Move to Jagran APP

जिले में 39 करोड़ रुपये से बनेंगे ग्रामीण इलाकों में 79 खेल स्टेडियम

पंजाब सरकार की तरफ से ब्लाक स्तर पर खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 02 Oct 2020 09:53 PM (IST)Updated: Fri, 02 Oct 2020 09:53 PM (IST)
जिले में 39 करोड़ रुपये से बनेंगे ग्रामीण इलाकों में 79 खेल स्टेडियम
जिले में 39 करोड़ रुपये से बनेंगे ग्रामीण इलाकों में 79 खेल स्टेडियम

ज्योति बबेरवाल, बठिडा : गांवों में खेल गतिविधियों को उत्साहित करने और बच्चों व नौजवान पीढ़ी के खेलों में और निखार लाने के उद्देश्य के साथ पंजाब सरकार की तरफ से ब्लाक स्तर पर खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा हैं। मनरेगा (महात्मा गांधी नेशनल रूरल इंपलॉयमेंट गारंटी एक्ट) के अंतर्गत खेल विभाग पंजाब के सहयोग से पंजाब भर में 750 के करीब स्टेडियमों का निर्माण ग्रामीण एरिया में किया जा रहा हैं। इस स्कीम के तहत बठिडा जिले के नौ ब्लाक के 79 गांवों में भी खेल स्टेडियम बना जाएंगे। इसके लिए पंजाब सरकार ने जिला प्रशासन को फंड जारी कर दिया है। इसके अलावा जिले पहले से बने हुए खेल स्टेडियमों की मरम्मत और खेल का सामान खरीदने के लिए भी इसी स्कीम के तहत फंड जारी किया गया हैं। यह काम करवाने की जिम्मेवारी ग्राम पंचायत विभाग की होगी। सभी खेल स्टेडियमों के निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। बठिडा के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर डेवलपमेंट परमवीर सिंह का कहना है कि पंजाब सरकार की तरफ से बनाएं जा रहे इन स्टेडियमों के लिए उन गांवों को चुना गया है यहां पर पहले से ही खिलाड़ी मौजूद हैं ताकि वह गांव में रहकर ही प्रैक्टिस कर पाएं। गांवों में खेल स्टेडियमों का निर्माण करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 79 स्टेडियमों पर खर्च होंगे 39 करोड़ रुपये

loksabha election banner

गांवों में रहने वाले खिलाड़ियों को अधिकतर घर से दूर आकर खेलना पड़ता है। इसी वजह से कई खिलाड़ी खेलों के स्तर में काफी आगे तक नहीं जा पाते और प्रारंभिक सुविधाओं के अभाव में भी रहते हैं, लेकिन भविष्य में खिलाड़ियों को ऐसी दिक्कत न आए और खेलों में अच्छा परफॉर्म कर सकें, इसके लिए बठिडा जिले के 79 गांवों में खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है। यह स्टेडियम कम से कम एक एकड़ की जमीन पर तैयार किए जाएंगे। जिले में तलवंडी साबो ब्लाक को छोड़कर बाकी सभी ब्लाक में खेल स्टेडियम बनाने के लिए फंड जारी कर दिया गया हैं। जिले में करीब 374 गांव है। जिनमें से 79 जगहों पर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। सभी ब्लाक में करीब 39 करोड़ रुपए खर्च कर यह स्टेडियम बनाए जाएंगे। हर स्टेडियम में बनेगा 200 से 400 मीटर तक का एथलेटिक ट्रैक हरेक स्टेडियम में 200 से 400 मीटर तक का एथलैटिक ट्रैक बनाया जाएगा, जिसके साथ वॉलीबाल, कबड्डी, बास्केटबॉल, बैडमिटन ग्राऊंड, फुटबाल, हाकी प्रैक्टिस ग्राऊंड तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा आठ लेवल पर रनिग ट्रैक, बेडमिटन कोर्ट, ओपन जिम, वॉलीबाल ग्रांउड, कबड्डी ग्राउंड आदि रहेंगे। इसके अलावा एक एकड़ में बनने वाले स्टेडियम में पार्किंग का ख्याल रखा जाएगा। स्टेडियम की बाउंड्री को फेंसिग से कवर किया जाएगा। सैर करने वाले लोगों के लिए अलग से ट्रैक हेागा। इन स्टेडियमों के लिए जमीन पंचायतें देंगी। वहीं स्टेडियम बनने के पश्चात नए वहां पर नए कोचों को भी भर्ती किया जाएगा, जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा। इससे गांवों के खिलाड़ियों का भी सही मार्गदर्शन होगा और वह बेहतर परिणाम ला पाएंगें इन गांवों में बनेंगे खेल स्टेडियम

जिलें के सभी ब्लाकों के गांव में भुच्चो मंडी हल्के के महिमा भगवाना, नेहियांवाला, पुहली, जोगानंद, ढिल्लवां, लहरा धूरकोट, गिदड़, तलवंडी साबो हल्के में नसीबपुरा, रामसरा, त्यौणा पुज्जारियां,मौड़ मंडी हल्के के बुर्ज, माइसरखाना, रामगढ़ भूदंड़, गहरी बारा सिंह, कुत्तीवाल, चनार्थल, कोटभारा, राजगढ़ कुब्बे, रामनगर, कमालू, रामपुरा हल्के के गांव जेठूके, पित्थो, करारड़वाला, गिलकलां, भैणी चूहड़,बल्हो, खोखर, भूंदड़, डिख, कोटड़ा कोड़ियां वाला, बदियाला, झंडूके, ज्योंद व ढड्डे शामिल हैं।

----

इन ब्लाकों को जारी हुआ लाखों रुपये में फंड

भगता भाईका 550.25

फूल 407.75

बठिडा 541

संगत 922.71

गोनियाना 428

मौड़ 549.11

रामपुरा 548.99


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.