संस, बठिडा : डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब की तरफ से पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पांच अगस्त को मोटरसाइकिल मार्च निकाला जाएगा। डीटीएफ के जिला प्रधान रेशम सिंह व सचिव बलजिदर सिंह व सचिव बलविदर शर्मा ने बताया कि पांच अगस्त के रोष मार्च की अध्यापकों ने तैयारियां शुरू कर दी है। अध्यापकों के मन में सरकार के खिलाफ भारी रोष है। जत्थेबंदी की महिला अध्यापक नवचनप्रीत कौर, बलजिदर कौर, दलजिदर कौर व रणदीप कौर खालसा की तरफ से महिला अध्यापकों के लिए घर से घर मोहल्ला वाइस महिला अध्यापकों से मीटिग लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि महिला अध्यापकों की बड़ी संख्या में एक्टिवा व मोटर साइकल मार्च में शामिल होकर सरकार के खिलाफ अपने रोष के जरिए सरकारी नीतियों को चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत वेतन जारी करने चाहिए। ब्लाक प्रधान भूपिदर माइसरखाना, कुलविदर विर्क, नवचरनप्रीत, अंग्रेज सिंह, राजविदर जलाल, रतनजोत शर्मा की तरफ से अपने ब्लाकों के अध्यापकों के गांवों में बड़े स्तर पर मीटिग करवाकर पांच अगस्त को जिला स्तरीय मोटर साइकल मार्च के लिए तैयार किया जा रहा है। जिला कमेटी मेंबर हरमंदर सिंह गिल, जसविदर बाक्सर व बलजिदर कौर ने कहा कि पांच अगस्त का रोष मार्च मुलाजिम संघर्ष के लिए आक्सीजन का कार्य करेगा। सरकार को कर्मचारी के फैसले को लेने के लिए सोचने पर मजबूर करेगा। इस दौरान मेंबर हरमंदर सिंह, जसविदर बाक्सर, बग्गा सिंह व बलजिदर सिंह भी उपस्थित थे।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
भटिंडा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO