Move to Jagran APP

हरसिमरत कौर बादल ने लगाई हैट्रिक, तीसरी बार बनी सांसद

बठिडा लोकसभा हलके में मौजूदा सांसद व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार 21399 वोट के अंतर के साथ जीत दर्ज की है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 23 May 2019 07:36 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2019 07:36 PM (IST)
हरसिमरत कौर बादल ने लगाई हैट्रिक, तीसरी बार बनी सांसद
हरसिमरत कौर बादल ने लगाई हैट्रिक, तीसरी बार बनी सांसद

गुरप्रेम लहरी, साहिल गर्ग, बठिडा : बठिडा लोकसभा हलके में मौजूदा सांसद व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार 21,399 वोट के अंतर के साथ जीत दर्ज की है। यह जीत उनकी पिछली बार के मुकाबले में 2 हजार वोट से ज्यादा है। उन्होंने 2014 में कांग्रेस के मनप्रीत सिंह बादल से 19,395 वोट की लीड के जीत हासिल की थी। हरसिमरत की यह जीत पंजाब के सभी सांसदों के मुकाबले में बहुत ही कम अंतर की जीत है। जबकि उनके पास 2014 में विजयी रहे सभी सांसदों में से केंद्रीय मंत्री का सबसे बड़ा पद भी था। वहीं चुनाव प्रचार के दौरान गांवों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी को लेकर अकाली दल का लोगों की तरफ से किया गया विरोध भी इस मार्जिन पर असर डालता है। गौर हो कि बठिडा हलके के अधीन आते नौ विधानसभा हलकों में से हरसिमरत ने पांच हलकों में लीड है, जबकि उनके मुकाबले में रनिग प्रत्याशी रहे अमरिदर सिंह राजा वड़िग ने चार हलकों में लीड ली है।

loksabha election banner

दो बार आगे रहे राजा, फिर नहीं टूटी हरसिमरत की लीड

चुनाव की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होते ही नौ बजे के करीब रूझान आने शुरू हो गए। पहले रूझान में हरसिमरत 926 वोट आगे रही। इसके बाद जैसे ही अगला रूझान आया तो उसमें राजा वडि़ग 21 वोट से आगे हो गए। इसके बाद फिर राजा वड़िग 71 वोट से आगे हो गए। मगर 9:45 पर जब एक ओर रूझान आया तो उसमें हरसिमरत 745 वोट के साथ आगे हो गई। इसके बाद वह धीरे-धीरे तीन बजे तक 21,399 वोट पर पहुंची। जबकि इस दौरान 10 बजे हरसिमरत 7,027 वोट के साथ आगे हो गई। इसके बाद 12 बजे तक वह 10 से 12 हजार वोट के साथ ही घटती-बढ़ती रही। मगर उनकी वोट हमेशा ही राजा वड़िग से ज्यादा रही। लेकिन दो बजे के बाद हर बार रूझान में उनकी वोट बढ़ती ही गई। इसके चलते अंत तक वह 4,90,811 वोट हासिल कर सकी तो उनके मुकाबले में राजा वडिग 4,69,412 वोट हासिल कर सके। 13220 ने दबाया नोटा, 25 की जमानत हुई जब्त

बठिडा में जैसे ही चुनाव के रूझान आने शुरू हुए तो हरसिमरत कौर बादल व राजा वड़िग के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। लेकिन चुनाव की गिनती के अंत तक जब सारा कुछ फाइनल हो गया तो पता लगा कि 13,220 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है। इसके अलावा अकाली व कांग्रेस के प्रत्याशी को छोड़ कर बाकी सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गए। इसमें आप पार्टी की प्रो. बलजिदर कौर व पीडीए के सुखपाल खैहरा भी शामिल है। जबकि बठिडा सीट से कुल 27 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़े थे, जिसके चलते 25 उम्मीदवारों की जमानतें जब्त हो गई। गौर हो कि जमानत बचाने के लिए कुल पोल हुई वोट का 6वां हिस्सा लेना जरूरी होता है। इसके चलते बठिडा में 11,95,726 वोट पोल हुए थे, जिस हिसाब से 1,99,287 वोट लेकर ही जमानत बचाई जा सकती थी। 2014 में पीछे रहने के बाद

इस बार हरसिमरत रहीं आगे

2014 के चुनावों में बेशक हरसिमरत जीत गई थी, लेकिन बठिडा शहरी विधानसभा सीट से वह 29,316 वोट पीछे थी। जिनको बठिडा शहरी सीट से 2014 में 41,987 वोट मिले थे, जबकि उनके मुकाबले में मनप्रीत सिंह बादल को 71,303 मिले थे। वहीं इस बार उनको शहर से 63,558 वोट मिले हैं, जबकि उनके मुकाबले में राजा वडि़ग को 59,815 मिले। इसके चलते उनको शहर से 3743 वोट ज्यादा मिले। अगर इसको 2014 के साथ जोड़ा जाए तो यह 33,059 वोट बनती है। दूसरी तरफ 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान मौजूदा पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल बठिडा शहरी सीट से 18,480 वोट से विजेता बने थे।

इनको मिले इतने वोट

उम्मीदवार पार्टी वोट प्रतिशत

अमरिदर सिंह राजा वडि़ग कांग्रेस 4,69,412 39.25

हरसिमरत कौर बादल अकाली दल 4,90,811 41.04

प्रो. बलजिदर कौर आप 1,33,728 11.18

स्वर्ण सिंह धालीवाल एसयूआई सी 5082 0.42

सुखचैन सिंह भार्गव हिदुस्तान शक्ति सेना 1777 0.15

सुखपाल सिंह खैहरा पंजाब एकता पार्टी 37,854 3.17

गुरसेवक सिंह जवाहरके अकाली दल मान 3777 0.32

गुरमीत सिंह इंसा पंजाब लेबर पार्टी 678 0.06

जगसीर सिंह मराड़ बहुजन मुक्ति पार्टी 1047 0.09

जगदेव सिंह रायपुर भारतीय लोकसेवा दल 1737 0.15

बलजिदर कुमार संगीला एसपीआई 1394 0.12

भगवंत सिंह समाओ सीपीआई एम 5372 0.45

भूपिदर सिंह एसएकेपी 1298 0.11 यह हैं आजाद उम्मीदवार

उम्मीदवार वोट प्रतिशत

अमरीक सिंह 1664 0.14

संदीप कुमार 2726 0.23

सुरजीत सिंह 5869 0.49

हरपाल सिंह 4626 0.39

करतार सिंह 2978 0.25

गुरचरन सिंह 1484 0.12

गुरमेल सिंह 800 0.07

तेजा सिंह 1446 0.12

नाहर सिंह 956 0.08

भोला सिंह सहोता 882 0.07

मनजीत कौर 1067 0.09

रणवीर सिंह राना 911 0.08

प्रो. लखवीर सिंह 1145 0.1

वीरपाल कौर 2069 0.17

नोटा 13,220 1.11 पांच हलकों में हरसिमरत रहीं आगे

हलका हरसिमरत बादल राजा वडि़ग मार्जिन

लंबी 61,579 45,454 16,125

भुच्चो मंडी 57,783 49,664 8119

बठिडा शहरी 63,558 59,815 3743

बठिडा देहाती 51,552 48,966 2586

बुढलाडा 60,641 52,117 8524 यहां से रहे राजा आगे

हलका हरसिमरत बादल राजा वड़िंग मार्जिन

तलवंडी साबो 42,152 48,113 5961

मौड़ 44,224 49,877 5653

मानसा 56,240 59,166 2926

सरदूलगढ़ 53,082 56,240 3158 कुल 4,90,811 4,69,412 21,399

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.