जासं, बठिडा : सेहत विभाग पंजाब और एड्स कंट्रोल सोसायटी पंजाब की तरफ से पंजाब में लोगों को एचआइवी से बचने के बारे में जागरूक करने के लिए एक जागरूकता वैन चलाई गई है। इस लड़ी के अंतर्गत जिला बठिडा में सिविल सर्जन डा. अमरीक सिंह संधू की तरफ से वैन को हरी झंडी दिखाकर शहर के विभिन्न इलाकों में जागरूक करने के लिए रवाना किया। इस मौके पर सहायक सिविल सर्जन डा. अनुपमा शर्मा, जिला परिवार भलाई अफसर डा. गुरदीप सिंह, यूएस एड्स के एजुकेटर नरिदर बस्सी, जिला मास मीडिया अफसर जगतार सिंह बराड़, एसआइ नरदेव सिंह, गुरप्रीत सिंह और एएनएम स्कूल के बच्चे उपस्थित थे। इस मौके पर डा. संधू ने बताया कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है। प्राथमिक जानकारी और जागरूकता ही इस बीमारी का इलाज है। उन्होंने बताया कि विश्व में असुरक्षित शारीरिक सबंध इस बीमारी का बड़ा कारण है। इसके अलावा गर्भवती मां से उसके होने वाले बच्चे को यह बीमारी लग सकती है और एड्स के संक्रमित रक्त से भी यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को लग सकती है। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए पंजाब सरकार का यह एक बहुत बड़ा प्रयास है। उन्होंने कहा कि सावधानी से ही लोग एड्स से बच सकते हैं। वैन यूपीएचसी बेअंत नगर, जुझार सिंह नगर, अजीत रोड, और फेज 1 में एड्स की बीमारी बारे जागरूक किया गया और आइसीटीसी काउंसिलर की तरफ से लोगों की काउंसलिग भी की गई। इस मौके पर डिप्टी मास मीडिया अफसर कुलवंत सिंह, जिला बीसीसी नरिदर कुमार और गोपाल राय उपस्थित थे।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
भटिंडा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे