रेल यात्रियों के लिए सफेद हाथी बना भुच्चो मंडी का रेलवे स्टेशन
रेलवे स्टेशन भुच्चो मंडी रेल यात्रियों के लिए सिर्फ सफ़ेद हाथी बन कर रह गया है।

संवाद सूत्र, भुच्चो मंडी : रेलवे स्टेशन भुच्चो मंडी रेल यात्रियों के लिए सिर्फ सफ़ेद हाथी बन कर रह गया है। बठिडा अंबाला रेल लाइन पर बठिडा से रामपुरा फूल के बीच पड़ते भुच्चो मंडी के रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के समय यात्री गाड़ियों के ठहराव बंद कर दिए गये थे, पर उसके बाद स्थिति सामान्य होने के बावजूद इनमें से सिर्फ इक्कू दुक्का गाड़ियों को छोड़ कर बाकि के ठहराव शुरू नही हुए। जिस कारण भुच्चो मंडी और आस पास के 40-45 गांवों के हजारों रेल यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। भुच्चो स्टेशन पर ठहराव न होने के कारण कई रेल यात्री तो बठिडा या रामपुरा फूल के रेलवे स्टेशनों से गाड़ी पकड़ते हैं और कई बसों पर सफ़र करने के लिए मजबूर होते हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा कठिनाई पटियाला, चंडीगढ़ जाने वाले छात्रों, बजुर्गो और मरीजों को होती है, दिल्ली जाने वाले व्यापारी और हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालु भी इस समस्या के कारण काफी परेशान हैं। भुच्चो रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों का ठहराव शुरू करवाने के लिए मंडी की विभिन्य समाजिक एंव धार्मिक संस्थाओं द्वारा विभाग के उच्च अधिकारीयों अथवा विभिन्य राजनेताओं से मांग की जा चुकी है पर किसी ने भी मंडी वासियों की इस समस्या की तरफ ध्यान नही दिया।अब चुनाव नजदीक होने के चलते मंडी वासियों के एक वफद ने भाजपा के सीनियर नेता और रेलवे आल इंडिया यात्री सर्विस कमेटी के सदस्य दयाल सोढ़ी को पत्र देकर गाड़ियों के ठहराव की मांग की है। लोगों को उम्मीद है कि चुनावी माहौल में शायद उनकी मांग पूरी हो जाए। भुच्चो मंडी के रेलवे स्टेशन पर यह गाडियां नही रूकती -
गाड़ी संख्या नंबर (14507- 508) फाजिल्का दिल्ली एक्सप्रेस, (14525-526) श्रीगंगानगर अंबाला एक्सप्रेस, (14711-712) श्रीगंगानगर हरिद्वार एक्सप्रेस व 14736 अंबाला श्रीगंगानगर पैसेंजर रेल गाड़ी।
Edited By Jagran