Move to Jagran APP

32 सीनियर मेडिकल ऑफिसर का तबादला, पदोन्‍नति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्रदेश भर में सीनियर मेडिकल अफसरों को पदोन्नत कर स्थानांतरण किए हैं। इससे कई सिविल अस्‍पताल प्रभावित हुए हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sat, 05 Dec 2015 10:27 PM (IST)Updated: Sat, 05 Dec 2015 10:42 PM (IST)
32 सीनियर मेडिकल ऑफिसर का तबादला, पदोन्‍नति

जागरण संवाददाता, अमृतसर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्रदेश भर में सीनियर मेडिकल अफसरों को पदोन्नत कर स्थानांतरण किए हैं। इससे कई सिविल अस्पताल प्रभावित हुए हैं।

loksabha election banner

विभाग द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार डॉ. रामशरण भाटिया को पदोन्नत कर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) लहरागागा संगरूर, डॉ. दविंदर जीत कौर को सीएचसी भदौड़ बरनाला, डॉ. कुमारी सुमन को सहायक सिविल सर्जन फिरोजपुर, डॉ. सुखमिंदर सिंह को पीएचसी ममदोट फिरोजपुर, डॉ. विजय कुमार को सीएचसी धारीवाल भेजा गया है।

इसके अलावा डॉ. दलजीत कौर लांबा को सिविल अस्पताल गुरदासपुर, डॉ. रश्मि चोपड़ा को सीएचसी गोनिआणा बठिंडा, डॉ. हितिंदर कौर को जिला परिवार भलाई अफसर बरनाला, डॉ. प्रिंस सोढी को सिविल अस्पताल मानसा, डॉ. नवजिंदर सोढी को सीएचसी भवानीगढ़ संगरूर, डॉ. गुरमीत सिंह को एसडीएच गिद्दड़बाहा, डॉ. जसविंदर कौर को डीएससी गुरदासपुर, डा. सतिंदर पाल कौर को सीएचसी महिराज बठिंडा, डॉ. हरप्रीत कौर बैंस को सीएचसी शाम चुरासी होशियारपुर भेजा गया है।

डॉ. दामिनी शर्मा को पीएचसी जंडवाला फाजिल्का, डॉ. हरप्रताप सिंह को सिविल अस्पताल जलालाबाद फाजिल्का, डॉ. खिमा सेठी को सीएचसी श्री गुरु हरराय साहिब फिरोजपुर, डॉ. सुनीता भल्ला को पीएचसी भुल्लर गुरदासपुर, डॉ. अंजू बाला को सीएचसी झुनीर मानसा, डॉ. नवतेज पाल सिंह को सीएचसी भिखी मानसा, डॉ. राज करनी को सीएचसी दोदा मुक्तसर, डॉ. सुखदेव राज को एसडीएच बादल मुक्तसर में नियुक्त किया गया है।

डॉ. भूपिंदर जोत कौर को सीएचसी चक्क शेरेवाला मुक्तसर, डॉ. राजेश कुमार को एसडीएच दसूहा होशियारपुर, डॉ. मङ्क्षहदर सिंह को सहायक सिविल सर्जन लुधियाना, डॉ. कुलदीप सिंह को डीआईओ संगरूर, डॉ. सुखजीत सिंह को सीएचसी भगतां बठिंडा, डॉ. हरीश मल्होत्रा को ईएसआई अस्पताल मंडी गोबिंदगढ़, डॉ. राजिंदर सिंगला, सहायक सिविल सर्जन पटियाला में तैनात किया गया है।

डॉ रतन पाल को पीएचसी दोरांगला गुरदासपुर, डॉ. सुङ्क्षरदर कुमार को आई मोबाइल यूनिट फरीदकोट व डॉ. राजेश कुमार खुंगर को डीएचओ मुक्तसर स्थानांतरित किया गया है। यह आदेश की विभाग की प्रमुख सचिव विन्नी महाजन द्वारा जारी किए गए हैं। बदले गए सभी अधिकारियों को तत्काल निर्धारित स्थानों पर ड्यूटी करने को कहा गया है।

तबादला हुआ, पर डॉक्टर नहीं गए

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पिछली सूची में अमृतसर के कुछ डॉक्टरों को पदोन्नत किया गया था, परंतु अभी तक इन्हें रिलीव नहीं किया जा रहा। विभागीय सूत्रों की मानें तो पिछली बार पदोन्नत हुए डॉक्टर मनचाहा स्टेशन न मिलने के कारण ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। अमृतसर के सिविल अस्पताल में तीन ऐसे डॉक्टर हैं जिनकी पदोन्नति पहले ही की जा चुकी है, पर वे मनचाहा स्टेशन न मिलने के कारण यहां से रिलीव नहीं हो रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.