मछाना में श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन निकाला
गांव मछाना में श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित गुरुद्वारा गुरु नानक निवास की प्रबंधक समिति और समूचे नगर की तरफ से नगर कीर्तन निकाला गया।

संसू, संगत मंडी : गांव मछाना में श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित गुरुद्वारा गुरु नानक निवास की प्रबंधक समिति और समूचे नगर की तरफ से नगर कीर्तन निकाला गया। इस मौके पर पांच प्यारों की अगुआई में सजे नगर कीर्तन में गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी बाबा गुरदित्त सिंह मानक ने गुरबाणी कीर्तन किया। संगतों को सिख इतिहास के बारे में बताया। गुरुद्वारा साहिब के सेवक भाई गुरदित्त सिंह मानक ने संगत से अपील की कि गुरु साहिब के जीवन से प्रेरणा लेकर उनकी शिक्षाओं को जीवन में ढालना चाहिए। नगर कीर्तन के मौके पर फौजी बैंड की तरफ से भी अपनी कला के जौहर दिखाए गए। इस दौरान नौजवान समिति, गगन सिंह और सैकड़ों नौजवानों की तरफ से सेवा निभाई गई और भाई गुरदित्त सिंह मानक का विशेष सम्मान भी किया गया। इस मौके जगह-जगह ब्रैड पकौड़े, फल, पेटों, जलेबियां आदि के लंगर लगाए गए।
Edited By Jagran