Move to Jagran APP

जम्हूरी अधिकार सभा के नेताओं के घरों में छापेमारी के विरोध में प्रदर्शन

जम्हूरी अधिकार सभा के आह्वान पर विभिन्न संगठनों की ओर से रविवार को शहर में रोष मार्च किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 29 Nov 2020 04:53 PM (IST)Updated: Sun, 29 Nov 2020 04:53 PM (IST)
जम्हूरी अधिकार सभा के नेताओं के घरों में छापेमारी के विरोध में प्रदर्शन
जम्हूरी अधिकार सभा के नेताओं के घरों में छापेमारी के विरोध में प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बठिडा : जम्हूरी अधिकार सभा के आह्वान पर विभिन्न संगठनों की ओर से रविवार को शहर में रोष मार्च किया गया। यह रोष मार्च पिछले दिनों जम्हूरी अधिकार सभा के नेताओं के घरों में पुलिस की ओर से की गई छापेमारी के विरोध में किया गया। रोष मार्च से पहले सभी लोग टीचर होम में इकट्ठा हुए, जहां पर बठिडा के अलावा फरीदकोट, रामपुरा, बरनाला और संगरूर की जम्हूरी अधिकार सभा की इकाइयों के सदस्य भी शामिल हुए।रोष मार्च टीचर होम से शुरू होकर विभिन्न बाजारों से होता हुआ वापस वही पहुंचकर संपन्न हुआ सभा के जिला कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट सुदीप सिंह ने बताया के जम्हूरी अधिकार सभा तथा लोक मोर्चा के नेताओं के घरों में पुलिस की ओर से पिछले दिनों जबरन छापेमारी की गई।

loksabha election banner

सभा के प्रांतीय सचिव प्रोफेसर जगमोहन सिंह ने कहा कि दरअसल ईन संगठनों की ओर से सरकार की जनविरोधी नीतियों का कड़ा विरोध किया जा रहा है। क्योंकि केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से मेहनतकश लोगों के हितों पर हमला करने के लिए कानून पास किए जा रहे हैं। लोगों की जुबानबंदी की जा रही है। जिन नेताओं के घरों में छापेमारी की गई है उन्होंने मौजूदा किसान आंदोलन की भी हिमायत की है। पुलिस की ओर से इन नेताओं के घरों में दी गई दबिश न केवल गैर जम्हूरी है बल्कि गैरकानूनी भी है। रोष प्रदर्शन में सभा की इकाईयों के सोहन सिंह मांझी, नामदेव सिंह भूटान, शिव चरण सिंह, टेक्निकल सर्विसेज यूनियन के भूपेंद्र संधू, तालमेल कमेटी पैरामेडिकल तथा सेहत कर्मचारी यूनियन के जसविदर शर्मा, जेपीएमओ के साथी महिपाल, अखिल भारतीय नेपाली एकता मंच, क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन के सतपाल सिंह, पंजाबी सभा के जसपाल मानखेड़ा, तर्कशील सोसायटी के बलराज सिंह मौड़, सीटू के ज्वाइंट सचिव एडवोकेट गुरुदेव सिंह, अंतरराष्ट्रीय मंच के सरपरस्त अतरजीत कहानीकार, बीकेयू (डकौंदा)के रेशम सिंह, नौजवान भारत सभा के बलकार सिंह, पीआरटीसी हैंडीकैप्ड एसोसिएशन, भाकियू क्रांतिकारी, जनवादी नौजवान सभा सहित विभिन्न संगठनों के नेताओं ने भी अपने अपने विचार रखे। जम्हूरी अधिकार सभा के जिला प्रधान प्रिसिपल बग्गा सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.