Move to Jagran APP

अगस्त के 23 दिन में हुई 50 फीसद बारिश, शनिवार रातभर बारिश से शहर जलमग्न

अभी तक हुई बारिश की करीब 50 फीसद अगस्त के 23 दिनों में हुई है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Aug 2020 10:02 PM (IST)Updated: Mon, 24 Aug 2020 06:16 AM (IST)
अगस्त के 23 दिन में हुई 50 फीसद बारिश, शनिवार रातभर बारिश से शहर जलमग्न
अगस्त के 23 दिन में हुई 50 फीसद बारिश, शनिवार रातभर बारिश से शहर जलमग्न

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : शहर में मानसून की शुरुआत भले ही सही न रही हो, लेकिन अभी तक हुई बारिश की करीब 50 फीसद अगस्त के 23 दिनों में हुई है। शहर में अभी तक कुल 892.1 एमएम बारिश हो चुकी है, तो वहीं अगस्त के सिर्फ 23 दिनों में ही 419.2 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्रपाल शर्मा ने बताया कि 805 एमएम तक मानसून सामान्य माना जाता है। इससे कम बारिश होने पर मानूसन कमजोर और ज्यादा होने पर अच्छा मानसून माना जाता है। शहर में इस समय जो बारिश हो रही है, वह सामान्य मानसून से अच्छी है। शनिवार देर रात हुई शुरू हुई झमाझम बारिश रविवार सुबह तक होती रही। इससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली। सुरेंद्रपाल ने बताया कि अभी मानसून एक्टिव है। अभी मंगलवार और बुधवार को शहर में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। रविवार सुबह शहर में मौसम साफ रहा और तेज धूप निकलने के साथ आसमान में बादल भी छाए रहे। सुबह साढ़े आठ बजे तक शहर में कुल 80.1 एमएम बारिश दर्ज की गई। शहर का मौसम दिनभर सुहावना रहा। लोग इस मौसम का आनंद भी लेते हुए दिखाई दिए। लेकिन शाम करीब चार बजे फिर से कई इलाकों में बादल छाए और बारिश हुई। चंडीगढ़ एयरपोर्ट एरिया, नयागांव में इस दौरान 20 मिनट तक झमाझम बारिश हुई। शहर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य ही रहा। न्यूनतम 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। शहर के कई इलाकों में जलभराव

loksabha election banner

बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली। खुड्डा लाहौरा, सेक्टर-25 स्थित कच्ची कॉलोनी के अलावा शहर के कई पार्को में भी जलभराव हुआ। पिछले वर्षो का रिकॉर्ड

वर्ष कुल बारिश कम, ज्यादा

2010 1165.5 एमएम 38 फीसद ज्यादा

2011 772.9 एमएम 8 फीसद कम

2012 801.5 एमएम 5 फीसद कम

2013 792.8 एमएम 6 फीसद कम

2014 599.2 एमएम 29 फीसद कम

2015 548.3 एमएम 35.5 फीसद कम

2016 456.9 एमएम 45.8 फीसद कम

2017 752.8 एमएम 10 फीसद कम

2018 895.2 एमएम 18 फीसद ज्यादा

2019 694.4 एमएम 18 फीसद कम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.