Move to Jagran APP

राशन के लिए सड़कों पर उतरे लोग तो सब्जी मंडी में भिड़े आढ़ती

क‌र्फ्यू के बाद भूख से मर रहे लोगों ने राशन न मिलने के विरोध में सोमवार को जमकर हंगामा किया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 30 Mar 2020 11:22 PM (IST)Updated: Tue, 31 Mar 2020 06:08 AM (IST)
राशन के लिए सड़कों पर उतरे लोग तो सब्जी मंडी में भिड़े आढ़ती
राशन के लिए सड़कों पर उतरे लोग तो सब्जी मंडी में भिड़े आढ़ती

साहिल गर्ग, बठिडा

loksabha election banner

कोरोना वायरस के कारण लगाए गए क‌र्फ्यू के बाद भूख से मर रहे लोगों ने राशन न मिलने के विरोध में सोमवार को जमकर हंगामा किया। बेअंत नगर में सुबह से ही लोगों ने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। वहीं ऊधम सिंह नगर में भी लोगों ने राशन न मिलने पर अपना दर्द बयां किया। यहीं नहीं सब्जी मंडी में तो सुबह के समय आढ़ती ही आपस में भिड़ गए। इसके अलावा बैंक मुलाजिमों की आड़ में आम लोग भी सड़कों पर उतर आए। कुल मिलाकर सोमवार का दिन प्रशासन व पुलिस का लोगों को टिकाने में ही लगा रहा। पुलिस ने दावा किया कि जो लोग सड़कों पर थे, वह पासधारक थे।

बेअंत नगर के लोगों का आरोप था कि क‌र्फ्यू के बाद शहर के कुछ भागों में राशन तो बांट दिया। मगर उनको हर बार अनदेखा किया गया है। वहीं राशन लेने के लिए लोगों की इकट्ठा हुई भीड़ को हटाने के लिए भारी गिनती में पुलिस बल भी तैनात किया गया। इसके बाद एसपी सिटी जसपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि यहां पर भी राशन बंटवा दिया जाएगा। दूसरी तरफ ऊधम सिंह नगर की गली नंबर 22 में राशन न मिलने पर लोगों ने विरोध किया। मनजीत कौर ने बताया कि प्रशासन को चाहिए कि वह लोगों को भूखा न मरने दे।

इसके अलावा सब्जी मंडी में समय बदलने के बाद जब सब्जी लेने आए विक्रेताओं व आढ़तियों का हजूम इकट्ठा हो गया तो पुलिस ने डंडे भी चलाए। इसके विरोध में आढ़ती भी आपस में भिड़ गए। हुआ ऐसा कि सब्जी मंडी में पहले तीन बजे के बाद मंडी में आकर सब्जी बेची व खरीदी जाती थी। मगर सोमवार को यहां पर समय सुबह 6 से 9 बजे तक कर दिया। इसके चलते एकदम से लोगों का हजूम इकट्ठा हो गया। इस कारण वहां पर हंगामा हो गया। इस दौरान पुलिस आढ़तियों ने एक-दूसरे को गालियां भी निकाली।

डीसी व एसएसपी ने हनुमान चौक में लगाया नाका शहर में सोमवार को बैंक खुलने की आड़ में कुछ ऐसे लोग भी सड़कों पर निकले, जिनको कोई काम नहीं था। इसके चलते सोमवार को शहर की सड़कों पर ट्रैफिक ज्यादा होने के चलते डीसी बी श्रीनिवासन व एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने हनुमान चौक में पुलिस बल के साथ नाका भी लगाया। एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने दावा किया कि जो लोग सड़कों पर थे, उनमें से सभी लोग पास धारक थे। 9485 घरों को सप्लाई किया राशन शहर में 20 थोक विक्रेताओं द्वारा घरों तक राशन की सप्लाई की जा रही है। इसके तहत जिन चार थोक विक्रेताओं को पहले काम में लगाया गया था, सिर्फ उनके द्वारा ही अब तक प्राप्त ऑनलाइन आर्डरों में से 9485 घरों तक राशन की सप्लाई दी जा चुकी है। जबकि प्रशासन की ओर से राशन के लिए दो व्यवस्थाएं की हैं, जिसके तहत जरूरत का सामान लेकर वाहन वार्डों में घूम रहे हैं तो दूसरी व्यवस्था के तहत 20 थोक विक्रेताओं के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। रिलायंस द्वारा 3 हजार, बिग बाजार द्वारा 113, विशाल मेगा मार्ट द्वारा 158 व बेस्ट प्राइज द्वारा 6214 घरों तक सामान पहुंचाया गया है। चार दिनों में 43532 सिलेंडरों की दी सप्लाई जिला बठिडा में क‌र्फ्यू के दौरान रसोई गैस के सिलेंडरों की भी सप्लाई लगातार जारी है। इसके तहत अब तक चार दिनों में 43532 गैस सिलेंडरों की सप्लाई की गई है। इसके तहत सोमवार को 11,732 गैस सिलेंडरों की सप्लाई दी गई है तो रविवार को 9344 गैस की बुकिग हुई थी। जबकि वीरवार को 9 हजार, शुक्रवार को 11,800 व शनिवार को 11 हजार गैस सिलेंडरों की सप्लाई दी जा चुकी है। डीसी बी श्रीनिवासन का कहना है कि सभी गोदामों के संचालकों को गैस सिलेंडर को बिना सैनिटाइज किए डिलीवर न करने के आदेश भी दिए गए हैं।

