Move to Jagran APP

पंजाब में 14 आइपीएस सहित 32 अधिकारियों के तबादले, चार आइएएस व 10 पीसीएस भी शामिल

पंजाब सरकार ने 14 आइपीएस अफसरों सहित 32 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें चार आइएएस और 10 पीसीएस अधिकारी भी शामिल हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 04 Jun 2020 08:03 AM (IST)Updated: Thu, 04 Jun 2020 08:03 AM (IST)
पंजाब में 14 आइपीएस सहित 32 अधिकारियों के तबादले, चार आइएएस व 10 पीसीएस भी शामिल
पंजाब में 14 आइपीएस सहित 32 अधिकारियों के तबादले, चार आइएएस व 10 पीसीएस भी शामिल

चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब सरकार ने बड़े स्तर पर अधिकारियों से तबादले कर दिए हैैं। इनमें 14 आइपीएस, चार पीपीएस, चार आइएएस व 10 पीसीएस अधिकारी शामिल हैैं। आइपीएस अधिकारियों में गुरप्रीत कौर देओ को एडीजीपी वुमन एंड चाइल्ड अफेयर्स के अलावा एडीजीपी आइवीसी का चार्ज भी दिया गया है। इसी तरह जितेंद्र कुमार जैन एडीजीपी पॉलिसी एवं रूल्स और एसओजी ट्रेनिंग पटियाला होंगे।

loksabha election banner

एडीशनल चीफ सेक्रेटरी होम सतीश चंद्रा की ओर से जारी आदेश के अनुसार बी. चंद्रशेखर एडीजीपी क्राइम, एमएफ फारूकी आइजीपी आइजी पीएपी के साथ-साथ आइजीपी डिजास्टर मैनेजमेंट का काम भी देखेंगे। नौनिहाल सिंह अब आइजी लुधियाना रेंज होंगे, जबकि जसकरण सिंह को आइजीपी बठिंडा रेंज लगाया गया है।

एके मित्तल आइजीपी हेड क्वार्टर, डॉक्टर कौस्तुभ शर्मा आइजी फरीदकोट, गुरशरण सिंह संधू आइजीपी प्रोविजनिंग, प्रदीप कुमार यादव आइजी टेक्निकल सर्विसेस, सुरेंद्र कुमार कालिया आइजीपी पीएपी-2 जालंधर, रणबीर सिंह खटड़ा डीआइजी जालंधर रेंज, राजिंदर सिंह एसएसपी गुरदासपुर, स्वर्णदीप सिंह एसएसपी फरीदकोट, मनजीत सिंह 80वीं बटालियन पीएपी जालंधर, सुखमिंदर सिंह मान नौवीं कमांडो बटालियन, पाटिल केतन बलीराम एआइजी काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर होंगे। उनके पास एसएसओसी अमृतसर के एआईजी का चार्ज अतिरिक्त तौर पर होगा।

दो आइएएस के पास अतिरिक्त चार्ज

आइएएस अधिकारी तनु कश्यप को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ अतिरिक्त मुख्य प्रशासक अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी एसएएस नगर और हरप्रीत सिंह को वर्तमान चार्ज के साथ एडीशनल डायरेक्टर पंजाब स्किल डेवलपमेंट मिशन का चार्ज दिया गया है। वहीं, अजय अरोड़ा हाउसिंग एंड अर्बन डिपार्टमेंट के एडीशनल चीफ एडमिस्ट्रेशन (पटियाला) के तौर पर सेवाएं देंगे। सागर सेतिया को एसडीएम बुढलाडा लगाया गया है।

इसके अलावा 10 पीसीएस अधिकारियों में अमरजीत सिंह को एडीसी लुधियाना, राजीव कुमार वर्मा को एडीसी फगवाड़ा सहित कमिश्नर नगर निगम फगवाड़ा व विशेष जमीन अधिग्रहण कलेक्टर विभाग रेवेन्यू जालंधर (अतिरिक्त चार्ज), जसलीन कौर सचिव पंजाब पब्लिक सर्विस कमिशन पटियाला, नरेंद्र सिंह धालीवाल को एसडीएम जगराओं, मनकंवल सिंह चाहल को एसडीएम पायल और बलजिंदर सिंह ढिल्लों को लुधियाना ईस्ट में तैनात किया गया है। इसके अलावा पवित्तर सिंह को एसडीएम फगवाड़ा, जसप्रीत सिंह को सहायक कमिश्नर (जनरल) फतेहगढ़ साहिब, चरणजीत सिंह को एसडीएम पटियाला, अमनप्रीत सिंह को अतिरिक्त सहायक आयुक्त तरनतारन लगाया गया है। 

अनिरुद्ध तिवारी समेत चार को पदोन्नति

सरकार ने 1990 बैच के चार आइएएस अधिकारियों को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के रूप में पदोन्नति दी है। पंजाब के चीफ सेक्रेटरी करण अवतार सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार इनमें अनिरुद्ध तिवारी, अनुराग अग्रवाल, वीके सिंह कुमार सिंह और आर वेंकटरत्नम शामिल हैं। वीके सिंह इस समय केंद्रीय डेपुटेशन पर हैं।

यह भी पढ़ें: दो महीने में छह हजार का चिकन चट कर गया सरकारी मेहमान बना पिटबुल


यह भी पढ़ें: अनलॉक-1: हरियाणा में मनोहर ने की सौगातों की बारिश, जानें किसे क्‍या मिला

यह भी पढ़ें: मास्‍क जरूर पहनें, लेकिन जानें किन बातों का रखना है ध्‍यान, अन्‍यथा हो सकता है हाइपरकेपनिया


यह भी पढ़ें: डॉलर की चकाचौंध भूल गए थे अपना वतन, अब गांव की मिट्टी में रमे पंजाब के युवा

यह भी पढ़ें: खुद को मृत साबित कर US जाकर बस गया, कोरोना के डर से 28 साल बाद पंजाब लौटा तो खुली पोल

यह भी पढ़ें: वंडर गर्ल है म्‍हारी जाह्नवी, दुनिया भर के युवाओं की आइकॉन बनी हरियाणा की 16 की लड़की 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.