Move to Jagran APP

विरोध टालने को एक तरफ कार्रवाई, दूसरी तरफ साइट अलॉटमेंट लेटर

सभी वेंडर्स को अपनी अलॉटिड साइट पर शिफ्ट करने के नोटिस दिए थे।

By JagranEdited By: Published: Fri, 06 Dec 2019 09:20 PM (IST)Updated: Fri, 06 Dec 2019 09:20 PM (IST)
विरोध टालने को एक तरफ कार्रवाई, दूसरी तरफ साइट अलॉटमेंट लेटर
विरोध टालने को एक तरफ कार्रवाई, दूसरी तरफ साइट अलॉटमेंट लेटर

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : नगर निगम की एनफोर्समेंट विग ने पांच नवंबर से सभी वेंडर्स को अपनी अलॉटिड साइट पर शिफ्ट करने के नोटिस दिए थे। नोटिस में एक महीने का समय दिया था। यह समय पांच दिसंबर को खत्म हो गया। जिसके बाद छह दिसंबर को वेंडर्स को दूसरी जगह शिफ्ट करने की कार्रवाई की गई। वेंडर्स को हटाने में विरोध प्रदर्शन न झेलना पड़े, इसलिए दूसरी साइड शुक्रवार को ही वेंडर्स को वेंडिग जोन में साइट अलॉट भी की गई। इसके लिए सभी वेंडिग जोन साइट पर एमसी ने कैंप लगाकर वेंडर्स को अलॉटमेंट लेटर्स दिए। शहर के सेक्टरों और अन्य जगहों पर बनाई गई 44 वेंडिग साइट्स पर 981 वेंडर्स को साइट का कब्जा दिया गया। सेक्टर-15 की वेंडिग साइट पर 936 वेंडर्स के लिए जगह बनाई गई। इस साइट पर सेक्टर-17 के साथ कई अन्य सेक्टरों के वेंडर्स शिफ्ट किए गए। सेक्टर-22 के वेंडिग जोन में 89 और सेक्टर-19 में 31 को ही बैठने दिया गया। बाकी सभी को उठाकर बाहर भेज दिया गया। वेंडिग जोन में कई साइट ऐसी हैं जिनमें पेड़, खंभे, फिक्स डस्टबिन और बिजली बॉक्स बीच में आ रहे हैं। इन सभी साइट को नॉन फिजिबल किया गया है। अब इन वेंडर्स को नई साइट अलॉट होंगी। सेक्टर-22 सहित सभी वेंडिग जोन में ऐसी साइट हैं। ड्रोन, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी

loksabha election banner

वेंडर्स को हटाते समय पूरी कार्रवाई के सुबूत जुटाने के लिए कई मीडियम से नजर रखी गई। वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी और ड्रोन के कड़े पहरे में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सभी प्रमुख वेंडर्स साइट पर ड्रोन और इनकी व्यवस्था की गई थी। एमसी ने नौ टीमें इसके लिए बनाई थी। जिनमें सभी टीमों को गाड़ी दी गई थी। 40 साल पुरानी चिक मार्केट भी हटाई

सेक्टर-22 में शहर की 40 साल पुरानी चिक मार्केट को भी हटा दिया गया। मार्केट के दुकानदारों ने जब खुद सामान नहीं हटाया तो एमसी ने जेसीबी की मदद से पूरी मार्केट को हटा दिया। यहां से सामान भी बड़े स्तर पर जब्त किया गया। चंडीगढ़ में ऐसी चिक मार्केट और कहीं नहीं है। मार्केट के दुकानदारों को लग रहा था कि सिर्फ वेंडर्स को हटाया जाएगा, वह सेफ हैं। लेकिन एमसी की टीम ने इन्हें भी हटा दिया। इन जगहों पर सबसे ज्यादा वेंडर्स ने लिया कब्जा

सेक्टर साइट संख्या कब्जा लिया

39 84 38

41 112 68

धनास कॉलोनी 676 96

आइटी पार्क 566 63

15 936 165

22 89 85

38 85 36 इन सेक्टरों में सबसे कम वेंडर्स पहुंचे

सेक्टर साइट संख्या कब्जा लिया

50 68 04

53 524 02

31 19 02

10 30 02

08 08 01


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.