Move to Jagran APP

चंडीगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस दो हजार के पार, ट्राईसिटी में चार संक्रमितों की मौत

पिछले कई दिनों से शहर में कोरोना के मामले रोजाना दो सौ से अधिक ही आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 23 Mar 2021 09:25 PM (IST)Updated: Tue, 23 Mar 2021 09:25 PM (IST)
चंडीगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस दो हजार के पार, ट्राईसिटी में चार संक्रमितों की मौत
चंडीगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस दो हजार के पार, ट्राईसिटी में चार संक्रमितों की मौत

जासं, चंडीगढ़ : पिछले कई दिनों से शहर में कोरोना के मामले रोजाना दो सौ से अधिक ही आ रहे हैं। मंगलवार को चंडीगढ़ में 214 नए केस मिले। इस तरह शहर में अब एक्टिव केस बढ़कर 2066 हो गए हैं। लंबे समय बाद एक्टिव केस बढ़कर 2000 को पार तक पहुंचे हैं हैं। जो चिता का विषय है। इस बीच मंगलवार को धनास निवासी 52 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। हालांकि 126 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए। मोहाली में तीन संक्रमितों की मौत, 263 नए केस मिले

loksabha election banner

जासं, मोहाली : जिले में मंगलवार को कोविड -19 के 263 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं। वहीं तीन मरीजों की मौत हो गई। हालांकि 115 मरीजों ने कोविड को मात दी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि जिले में अब तक कुल 24182 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वर्तमान में जिले में 2561 मामले एक्टिव हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 414 पहुंच गई है। पंचकूला में मिले संक्रमण के 153 नए केस

जासं, पंचकूला : मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 153 नए केस सामने आए। अब जिले में कोरोना के 762 मामले एक्टिव हैं। सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर के मुताबिक 205148 व्यक्तियों के आरटीपीसीआर रैपिड एंटीजन सैंपल लिए गए हैं। अब तक 150 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 105 वर्षीय बुजुर्ग ने लगवाई वैक्सीन

जासं, चंडीगढ़ : सेक्टर-15 सीनियर सिटीजन होम में रह रहे बुजुर्गों के टीकाकरण के लिए मंगलवार को सेक्टर-22 सिविल हॉस्पिटल में विशेष कैंप लगाया गया। डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज के नेतृत्व में आयोजित कैंप में 30 बुजुर्गो को वैक्सीन लगाई गई। इसमें एक 105 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल है। वैक्सीन लगवाने के बाद सभी बुजुर्ग ठीक हैं। किसी में कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला। वैक्सीनेशन

कुल वैक्सीन लगी

1491

हेल्थ केयर वर्कर्स

फ‌र्स्ट डोज सेकेंड डोज

167 150

अभी तक

14557 5946 फ्रंटलाइन वॉरियर्स

फ‌र्स्ट डोज सेकेंड डोज

125 262

अभी तक

14173 3422

45-60 वर्ष गंभीर बीमारी से ग्रस्त

149 अभी तक

3330 60 वर्ष से ऊपर सीनियर सिटीजन

638 अभी तक

26354


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.