक जागरण ने दाखिला पाने के इच्छुक स्टूडेंट्स की मदद के लिए कुछ महत्वपूर्ण आंकड़ें जुटाए हैं, जिससे उन्हें घर बैठे ही पूरी जानकारी मिल सके। पेश है खास रिपोर्टः-

काॅलेजों में किस संकाय की कितनी सीटों पर होगा दाखिला-

बीए फर्स्ट ईयर-7790

बीकाॅम-2310

बीबीए-560

बीसीए 880

बीएससी नाॅन मेडिकल-1205

बीएससी मेडिकल-750

शहर के सरकारी और प्राइवेट काॅलेजों का प्रस्तावित फीस स्ट्रक्चर। 

स्ट्रीम(संकाय)     सरकारी काॅलेज की फीस    प्राइवेट काॅलेज की फीस 

बीए फर्स्ट ईयर-           9890                          17040

बीकाॅम-                      11670                          23930

बीबीए-                       19076                          31820

बीसीए-                       21766                         37200

बीएससी(नाॅन मेेडिकल)- 12450                         19910

बीएससी मेडिकल -       13230                          20630

(2020-21 सत्र के पहले सेमेस्टर का प्रस्तावित फीस स्ट्रक्चर है। सुविधाओं और प्रैक्टिकल के हिसाब से फीस में बदलाव संभव है)

डायरेक्टर हायर एजुकेशन की ओर से ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले का सेंट्रलाइज्ड शेड्यूल-

27 जुलाई -आॅनलाइन आवेदन शुरू।

03 अगस्त- आवेदन की अंतिम तिथि।

05 अगस्त- आवेदन करने वाले सभी स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी होगी। ( शाम 4.00 बजे )

07 अगस्त- किसी तरह की त्रुटि को लेकर शिकायत कर सकेंगे। (1.00 बजे तक) 

08 अगस्त- दाखिले के लिए योग्य स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी होगी ( 4.00 बजे)

13 अगस्त- स्टूडेंट्स को काॅलेज अलाॅटमेंट की लिस्ट जारी होगी ( 5.00 बजे)

चंडीगढ़ के इन काॅलेजों में विभिन्न ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए कर सकते हैं आवेदन-

1. पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज(कोएड) सेक्टर-11

2.पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स सेक्टर-11

3. पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट काॅलेज सेक्टर-46

4. पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स सेक्टर-42

5. गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन सेक्टर-50

6. डीएवी कॉलेज सेक्टर-10

7. एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स सेक्टर- 36

8. देव समाज कॉलेज फाॅर गर्ल्स सेक्टर-45

9. एसडी कॉलेज सेक्टर-32

10. श्री गुरू गोबिंद सिंह कॉलेज फॉर वूमेन सेक्टर-26

11. श्री गुरू गोबिंद सिंह कॉलेज(कोएड) सेक्टर-26

12-गवर्नमेंट होम साइंस काॅलेज सेक्टर-10

सरकारी और प्राइवेट काॅलेजों में बीए फर्स्ट ईयर का दाखिला शेड्यूल

27 जुलाई- आॅनलाइन आवेदन शुरू।

03 अगस्त- आवेदन की अंतिम तिथि

04 अगस्त- आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी।

06 अगस्त- प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी।

09 अगस्त- फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी।

10 अगस्त- 70 फीसद से अधिक स्टूडेंट्स का दाखिला

13 अगस्त- 60 फीसद से अधिक अंक वाले स्टूडेंट्स का दाखिला

17 अगस्त- 50 फीसद से अधिक अंक वाले स्टूडेंट्स का दाखिला

21 अगस्त- सभी रिजर्व कैटेगरी सीटों पर दाखिला

स्टूडेंट्स के लिए कुछ उपयोगी जानकारी

प्राइवेट और सरकारी काॅलेजों में दाखिले से जुड़ी अन्य जानकारी

यूटी शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.dhe.chd.gov.in पर पूरी जानकारी दी गई है।

सभी काॅलेजों में दाखिले से जुड़ा पूरी ब्योरा यहां से मिल सकेगा।

बीए प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए संबंधित काॅलेज की वेबसाइट पर अलग आवेदन करना होगा।

सेंट्रलाइज्ड कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 70 रूपये तय की गई है। 

सभी काॅलेजों में फीस सिर्फ आॅनलाइन ही स्वीकार होगी। जिसकी एसएमएस से स्टूडेंट्स को जानकारी मिलेगी।

दाखिले संंबधी जानकारी के लिए सभी काॅलेज द्वारा दो विशेष हेल्पलाइन शुरु की गई हैं।

काॅलेजों में 5 हजार हाॅस्टल सीटें

शहर के लगभग सभी काॅलेजों में हाॅस्टल सुविधा है। हर साल 5 हजार से अधिक स्टूडेंट्स को हाॅस्टल अलाॅटमेंट होती है। डीएवी काॅलेज-10,एमसीएम काॅलेज-36 और एसडी काॅलेज-32 में सबसे अधिक हाॅस्टल सीटें हैं। कोविड-19 के कारण इस बार हाॅस्टल सीटों में कटौती की गई है। जिससे फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स को हाॅस्टल मिलना मुश्किल होगा। स्टूडेंट्स को आॅनलाइन आवेदन करते समय ही हाॅस्टल के लिए आॅप्शन भरना होगा।  

 

डाॅ.बीनू डोगरा।

इस साल सभी काॅलेजों में दाखिला प्रक्रिया को बहुत ही आसान और स्टूडेंट फ्रेंडली बनाने की कोशिश की गई है। ज्वाइंट प्राॅस्पेक्ट्स में शहर के प्रत्येक काॅलेज से संबंधित जानकारी मिलेगी। स्टूडेंट् द्वारा आवेदन से लेकर एडमिशन तक का पूरा प्रोसेसे पूरी तरह आॅनलाइन किया गया है। डायरेक्टर हायर एजुकेशन की देखरेख में पूरी टीम ने एडमिशन शेड्यूल पर काफी मेहनत की है। उम्मीद है स्टूडेंट्स को एडमिशन प्रक्रिया में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

डाॅ.बीनू डोगरा, चीफ कोआर्डिनेटर ज्वाइंट प्राॅस्पेक्ट्स (काॅलेज) प्रिंसिपल जीसीजी-42 चंडीगढ़।

रुबिंदरजीत सिंह बराड़।

काॅलेजों में दाखिले की प्रक्रिया स्टूडेंट्स घर बैठे ही पूरी कर सकेंगे। एडमिशन शेड्यूल तैयार करते हुए स्टूडेंट्स की हर सुविधा का ख्याल रखा गया है। पहली बार दाखिला पूरी तरह आॅनलाइन होगा। कोविड-19 के कारण अगस्त से कक्षाएं भी आॅनलाइन शुरु कर दी जाएंगी।

रुबिंदरजीत सिंह बराड़, डायरेक्टर हायर एजुकेशन, चंडीगढ़।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.