जागरण संवाददाता, बठिडा : रामपुरा फूल में सरकारी जगह पर कब्जा करने को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान नवदीप सिंह जीदा, गुरजंट सिंह सिवियां और जतिदर भल्ला ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि इस तरह से राजनीतिक संरक्षण में सरकारी जमीन पर कब्जे नहीं होने दिए जाएंगे। जतिदर भल्ला ने कहा कि एक माह पहले रामपुरा फूल के शहर के मुख्य बाजार में स्थित सरकारी अस्पताल के मुख्य गेट पर अज्ञात व्यक्तियों की ओर से सरेआम कब्जा किया गया था। जिसकी जानकारी शहर के लोगों की ओर से लिखित रूप में एसएमओ, पुलिस प्रशासन व डीसी को भेजने के अलावा प्रदेश के सेहत मंत्री व मुख्यमंत्री के ध्यान में ला दी गई थी। कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के नेता और स्थानीय लोगों की ओर से इस नाजायज निर्माण को ध्वस्त कर रास्ता चालू करने के लिए सात दिन का अल्टीमेटम दिया गया था, परंतु प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके चलते स्थानीय लोगों और आप कार्यकर्ताओं की ओर से अस्पताल को जाता यह रास्ता साफ किया जा रहा था। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी से संबंधित कुछ व्यक्ति हथियारों के साथ लैस होकर आए और लोगों से मारपीट की। इसमें पूर्व पार्षद नसीब चंद के काफी चोटें लगी और उन्हें सिविल अस्पताल बठिडा में दाखिल करवाया गया। भल्ला ने कहा कि यह सब कुछ एक मंत्री के संरक्षण में किया जा रहा है। इस तरह की हरकतों को आम आदमी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। आप सड़कों से लेकर विधानसभा तक लड़ाई लड़ेगी। इस मौके पर आप के प्रवक्ता नील गर्ग, सचिव राकेश पुरी, नेता प्रदीप कालिया, प्रदीप मित्तल, बलजीत सिंह बल्ली, एमएल जिदल और सुखबीर सिंह बराड़ भी उपस्थित थे।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO