संवाद सूत्र, नथाना: भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां इकाई नथाना व सामाजिक संस्थाएं और नगर निवासियों ने सीएचसी नथाना के मुख्य गेट पर रोष प्रदर्शन किया व पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
नथाना इकाई के प्रधान राम रतन सिंह व हरमीत सिंह हैप्पी ने पंजाब सरकार को जमकर कोसा और दोष लगाए कि पंजाब सरकार की तरफ से नथाना में चुनाव के समय किए गए वादे पूरे नहीं किए गए। उल्टा नथाना में पुरानी सुविधाएं जो लोगों को मिल रही थीं वह भी धीरे-धीरे खत्म की जा रही हैं। जैसे कि खजाना दफ्तर नथाना से शिफ्ट कर फूल ले जाया गया है, वैसे ही बीपीओ दफ्तर को बदलकर गोनियाना मंडी ले जाया गया है। इसी तरह अब एक नया सरकारी फरमान नथाना की सीएचसी में पहुंचा है, जहां से सब सेंटर को बदलकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तब्दील करके नजदीकी गांवों में बदला जा रहा है। इस बात का पता चलते ही समूह गांव वासियों ने इसके खिलाफ नथाना के सीएचसी के बाहर जोरदार रोष प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। सरकार को चेतावनी दी कि वह किसी भी कीमत पर सब सेंटर को कहीं और तब्दील नहीं होने देंगे। चाहे उसके लिए उन्हें पक्का मोर्चा क्यों न लगाना पड़े। उन्होंने मांग की कि नथाना के सीएचसी में स्टाफ पूरा करके रात को डाक्टरों की हाजिरी यकीनी बनाई जाए ताकि यह अस्पताल सिर्फ मरीजों को बड़े अस्पताल में डिस्चार्ज ही न करता रहे। लोगों का यहां पर इलाज भी रात के समय संभव हो पाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में नगर निवासी हाजिर थे।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
भटिंडा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!