पूरी नहीं हुई लाइन पार इलाके में खेल स्टेडियम की मांग
लाइन पार इलाके में खेल स्टेडियम बनाने की मांग को लेकर कोई दल मुंह नहीं खोल रहा है।

जासं,बठिडा:चुनाव के दौरान राजनीतिक दल बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन लाइन पार इलाके में खेल स्टेडियम बनाने की मांग को लेकर कोई दल मुंह नहीं खोल रहा है। किसी भी क्षेत्र की सही मायने में तरक्की तब ही हो सकती है यदि वहां की नई पीढ़ी को मूल सुविधा दी जाएं। नौजवान ही देश का भविष्य होते हैं। इसी तरह बठिडा पश्चिम क्षेत्र में होनहार नौजवानों की कमी नहीं, लेकिन जरूरत है तो इनको मूल सुविधाओं की।
उपरोक्त विचार बठिडा पश्चिम वेलफेयर आर्गनाइजेशन के सीनियर नेता अंजनी कुमार शर्मा, मनीश अरोड़ा, जगदीश सचदेवा, हेमंत अरोड़ा सहित देश राज छतरीवाला ने पेश किए। उन्होंने बताया कि बठिडा पश्चिम के नौजवानों का स्पोर्ट्स की तरफ लगाव देखते हुए बठिडा पश्चिम वैलफेयर आर्गनाइजेशन ने इलाके के लोगों की भारी मांग को मुख्य रख 'बठिडा पश्चिम में स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाओ, नई पीढ़ी को सार्थक दिशा दिखाओ' मुहिम शुरू की थी। इस मुहिम द्वारा हस्ताक्षर मुहिम के अंतर्गत इलाके के लोगों से हस्ताक्षर करवाकर मांग पत्र उस समय की सरकार और नेताओं को सौंपे गए, परंतु राजनेताओं व सरकार की तरफ से अश्वासन के अलावा लोगों को कुछ नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि अब भी राजनितिक पार्टियों की तरफ से मुफ्त सुविधा का राग लगाया जा रहा है, परंतु अब तक किसी पार्टी प्रधान और उम्मीदवार की तरफ से बठिडा पश्चिम के लोगों की इस मांग को पूरा करने के बारे अपने घोषणा पत्र में कोई जिक्र नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में संगठन की तरफ से उम्मीदवारों और पार्टी प्रधानों को मिलकर याद पत्र सौंपे जाएंगे और खेल स्टेडियम बनाने की मांग की जाएगी।
Edited By Jagran