Move to Jagran APP

बठिडा रेलवे स्टेशन से आज से चलेंगी यात्री गाड़ियां, पहले दिन तीन ट्रेनें होंगी रवाना

कोरोना वायरस के कारण मार्च महीने से बंद पड़ी यात्री ट्रेनों का संचालन बठिडा रेलवे स्टेशन से एक दिसंबर से शुरू हो जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Tue, 01 Dec 2020 06:46 PM (IST)Updated: Tue, 01 Dec 2020 06:46 PM (IST)
बठिडा रेलवे स्टेशन से आज से चलेंगी यात्री गाड़ियां, पहले दिन तीन ट्रेनें होंगी रवाना
बठिडा रेलवे स्टेशन से आज से चलेंगी यात्री गाड़ियां, पहले दिन तीन ट्रेनें होंगी रवाना

जागरण संवाददाता, बठिडा : कोरोना वायरस के कारण मार्च महीने से बंद पड़ी यात्री ट्रेनों का संचालन बठिडा रेलवे स्टेशन से एक दिसंबर से शुरू हो जाएगा। बठिडा से पहले दिन तीन गाड़ियां रवाना होंगी, जिसमें दो दिल्ली को तो एक हरिद्वार के लिए जाएगी। बठिडा से दिल्ली के लिए सबसे पहली गाड़ी सुबह पांच बजे निकलेगी। इसके बाद दूसरी गाड़ी श्रीगंगानगर से हरिद्वार के लिए सुबह साढ़े छह बजे निकलेगी। श्रीगंगानगर से दिल्ली के लिए तीसरी गाड़ी सुबह 8:10 पर जाएगी।

loksabha election banner

इन तीनों गाड़ियों के रवाना होने के बाद दिन भर स्टेशन खाली रहेगा। शाम को साढ़े छह बजे दिल्ली से श्रीगंगानगर जाने के लिए गाड़ी आएगी। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर रात के 12 बजे गाड़ियां आएंगी। वहीं, दो दिसंबर को उक्त गाड़ियों के अलावा फाजिल्का से दिल्ली ट्रेन का भी संचालन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही पंजाब मेल ट्रेन फिरोजपुर से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल तक चला दी जाएगी। इससे पहले लालगढ़ से डिब्रूगढ़ तक जाने वाली अवध असाम गाड़ी को हनुमानगढ़ के रास्ते से चलाया जा रहा था। अब इसका रूट भी बठिडा से ही कर दिया गया है, जबकि इस ट्रेन में आज के समय काफी बुकिग चल रही है। फिलहाल, बठिडा के स्टेशन से आठ गाड़ियों का संचालन शुरू किया गया है, जिसमें एक गाड़ी अमृतसर अजमेर हफ्ते में एक दिन चलेंगी, मगर बाकी की गाड़ियां रोजाना चलेंगी।

आठ महीनों से खाली बैठे रेहड़ी वालों को राहत

दूसरी तरफ रेलवे के गाड़ियों को चलाने की घोषणा के बाद स्टेशन पर पिछले आठ महीनों से खाली बैठे रेहड़ी वालों ने भी तैयारी करनी शुरू कर दी है। वह स्टेशन पर ही छोले भटूरे या अन्य सामान बेचकर अपने परिवार का गुजारा करते थे। पिछले आठ महीनों से उनके पास कोई काम नहीं था। वहीं अब ट्रेनों के शुरू होने की सूचना मिलने के बाद उनके चेहरों पर भी रौनक लौट आई है। इसके अलावा गाड़ियों के चलने से रोजाना सफर करने वाले लोगों को भी काफी सुविधा मिलेगी। बठिडा में 80 किलोमीटर तक का सफर करने वाले लोगों को बसों के द्वारा आने से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन अब ट्रेनों के साथ उनके किराए में भी बचत होगी। अगर रेलवे के पास की भी बात की जाए तो वह बसों के पास के मुकाबले काफी सस्ता है।

---------

अब इन नंबरों से चलेंगी गाड़ियां

पुराना नंबर नया नंबर कहां से कहां तक समय

15909 05909 डिब्रूगढ़ लालगढ़ 23:25

15910 05910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ 02:00

12137 02137 सीएसटी फिरोजपुर 03:10

12138 02138 फिरोजपुर सीएसटी 23:55

24887 04887 ऋषिकेश बाड़मेर 04:30

24888 04888 बाड़मेर ऋषिकेश 23:59

14731 04507 दिल्ली फाजिल्का 21:20

14732 04508 फाजिल्का दिल्ली 05:05

14519 04731 दिल्ली बठिडा 21:15 (आने का समय)

14520 04732 बठिडा दिल्ली 05:00

19611 09611 अजमेर अमृतसर 06:03

19612 09612 अमृतसर अजमेर 21:40

14712 04712 श्रीगंगानगर हरिद्वार 06:30

14711 04711 हरिद्वार श्रीगंगानगर 22:10

12482 02471 श्रीगंगानगर दिल्ली 08:10

12481 02472 दिल्ली श्रीगंगानगर 18:30

(सीएसटी= छत्रपति शिवाजी टर्मिनल)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.