जासं,बठिडा : कोरोना के सोमवार को 14 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 10 दिन में सोमवार ऐसा दिन रहा, जिसमें किसी व्यक्ति की संक्रमण से मौत नहीं हुई है। सबसे ज्यादा पाजिटिव चार मामले कैंट क्षेत्र में मिले हैं। इसके अलावा आदेश अस्पताल में तीन, भागू रोड में एक, गुरुद्वारा साहिब रोड में एक, पीआरटीसी डिपों में एक, मिनी सचिवालय रोड में एक, प्रताप नगर में एक, एयरफोर्स स्टेशन में दो लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। वही फरीदकोट मेडिकल कालेज में जांच के लिए भेजे सैंपलों में 21 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है।
डेंगू से बचाव को आसरा ने फागिग की
वहीं, आसरा वेलफेयर सोसायटी ने स्थानीय बसंत बिहार की गलियों और अग्रवाल कालोनी की गलियों में फागिग की, ताकि लोगों को डेंगू से बचाया जा सके। संस्था ने यह मुहिम शहरवासियों के सहयोग से चलाई। संस्था संस्थापक रमेश मेहता ने शहरवासियों से अपील कि शुक्रवार को ड्राई-डे मनाना चाहिए। हमें अपने आसपास पानी न खड़ा होने देना चाहिए। इस मौके पर डेंगू जागरूकता पोस्टर भी बांटे गए। इस अभियान में विजय काटिया, एपी वधवा,सरताज सिंह,जसवंत सिंह आदि ने सहयोग दिया। वहीं, श्री साईं सेवा समिति कोटकपूरा ने भुच्चो मंडी के गुरुद्वारा रविदास जी में तीन दिवसीय हड्डियों की जांच और इलाज कैंप लगाया। इस मौके पर डा. कमल कुमार ने कहा कि धरती का निचला पानी हमारे शरीर की हड्डियों को नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था पंजाब के अलग अलग शहरों में जाकर मुफ्त कैंप लगा रही है और हाथ या पैर कटे वाले व्यक्तियों को मुफ्त बनावटी अंग लगाए जाते हैं।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO