Move to Jagran APP

बठिडा-चंडीगढ़ रोड के दो टोल प्लाजा हुए कैशलेस

बठिडा से चंडीगढ़ जाने वाले लोगों को अब टोल प्लाजा पर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

By JagranEdited By: Published: Sun, 03 Nov 2019 11:55 PM (IST)Updated: Sun, 03 Nov 2019 11:55 PM (IST)
बठिडा-चंडीगढ़ रोड के दो टोल प्लाजा हुए कैशलेस
बठिडा-चंडीगढ़ रोड के दो टोल प्लाजा हुए कैशलेस

जागरण संवाददाता, बठिडा : बठिडा से चंडीगढ़ जाने वाले लोगों को अब टोल प्लाजा पर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए एनएचएआइ की ओर से सभी टोल प्लाजा को कैशलेस करने की योजना तैयार की जा रही है। इसके तहत बठिडा-चंडीगढ़ रोड पर बने पांच टोल प्लाजा में से दो को कैशलेस कर पायलट प्रोजेक्ट को एक नवंबर से शुरू किया है। जबकि सभी टोल प्लाजा एक दिसंबर से पक्के तौर पर कैशलेस हो जाएंगे। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए वाहनों पर फास्ट-टैग लगाना अनिवार्य होगा। फिलहाल बठिडा एनएचएआइ की ओर से संगरूर जिले के गांव बड़बर व पटियाला के शुतराना के पास पैंडा में लगाए गए टोल प्लाजा को कैशलेस किया गया है। बठिडा-चंडीगढ़ रोड पर कुल पांच टोल प्लाजा हैं। इसमें बठिडा के गांव लहरा बेगा, बरनाला के कालाझाड़ व राजपुरा से आगे धरेड़ी जाटां में टोल प्लाजा लगाए गए हैं।

loksabha election banner

बठिडा के तहत आने वाले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के टोल प्लाजा पर यात्रियों को अब अपनी बारी का इंतजार कर समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। ट्रायल के बाद इसे एक दिसंबर से सभी टोल प्लाजा पर लागू कर दिया जाएगा। यात्रियों की समस्या को देखते हुए टोल प्लाजा पर फास्ट टैग ईटीसी लगा दिया गया है। यात्री फास्ट टैग की चिप खरीदकर बिना रुके टोल प्लाजा क्रास कर सकेंगे। चिप सीधे वाहन मालिक के खाते से जुड़ी रहेगी। खाते से खुद-ब-खुद पैसा कट जाएगा।

बता दें कि 14 अक्टूबर को दिल्ली में केंद्रीय राज्य प्राधिकरण मंत्री ने अधिकारियों की बैठक ली थी। बैठक के बाद प्रदेश में स्थित सभी टोल प्लाजा को कैशलेस करने के निर्देश दिए थे। उसके बाद अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी थी।

----------

छुटे को लेकर अब नहीं होगी किचकिच

टोल प्लाजा पर अक्सर गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिलती है। वाहन संचालक अपनी बारी का इंतजार करते हैं। इसके साथ ही अक्सर छुट्टे पैसे को लेकर विवाद की स्थिति भी बनती है। इन समस्याओं को देखते हुए एनएचएआइ टोल प्लाजा पर पीओएस से फास्ट टैग चिप दे रहा है। इस चिप को अपने वाहन में लगाना अनिवार्य है। इससे यह सहूलियत होगी कि टोल प्लाजा पर वाहन पहुंचते ही स्कैनर चिप को स्कैन करेगा। इसके बाद खुद-ब-खुद टोला प्लाजा का गेट खुल जाएगा। वाहन मालिक के खाते से पैसा कट जाएगा, कैश नहीं देना पड़ेगा। एनएचएआइ द्वारा इस पर ढाई प्रतिशत कैश बैक भी दिया जा रहा है। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।

-------------

बठिडा से चंडीगढ़ तक यहां पर लगता है टोल

वाहन लहरा बेगा बडबर कालाझाड अजीजपुर धरेडी जाटां कुल

कार 55 75 80 35 35 280

लाइट कमर्शियल 90 115 125 55 55 440

ट्रक व बस 190 245 265 115 120 935

3 एक्सेल कमर्शियल 210 270 290 125 130 1025

6 एक्सेल मशीनरी 300 385 415 175 185 1460

7 से ज्यादा एक्सल ओवरसाइज 365 470 505 215 225 1780


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.