दूसरे राज्यों में नहीं जा सकेंगे लोग कोरोना वायरस के कारण लगाए गए क‌र्फ्यू से पहले शहर में आए लोग अब अपने घरों को नहीं जा सकेंगे। बेशक उन्होंने पास भी बनवा लिए हैं, लेकिन दूसरे राज्यों की सीमाएं सील होने के कारण वह अब बठिडा में फंस गए हैं। कई लोग तो पैदल ही चलकर अपने घरों को निकल गए हैं। डीसी बी श्रीनिवासन का कहना है कि जब तक क‌र्फ्यू रहेगा, तब तक कोई भी व्यक्ति राज्य से बाहर नहीं जा सकेगा। बठिडा में 1300 एनआरआइ हुए ट्रेस कोरोना वायरस के बाद अब तक बठिडा में 1300 लोग विदेश से आ चुके हैं। प्रशासन ने सभी को ट्रेस कर लिया है। डीसी बी श्रीनिवासन का दावा है कि बेशक उनको किसी ने कोई सूचना तो नहीं दी, लेकिन एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार सभी लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। वहीं विदेश से आए हर एक व्यक्ति की स्क्रीनिग भी करवाई गई है। पंजाब सरकार ने भी चेतावनी दी है कि अगर कोई विदेश से आया व्यक्ति अपनी सूचना नहीं देता तो उसका पासपोर्ट रद कर दिया जाएगा। जिले में अभी तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया।

बठिडा की रिपोर्ट

स्क्रीनिग- 1300

अब तक आए केस- 10

सैंपल भेजे- 10

रिपोर्ट- सभी निगेटिव

जिला स्तरीय कंट्रोल रूम

0164-2241290 पुलिस

100 सेहत

इमरजेंसी- 104

एंबुलेंस- 108

दूध

7986374065, 9781800354, 9878324019, 8591504838

सब्जी

बठिडा- 9338100007

भगता भाईका- 9855953206

भुच्चो- 9855458919

गोनियाना- 9915218503

मौड़- 7986873244

नथाना- 9914422950

रामा- 9417530370

रामपुरा फूल- 9855458919

संगत- 8288942004

तलवंडी- 9338100007

डिस्इंफेक्टेंट का छिड़काव

जोन 1- 7986992192 व 79739 09041

जोन 2- 9888479796 व 78141 96595

जोन 3- 9780042163

जोन 4- 9780042461

जोन 5- 6239923160

जोन 6- 7973852535

जोन 7- 62833 54255

जोन 8- 97800 42158

दवाई

9878001451, 9814282850, 98774-57629 व 79868-78104

राशन

रिलायंस मार्केट- 70872-31866 व 62833-66055

बिग बाजार- 91369-78035 व 98728-29000

विशाल मेगा मार्ट- 97799-67952 व 75290-00118

वार्ड वाइज राशन वार्ड नंबर 1 से 5

जीजीएस नगर के भागू किराना स्टोर के रमेश कुमार- 94630-57005

ग्रीन सिटी के बिग वन स्टोर- 97800-95190 वार्ड नंबर 6 से 10

100 फीट रोड का ईजीडे- 97802-30985

भट्टी रोड का ईजीडे- 82888-72912

गणपति एंक्लेव का ईजीडे- 93574-77712

भारत नगर का अरोड़ा डिपार्टमेंटल स्टोर- 94643-53563 वार्ड नंबर 11 से 13,15 व 16

नछत्तर नगर मानसा रोड की आशू एजेंसी का आशू जिदल- 90149-00007

भागू रोड की जोंटी सुपर मार्केट- 94173-37949 व 94178-31699

अजीत रोड का दीप किराना के महिदर सिंह- 83604-46232

मॉडल टाउन का मोर रिटेल लिमिटेड- 77173-03818 व 79732-06935 वार्ड नंबर 17 से 21

अजीत रोड के वरिदर स्टोर- 82839-37676

बल्ला राम नगर मेन रोड का विक्की किराना स्टोर- 99148-42875 व 62839-84241 वार्ड नंबर 27 से 30 व 14

किकर बाजार का राज संस- 98761-25900 व 98155-09983

भोजन

बैंगो -9814319792

नौजवान वेलफेयर सोसायटी- 9872460007

साथी वेलफेयर सोसायटी- 9876132183 व 9914663001

सहारा जनसेवा- 9855133333

शहीद जरनैल सिंह वेलफेयर सोसायटी- 9356047222

श्री साईं सेवा दल- 9815730556

श्री गणेश वेलफेयर सोसायटी- 9855220648

जीवन ज्योति वेलफेयर क्लब- 9988398097

समर्पण वेलफेयर सोसायटी- 9779845000

नीलकंठ महादेव वेलफेयर सोसायटी- 9417181107

आसरा- 98157-75239

सोशल वर्कर ग्रुप- 98729-93285

हेल्पिग हेंड्स सोसायटी- 98034-00040


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.