Move to Jagran APP

सीयूपीबी के नए परिसर में 10 भवनों का केंद्रीय मंत्री ने किया लोकार्पण

लोकार्पण सोमवार को सांसद हरसिमरत कौर बादल की उपस्थिति में वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 13 Oct 2020 12:20 AM (IST)Updated: Tue, 13 Oct 2020 05:10 AM (IST)
सीयूपीबी के नए परिसर में 10 भवनों का केंद्रीय मंत्री ने किया लोकार्पण
सीयूपीबी के नए परिसर में 10 भवनों का केंद्रीय मंत्री ने किया लोकार्पण

जागरण संवाददाता, बठिडा : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी पंजाब बठिंडा (सीयूपीबी) के गांव घुद्दा में स्थित 500 एकड़ भूमि पर बने अल्ट्रामाडर्न विश्वविद्यालय परिसर एवं नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण सोमवार को सांसद हरसिमरत कौर बादल की उपस्थिति में वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से किया। उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल ने सीयूपीबी के नए परिसर में 203.78 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 10 भवनों और विश्वविद्यालय स्मारक का लोकार्पण किया। यह निर्माण कार्य सीयूपीबी के नए कैंपस की विकास योजना के चरण -1 ए के तहत आते हैं। इसकी आधारशिला 7 सितंबर, 2015 को तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी और पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा रखी गई थी।

loksabha election banner

विश्वविद्यालय स्मारक के साथ उद्घाटन किए गए भवनों में आर्यभट्ट अकादमिक खंड, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस अतिथि गृह, शहीद भगत सिंह स्नातकोत्तर लड़कों का छात्रावास, माता गुजरी स्नातकोत्तर लड़कियों का छात्रावास, अन्नपूर्णा भोजनालय खंड, राय बहादुर सर गंगा राम जल शोधन एवं वितरण केंद्र, सर एम. विश्वेस्वरैया सीवरेज उपचार संयंत्र, राधाकृष्णन आवासीय परिसर: ए-श्रेणी आवास, एपीजे अब्दुल कलामआवासीय परिसर: ई-श्रेणी आवास, स्वामी दयानंद सरस्वती आवासीय परिसर: एफ-श्रेणी आवास शामिल हैं।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने कहा कि दुनिया की वर्तमान स्थिति हमें सिखाती है कि एक आत्मनिर्भर भारत ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है। नई शिक्षा नीति हमें भारत को वैश्विक ज्ञान और नवाचार केंद्र बनाने के अपने मिशन को प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन करेगी। उन्होंने कहा यह पंजाब के लिए गर्व की बात है कि सीयूपीबी के शिक्षकों ने अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, इंग्लैंड, इजरायल, जापान और आस्ट्रेलिया जैसे देशों के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इतना ही नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय में देश के 28 राज्यों के छात्र, 19 राज्यों के संकाय और 12 राज्यों के कर्मचारी भी कार्य कर रहे हैं।

हरसिमरत कौर बादल ने नए परिसर के उद्घाटन पर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, छात्रों और पंजाब के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बठिडा शहर अब पंजाब के शिक्षा केंद्र के रूप में जाना जाएगा और देश भर के छात्र गुणवत्ता की शिक्षा के लिए यहां आएंगे। उन्होंने कहा कि बठिडा के इस इलाके में कोई आने के लिए रास्ते भी नहीं था लेकिन पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का यह विजन था कि इस गांव को सेहत व शिक्षा का हब बना दिया।

सीयूपीबी के कुलपति प्रो. (डा.) राघवेंद्र पी तिवारी ने मुख्य अतिथि रमेश पोखरियाल और अति विशिष्ठ अतिथि हरसिमरत कौर बादल का गर्मजोशी से स्वागत किया और विश्वविद्यालय की विशेष विशेषताएं भी प्रस्तुत कीं। प्रो. तिवारी ने कहा कि यह दिन पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के लिए ऐतिहासिक होगा, जहां भारत के युवाओं को पंजाब की पवित्र भूमि पर स्थित पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के एक अति आधुनिक नए कैंपस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2009 में अपनी स्थापना से 11 साल की छोटी अवधि में सीयूपीबी ने अस्थायी परिसर से काम करते हुए शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित किए हैं।

सीयूपीबी के नए कैंपस उद्घाटन समारोह की लाइव स्ट्रीमिग में संस्थापक कुलपति प्रो. जयरूप सिंह, पूर्व कुलपति प्रो. आरके कोहली, विश्वविद्यालय के संकाय, कर्मचारी, छात्र और उनके माता-पिता देश भर से आनलाइन शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलसचिव प्रो वीके गर्ग ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.