Move to Jagran APP

'इंटलेक्चुअल प्रापर्टी राइट' विषय पर वर्कशाप का आयोजन

इंटलेक्चुअल प्रापर्टी राइट पर वर्कशाप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 01 May 2021 10:34 PM (IST)Updated: Sat, 01 May 2021 10:34 PM (IST)
'इंटलेक्चुअल प्रापर्टी राइट' विषय पर वर्कशाप का आयोजन
'इंटलेक्चुअल प्रापर्टी राइट' विषय पर वर्कशाप का आयोजन

संस, बठिडा: महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के इंटलेक्चुअल प्रापर्टी राइट सैल व इंटर्नल क्वालिटी एश्योरेंस सैल की तरफ से इंटलेक्चुअल प्रापर्टी राइट पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। यह वर्कशाप पंजाब स्टेट कांउसल फार साइंस एंड टेक्नालाजी चंडीगढ़ के सरप्रस्ती अधीन विश्व इंटलेक्चुअल प्रापर्टी दिवस 2021 के तहत करवाई गई। इस वर्कशाप में पूरे भारत से प्रतिभागियों ने भाग लिया।

loksabha election banner

मुख्य मेहमान के तौर पर यूनिवर्सिटी के उपकुलपति प्रो.बूटा सिंह ने खोज क्षेत्र में आइपीआर की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के आइपीआर की स्थिति व मौजूदा ²ष्टीकोण के बारे में बात की। नोडल अधिकारी प्रो. आशीष बालदी, सैल के डायरेक्टर ने कहा कि बहुत थोड़े से समय में एमआरएसपीटीयू ने 19 खोज प्रोजेक्ट व 17 पेटेंट कापीराइट प्राप्त कर अपनी पहचान बनाई है। पंचकुला से माहिर डा. राहुल तनेजा की तरफ से आइपीआर संबंधी प्रोसेसिग पर विचार चर्चा की गई। सेशनों का संचालन डा. प्रितपाल सिंह भुल्लर, डा. राहुल देशमुख्य की तरफ से किया गया। इस वर्कशाप के दौरान जशनदीप सिंह, इंनवेटपाइप व फूड साइंस व टेक्नालाजी विभाग के डा. कंवलजीत सिंह संधु ने अपना सहयोग दिया। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. गुरिदर सिंह पाल बराड़ ने प्रशंसा की। इस दौरान डीन प्रो. सवीना बांसल, डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो. जसबीर सिंह हुंदल, डीन कंनसटेंसी, डा. मनजीत बांसल, डा. परमजीत सिंह, प्रो. बलविदर सिंह सिद्धू, हरजिदर सिद्धू व अधिकारी भी शामिल थे। गुरुकाशी यूनिवर्सिटी में हुई आनलाइन विचार-चर्चा गुरुकाशी यूनिवर्सिटी के सेंटर फार करियर डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेल की तरफ से विभिन्न क्षेत्रों में विलक्षण उपलब्धि हासिल करने वाली शख्सियतों से आनलाइन विचार-चर्चा शुरू की गई है। इसका आगाज डा. नीलम अग्रवाल की विचार गोष्ठी से हुआ।

शैक्षिक क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाली शख्सियत डा. ग्रेवाल पीपीएसई के मेंबर के अलावा पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी की डीन होम साइंस, डीन पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज, आईसीएआर की डायरेक्टर की सेवाएं निभाने के बाद इन दिनों गुरुकाशी यूनिवर्सिटी की पहली महिला वाइस चांसलर हैं। डा. ममता राय की देखरेख में हुई आनलाइन मीटिग में 100 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। डा. ग्रेवाल ने कहा कि एक उत्तम लीडर के पास दूर²ष्टि, रचनात्मकता, नया करने की लालसा, आत्म विश्लेषण व विकास के लिए संघर्षशील आदि गुणों का होना जरूरी है। उन्होंने आनलाइन जुड़े सभी लोगों को समाज के हित में कुछ नया और रचनात्मक करने के लिए प्रेरित किया। डा. राय ने बताया कि प्रोग्राम की यह लड़ी जारी रहेगी व हर बार किसी नई शख्सियत से रू-ब-रू करवाया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.