Move to Jagran APP

बैंकों में 300 करोड़ का टर्नओवर प्रभावित

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विभिन्न ट्रेड यूनियनों की तरफ से मंगलवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर धरने देकर कामकाज ठप रखा गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 08 Jan 2019 07:31 PM (IST)Updated: Tue, 08 Jan 2019 07:31 PM (IST)
बैंकों में 300 करोड़ का टर्नओवर प्रभावित
बैंकों में 300 करोड़ का टर्नओवर प्रभावित

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा : केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विभिन्न ट्रेड यूनियनों की तरफ से मंगलवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर धरने देकर कामकाज ठप रखा गया। इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ा। इसके चलते सबसे ज्यादा परेशानी बैंक व पोस्ट आफिस में कामकाज करवाने के लिए आने वाले लोगों को हुई। वहीं शहर में जगह-जगह पर धरने लगे होने से जाम की स्थिति बनी रही। जबकि कई यूनियनों द्वारा शहर में रोष मार्च भी निकाला गया। इसके तहत पावरकॉम की ठेका मुलाजिम संघर्ष कमेटी ने थर्मल से जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स तक मार्च निकाल कर सड़क पर धरना दिया तो बैंक व बीमा मुलाजिमों ने माल रोड पर रैली निकाली। इसके अलावा अन्य यूनियनों ने भी अपने अपने दफ्तरों के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जबकि हड़ताल के कारण बैंकों में कोई काम न होने से 300 करोड़ के लगभगत टर्नओवर प्रभावित हुआ तो पोस्ट आफिस में ताला लटके रहने से 2500 के करीब रजिस्ट्रियां व स्पीड पोस्ट के अलावा अन्य पोस्ट नहीं हो पाई।

loksabha election banner

बैंकों में हुआ लेनदेन प्रभावित

आल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन, आल इंडिया इंश्योरेंस इम्प्लाइज एसोसिएशन, जनरल इंश्योरेंस इम्प्लाइज आल इंडिया एसोसिएशन, बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन व आल इंडिया एलआईसी इम्प्लाइज फेडरेशन की ओर से हड़ताल के दौरान यूनियन बैंक आफ इंडिया की जीटी रोड स्थित ब्रांच के बाहर धरना लगाया गया। कामरेड पवन ¨जदल ने बताया कि केंद्र सरकार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, मेक इन इंडिया व स्टार्ट अप इंडिया के नाम पर 44 लेबर-लॉ खत्म कर 4 मजदूर विरोधी कानून ला रही है, जिससे नियोजक को हायर व फायर का अधिकार मिल जाएगा। वहीं बैंकों का एनपीए 13 लाख करोड़ के पार हो गया है, जिसको वापिस लाने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। इसके अलावा धरने के दौरान बैंकों के विलय का भी विरोध किया गया। इस मौके पर कामरेड केके ¨सगला, कामरेड चरनजीत शर्मा, कामरेड गुरप्रीत कौर, सुनीता गर्ग, जसवंत राय, सु¨रदर गोयल, ज¨तदर गर्ग आदि मौजूद थे।

ठेका मुलाजिमों ने शहर में निकाला रोष मार्च

ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा की ओर से पावरकॉम ब¨ठडा जोन के प्रधान गुर¨वदर ¨सह पन्नू की अगुवाई में चीफ दफ्तर के आगे प्रदर्शन किया गया। इसके बाद शहर में रोष मार्च निकालने के बाद डीसी दफ्तर के पास धरना दिया गया। 2016 एक्ट लागू करवाने व बकाया वेतन को जारी करवाने की मांग की गई। इस दौरान हरजीत ¨सह जीदा ने बताया कि यूनियन की ओर से सरकार व पावरकॉम की मैनेजमेंट के साथ कई बार मी¨टग में बात की गई है, लेकिन हर बार उनको भरोसा ही दिया गया। महासचिव जगजीत ¨सह व न¨रदर ¨सह ने चेतावनी दी कि बिजली सुधार 2018 को कभी लागू नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर व¨रदर ¨सह, अमरीक ¨सह, जगरूप ¨सह, जगसीर ¨सह, अमरीक ¨सह, दीना ¨सह, राजेश कुमार, खुशदीप ¨सह, करमजीत ¨सह, सतवीर ¨सह आदि उपस्थित थे।

पीएमआरए ने की मिनिमम वेतन देने की मांग

पीएमआरए पीसीएमएसआरयू की ओर से गांधी मार्केट में धरना लगाया गया, जिसके बाद मिनिमम वेज लागू करवाने के लिए लेबर कमिश्नर को मांग पत्र भी दिया। इसके अलावा उन्होंने दवाइयों पर लगाए जीएसटी को खत्म करने की मांग की गई। इस दौरान यूनियन के हरमीत ¨सह ने कहा कि वह दिन रात काम करते हैं, लेकिन उनकी कोई सिक्योरिटी नहीं है। इस मौके पर प्रधान अमृतपाल ¨सह, सचिव डी गणेश, प्रधान दीपक बुटर, सचिव जसबीर सैनी, डेजी गर्ग आदि उपस्थित थे।

पोस्ट आफिस के बाहर दिया धरना

भारतीय डाक विभाग की सभी यूनियनों की ओर से पोस्टआफिस के बाहर धरना लगाकर नारेबाजी की गई। इसमें नेशनल यूनियन क्लास थ्री, आल इंडिया यूनियन क्लास थ्री, नेशनल यूनियन पोस्टमैन, नेशनल यूनियन जीडीएस, आल इंडिया पोस्टमैन यूनियन व जीडीएस यूनियन के नेताओं ने भाग लिया। यूनियन की हड़ताल के कारण ब¨ठडा जोन के अधीन आते ब¨ठडा व मानसा जिलों के सभी पोस्टआफिस बंद रहे। जबकि धरने के दौरान पुरानी पेंशन को बहाल करने, 5 दिन की ड्यूटी करने आदि मांगों को पूरा करने को लेकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रशोत्म दास बांसल, पर¨मदर ¨सह खुर्मी, म¨नदर ¨सह, अमृतपाल ¨सह, भु¨पदर ¨सह, हरपाल ¨सह मलूका आदि उपस्थित थे।

रोष मार्च निकालकर लगाया जाम

ट्रेड यूनियनों की ओर से की गई हड़ताल के तहत सीटू की ओर से टीचर्स होम से जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स तक रोष मार्च निकाला गया, जहां पर दोनों तरफ की सड़कों को जाम कर नारेबाजी की। इसके साथ ट्रैफिक काफी प्रभावित हुआ। इस दौरान आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नोटबंदी व जीएसटी के कारण लाखों लोक बेरोजगार हो गए हैं। इस मौके पर इंटक, एटक, एक्टू, सीटू आदि के नेता शामिल हुए।

एआईओसीडी ने दिया डीसी को ज्ञापन

ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन आफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर डीसी ब¨ठडा को मांग पत्र दिया गया। जिस दौरान प्रधान जगननाथ व महासचिव राजीव ¨सघल ने बताया कि अगर संस्था की कोई सुनवाई नहीं होती तो वह एक अवमानना याचिका ड्रग कंट्रोलर आफ इंडिया और राज्य ड्रग कंट्रोलर्स के खिलाफ शीर्ष अदालत में दायर करेंगे। इस मौके पर सीनियर वाइस प्रधान यशपाल गर्ग, सचिव पवन दीप, वाइस महासचिव जियालाल बांसल, कैशियर सोम बांसल, वाइस प्रधान हरमेल ¨सह, केवल बांसल, ¨प्रस गर्ग, ¨रकू, काली चरन आदि उपस्थित थे।

पीआरटीसी यूनियन ने पटियाला में किया प्रदर्शन

पीआरटीसी यूनियन की ओर से भी देशव्यापी हड़ताल का समर्थन किया गया, मगर उनके द्वारा ब¨ठडा में प्रदर्शन करने की बजाए पटियाला हैड आफिस में गेट रैली की गई। इसके लिए ब¨ठडा से भी यूनियनों के नुमाइंदों ने भाग लिया। जबकि ब¨ठडा में पीआरटीसी का काम रूटीन की तरह चलता रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.