Move to Jagran APP

ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र की 15 सीटों के लिए मात्र 14.66 फीसद मतदान

पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव के तहत ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र के पहले चरण के दौरान रविवार को मात्र 14.66 फीसद वोटिग हुई है। यह चुनाव अलग-अलग चरणों में संपन्न होना है। पहले चरण में रविवार को 272 में से 211 पोलिग बूथों पर वोटिग हुई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 27 Sep 2021 08:00 AM (IST)Updated: Mon, 27 Sep 2021 08:00 AM (IST)
ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र की 15 सीटों के लिए मात्र 14.66 फीसद मतदान
ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र की 15 सीटों के लिए मात्र 14.66 फीसद मतदान

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़

loksabha election banner

पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव के तहत ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र के पहले चरण के दौरान रविवार को मात्र 14.66 फीसद वोटिग हुई है। यह चुनाव अलग-अलग चरणों में संपन्न होना है। पहले चरण में रविवार को 272 में से 211 पोलिग बूथों पर वोटिग हुई। इसमें 42228 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। पहले चरण में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और चंडीगढ़ में स्थित केंद्रों पर मतदान हुआ। पांच राज्यों में 287997 मतदाताओं को मतदान करना था। चंडीगढ़ में 8.65 फीसद वोटरों ने किया मतदान

पांच राज्यों के 37 जिलों में मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस बीच सबसे ज्यादा वोटिग मुक्तसर में सबसे ज्यादा 25.60 जबकि दिल्ली में 1.69 फीसद मतदान हुआ। इसी प्रकार चंडीगढ़ में 32 सेंटर होने के बावजूद 8.65 फीसद मतदाताओं ने ही मतदान का इस्तेमाल किया। केंद्र का स्थान कुल वोट पोलिग हुई फीसद

अबोहर 9095 2138 23.51 अंबाला 1381 166 12.2 अमृतसर 1644 116 7.06 बंठिडा 3121 1005 19.63 भिवानी 826 71 8.60 बिलासपुर 197 24 12.18 चंडीगढ़ 47548 4114 8.65 दिल्ली 4565 77 1.69 फरीदाबाद 1225 243 19.84 फतेहगढ़ साहिब 2503 349 13.94 फाजिल्का 12320 3010 24.43 फिरोजपुर 16309 3819 23.42 गुरदासपुर 3541 600 16.94 होशियापुर 34437 5921 17.19 जालंधर 5115 437 8.54 झज्जर 345 16 4.64 कैथल 1043 116 11.12 कपूरथला 1883 193 10.25 करनाल 1822 252 13.83 कुल्लू 152 20 13.16 कुरूक्षेत्र 231 35 15.15 लुधियाना 71000 7862 11.07 मोगा 12237 1463 11.96 मोहाली 12944 1537 11.87 मुक्तसर 21782 5577 25.60 नवांशहर 1346 291 21.62 पंचकूला 400 69 17.25 पानीपत 896 91 10.16 पटियाला 4826 600 12.43 रोपड़ 4100 837 20.41 संगरूर 2205 498 22.59 सिरमौर 192 19 9.90 सिरसा 1621 214 13.20 सोलन 463 53 11.45 सोनीपत 818 129 15.77 तरनतारण 1173 138 11.76 ऊना 691 128 18.52

61 पोलिग बूथों पर अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में होगी वोटिग

सीनेट चुनाव के लिए 272 पोलिग बूथ थे लेकिन पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड के विभिन्न सेंटर पर सिविल सर्विस के चलते 61 सेंटर्स पर मतदान नहीं हुआ था। पंजाब यूनिवर्सिटी ने चुनाव की अभी तक डेट तय नहीं की है। पीयू के सूत्रों की माने तो अन्य सेंटर्स में चुनाव अक्टूबर के दूसरे शनिवार या रविवार को हो सकता है, क्योंकि दूसरे शनिवार को किसी प्रकार का कोई पेपर नहीं है। दूसरा चरण संपन्न होने के बाद होगी मतगणना

सीनेट चुनाव की 68 सीटों के लिए मतदान हो चुका है और परिणाम भी आ चुका है। ग्रेजुएट चरण के 61 सेंटर्स पर चुनाव के बाद परिणाम घोषित होगा और अक्टूबर में ही नई सीनेट की पहली बैठक हो सकती है। मतपेटियां पहुंची पीयू में

ग्रेजुएट चरण के मतदान की गिनती पूरी में ही होगी। रविवार को हुए चुनाव की सभी मत पेटियां पीयू के जिम्नेजियम हाल और ला भवन में जमा हो चुकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.