Move to Jagran APP

कोरोना से जंग में बड़े आरोप लगे- श्रमिकों को राशन देने के बजाय वोटरों को बांट रहे कांग्रेसी

पंजाब में कोरोना के खिलाफ जंग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बड़ा आरोप लगा है। कई जिलों से यह सामने आया है कि श्रमिकों के लिए दिया गया राशन कांग्रेसी अपने वोटरों में बांट रहे हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 08 Apr 2020 09:35 AM (IST)Updated: Wed, 08 Apr 2020 09:35 AM (IST)
कोरोना से जंग में बड़े आरोप लगे- श्रमिकों को राशन देने के बजाय वोटरों को बांट रहे कांग्रेसी
कोरोना से जंग में बड़े आरोप लगे- श्रमिकों को राशन देने के बजाय वोटरों को बांट रहे कांग्रेसी

बठिंडा, जेएनएन। कोरोना वायरस के कारण लगे कर्फ्यू के दौरान प्रदेश सरकार ने जरूरतमंदों को फ्री में राशन मुहैया कराने की घोषणा की है। राशन का वितरण भी शुरू हो गया है, लेकिन बठिंडा सहित नवांशहर, गुरदासपुर, पठानकोट, पटियाला, कपूरथला आदि जिलों में लोग राशन वितरण में कांग्रेस नेताओं पर पक्षपात के आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि वे वोटर नहीं हैैं, इसीलिए उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। बठिंडा में फूड सप्लाई इंस्पेक्टर की बातचीत की रिकॉर्डिंग से राशन वितरण में भेदभाव की बात स्पष्ट हो जाती है।

loksabha election banner

बठिंडा में फूड सप्लाई इंस्पेक्टर की रिकॉर्डिंग से हुआ मामले का राजफाश

तलवंडी साबो ब्लॉक के गांव नथेहा में स्थित भट्ठे पर दूसरे राज्यों से आए श्रमिकों के 12 परिवार हैं। उनके पास न तो पका हुआ खाना पहुंच रहा है और न ही राशन। उनकी शिकायत है कि उन पर ध्यान इसलिए नहीं दिया जा रहा क्योंकि वे वोटर नहीं हैं। सरकार के निर्देशों के मुताबिक बाहरी राज्यों के मजदूरों को खाने व राशन में प्राथमिकता देनी है, लेकिन यह आदेश सिर्फ फाइलों तक सीमित हैं।

नवांशहर, गुरदासपुर, पठानकोट, पटियाला व कपूरथला में भी भेदभाव के आरोप

हकीकत यह है कि शहर में तो समाजसेवी संस्थाएं गरीबों तक खाना पहुंचा रही हैं, लेकिन सरकार की ओर से उनके लिए कुछ नहीं दिया जा रहा है। फूड सप्लाई इंस्पेक्टर रुपिंदर सिंह ने कहा कि बीडीपीओ राशन देने से साफ मना कर रहे हैं। वह कहते हैं कि हलका इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाणा के बिना बोले हम किसी को भी कुछ नहीं देंगे। उन्हें नोटिफिकेशन के मुताबिक दूसरे राज्यों के लोगों को प्राथमिकता देने की बात बताई तो बीडीपीओ का जवाब था कि राजनेताओं को तो अपनी वोटें देखनी होती हैं। कब हमारी बात सुनते हैं। हमें तो उनको ही देना होता है जिनको वह कहेंगे। हम अपनी मर्जी से किसी को नहीं दे सकते। अगर ज्यादा जरूरत है तो एसडीएम से बात करें।

मेरे पास नहीं पहुंचा राशन : बीडीपीओ

तलवंडी साबो के बीडीपीओ राजा सिंह ने कहा कि उनके पास सरकारी राशन पहुंचा ही नहीं। उनको नहीं पता कि कौन राशन बांट रहा है। जब नथेहा गांव की बात की गई तो वह पल्ला झाड़ गए।

 

सरपंच की मर्जी राशन दे या न दे : प्रधान

तलवंडी साबो कांग्रेस के पूर्व यूथ प्रधान कृष्ण भागीवांदर ने कहा कि उन्होंने बीडीपीओ को राशन की किटें भेजी हैं। वह किटों को गांव नथेहा के सरपंच के पास पहुंचाएंगे। सरपंच आगे किसको राशन देते हैैं, किसको नहीं, यह सरपंच की मर्जी है।

मामले की जांच करवाता हूं : एसडीएम

तलवंडी साबो के एसडीएम वरिंदर कुमार ने मामले से अज्ञानता प्रकट की। उन्होंने कहा कि वह इस मामले की जांच करवाएंगे। बाहरी मजदूरों को राशन न देने की हिदायत के बारे में उनके पास कोई जवाब नहीं था। 

-------------

नवांशहर

राहों कस्बे के तहत आने वाले गांव काजमपुर और नीलोवाल में मोटरों पर रहने वाले बाहरी प्रदेशों के लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा था। कंट्रोल रूम में शिकायत करने के बाद राशन दिया गया।

गुरदासपुर

बटाला के रंधावा नगर में 800 के करीब बाहरी राज्यों के मजदूर रहते हैं। लोगों का आरोप है कि उनके यहां पर वोट न होने के कारण राशन बांटने में भेदभाव किया गया है। प्रशासन का दावा है कि बुधवार तक राशन पहुंच जाएगा।

पठानकोट

खानपुर वार्ड नंबर दो में राशन बांटने में भेदभाव का मामला सामने आया था। यहां पर कांग्रेस नेता राशन बांट रहे थे जिस पर भाजपा ने विरोध किया था। 

कपूरथला

अकाली दल ने कांग्रेस पार्षदों पर अपनों को राशन बांटने की लिस्टें बनाने का आरोप लगाया था। गांव नसीरेवाल में सस्ते दाम पर गेहूं वितरण में भेदभाव के आरोप लगे थे। सरपंच व गांव के लोगों ने विरोध किया था।

पटियाला

वार्ड नंबर 43 व नौ में मंगलवार को बाहरी राज्यों के लोगों ने राशन न मिलने के आरोप लगाए। उनका आरोप था कि पार्षद राशन उपलब्ध नहीं करवा रहे हैं।

लुधियाना

वार्ड नंबर-62 से भाजपा पार्षद ओपी रत्तड़ा, वार्ड नंबर 84 से सुरिंदर कुमार और वार्ड नंबर 59 की भाजपा पार्षद प्रभजोत कौर ने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्रों में  जरूरतमंदों की संख्या के मुताबिक बहुत कम राशन दिया गया। दूसरी तरफ सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया।

------

धर्मसोत के काफिले पर हुआ था पथराव

फतेहगढ़ साहिब में तो कुछ दिनों पहले लोगों ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत के काफिले पर पथराव भी कर दिया था और पुलिस को भागकर जान बचानी पड़ी थी। अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल भी भेदभाव का आरोप लगाते हुए सरकार की आलोचना कर चुके हैैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: मौलाना साद के हरियाणा में छिपे होने के संकेत मिले, अनिल विज ने कहा- दो दिन में पकड़ लेंगे

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के लिए पहरा दे रहे फौजी के हाथ की अंगुलियां काटीं, चार और युवक घायल

यह भी पढ़ें: उद्यमियों ने बनवाया अनाेखा कोविड सेफ्टी स्टेशन, एक मिनट में पूरे शरीर को करेगा सैनिटाइज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.