Move to Jagran APP

बीएसजी ने किया कार्निवल राइड का आयोजन

बीएसजी की तरफ से 60 किलोमीटर व 100 किलोमीटर दूरी की कार्निवाल राइड का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Nov 2021 10:12 PM (IST)Updated: Thu, 25 Nov 2021 10:12 PM (IST)
बीएसजी ने किया कार्निवल राइड का आयोजन
बीएसजी ने किया कार्निवल राइड का आयोजन

संवाद सूत्र, बठिडा: बठिडा साइकिलिग ग्रुप (बीएसजी) की तरफ से 60 किलोमीटर व 100 किलोमीटर दूरी की कार्निवाल राइड का आयोजन किया गया। इस राइड को पावर हाउस रोड से डा. युवराज मारकन की तरफ से झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

loksabha election banner

60 किलोमीटर की राइड तलवंडी साबो से वापस आई। 100 किलोमीटर राइड तलवंडी, मौड़, रामपुरा होते हुए बठिडा वापस आई। 100 किलोमीटर की राइड में 67 व 60 किलोमीटर की राइड में 35 राइडरों ने हिस्सा लिया। इन राइडों में सीनियर व महिला राइडरों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। इस राइड में बठिडा के अलावा कोटकपूरा, मुक्तसर, फिरोजपुर, मौड़ मंडी, भगता, रामपुरा व अन्य गांवों से भी राइडर पुहंचे थे। इसकी विशेषता 65 वर्षीय जसविदर सिंह, सुखमिदर सिंह, हरभजन सिंह साहनी, गुरदीप सिंह, पीएस विर्दी रहे। इस राइड में डा. स्वतंत्र, साहिल, अविनाश, संगीता, मीरा, जगपाल, मिटू, दीपइंद्र का विशेष सहयोग रहा। मलूका में पंजाब प्रो कबड्डी लीग के अंतिम मुकाबले कल पंजाब कबड्डी एसोसिएशन की तरफ से करवाई जा रही पंजाब प्रो कबड्डी लीग के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 27 नवंबर को मलूका के गुरु गोबिद सिंह खेल स्टेडियम में होंगे।

कबड्डी एसोसिएशन के प्रधान सिकंदर सिंह मलूका और सीनियर उपप्रधान तजिदर सिंह की अगुआई में करवाई जा रही कबड्डी लीग में प्रदेश की आठ टीमों के मुकाबले 13 नवंबर से श्री अमृतसर साहिब से आरंभ हुए थे। अब 27 नवंबर को मलूका में पहला सेमीफाइनल अमृतसर अवैंजर और मुक्तसर मोंस्टर के बीच और दूसरा सेमीफाइनल रोपड़ रेंजर और फाजिल्का फा‌र्च्यूनर के बीच खेला जाएगा। दोनों मुकाबलों की विजेता टीमें पहले इनाम के लिए मुकाबला करेगी।

शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव गुरप्रीत सिंह मलूका और सहकारी बैंक बठिडा के पूर्व चेयरमैन जसबीर सिंह बराड़ ने कहा कि प्रदेश में शिरोमणि अकाली दल और बसपा गठबंधन की सरकार बनने पर पहले की तरह फिर कबड्डी कप करवाए जाएंगे। उनके साथ प्रेस सचिव रतन शर्मा, बूटा सिंह, चरणजीत सिंह, गुरजीत सिंह, नरदेव सिंह, अमरजीत सिंह, हनी बराड़, सेवक सिंह, हरमीत सिंह आदि हाजिर थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.