Move to Jagran APP

एनएचएम और एनएएस स्टाफ का प्रशासन ने बढ़ाया वेतन

स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग की अध्यक्षता में नेशनल हेल्थ मिशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी की हुई बैठक में एनएचएम और एनएएस स्टाफ की सैलेरी रिवाइज की गई। एक जनवरी 2022 से यह रिवाइज की गई सैलेरी लागू की जाएगी।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 09:10 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 09:10 PM (IST)
एनएचएम और एनएएस स्टाफ का प्रशासन ने बढ़ाया वेतन
एनएचएम और एनएएस स्टाफ का प्रशासन ने बढ़ाया वेतन

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ :

loksabha election banner

स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग की अध्यक्षता में नेशनल हेल्थ मिशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी की हुई बैठक में एनएचएम और एनएएस स्टाफ की सैलेरी रिवाइज की गई। एक जनवरी 2022 से यह रिवाइज की गई सैलेरी लागू की जाएगी। नेशनल हेल्थ मिशन और नेशनल एम्बुलेंस सर्विस स्टाफ को रिवाइज रेट के अनुसार बकाया वेतन भी दिया जाएगा। डीसी रेट के अनुसार जिन एनएचएम कर्मचारियों को कम वेतन मिल रहा था, उनकी सैलेरी में 10 फीसद की बढ़ोत्तरी की गई । ताकि उनकी सैलेरी डीसी रेट का 90 फीसद से ज्यादा न हो। वहीं, एनएचएम कर्मचारियों का वेतन बढ़ने के बाद भी डीसी रेट के 70 फीसद से अगर कम रहता है तो उसे 70 फीसद तक किया जाएगा।

एनएएस 108 के कुल 52 लोगों का स्टाफ शामिल है। इसमें एक फ्लीट मैनेजर, एक फार्मासिस्ट, 24 ड्राइवर और 8 डीईओ शामिल हैं। स्वास्थ्य सचिव ने यह फैसला किया है कि एनएचएम कर्मचारियों को भारत सरकार की ओर से मंजूर किए गए सालाना इंक्रीमेंट को समय पर लागू किया जाए।इसके अलावा अगर डीसी रेट में कोई संशोधन होता है, तो नए डीसी रेट के मुताबिक उन्हें सैलेरी दी जाए। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि देखा जाए तो एनएचएम और एनएएस के अंतर्गत स्टाफ की कुल 81 फीसद सैलेरी रिवाइज कर बढ़ाई गई है। 19 फीसद स्टाफ ऐसे है, जिसका वेतन मौजूदा डीसी रेट से कई अधिक है या फिर डीसी रेट के 90 फीसद से अधिक है, उन्हें इसका लाभ नहीं दिया जाएगा। पद का नाम मौजूदा वेतन संशोधित वेतन

स्टाफ नर्स 13,390 21,132

एलएचवी 13,770 16,829

एएनएम 11,400 15,247

लैब टेक्निशियन 11,950 16,376

फार्मासिस्ट 18,170 19,987

स्टोर असिस्टेंट 13,470 14,817

बीसीसी-कोआर्डिनेटर 19,450 21,054

फिजियोथैरेपिस्ट 21,740 23,801

डिस्पेंसर यूनानी 13,950 16,375

फार्मासिस्ट-होमियोथैरेपी 16,840 18,524

योगा इंस्ट्रक्टर 17,640 19,404

डेंटल टेक्निशियन 16,780 18,458

काउंसलर 13,040 21,132

आई डोनेशन काउंसलर 23,960 26,356

रीफ्रैक्शनिस्ट-एनपीसीबी 18,370 20,207

रीफ्रैक्शनिस्ट-आरबीएसके 17,840 19,624

एनएमएस 23,100 25,410

कंसल्टेंट-एफ 27,820 28,463

एसटीएस 13,110 21,132

एसटीएलएस 23,190 25,509

टीबीएचवी 12,550 16,375

एकाउंट्स मैनेजर 27,750 28,463

एकाउंटेंट 17,680 21,132

सीनियर एकाउंटेंट 25,650 27,170

स्टैटटिस्टिकल असिस्टेंट 15,340 16,874

आफिस असिस्टेंट 14,670 16,375

सीनियर आफिस असिस्टेंट 20,450 22,495

सेक्रेटरियल असिस्टेंट 17,180 18,898

कंप्यूटर असिस्टेंट 18,460 20,306

डाटा प्रोसेसिग असिस्टेंट 17,760 19,536

क्लास फोर 13,470 14,448

डाटा एंट्री ऑपरेटर 11,907 16,375

लैब अटेंडेंट 13,830 14,448

ड्राइवर एनएचएम 16,180 17,798

ड्राइवर-एनएएस 108 11,800 14,718

डीईओ एनएएस 108 10,500 16,375

फार्मासिस्ट एनएएस 108 14,040 16,375


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.