886 लोगों का टीकाकरण करवाया
गुडविल सोसायटी पूर्व प्रधान मुनि लाल मित्तल रजि परस राम नगर की पहली बरसी पर सोसायटी ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शनिवार व रविवार टीकाकरण कैंप में 886 लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डो•ा व बूस्टर डोज लगाई गई।

संस, बठिडा : गुडविल सोसायटी पूर्व प्रधान मुनि लाल मित्तल रजि परस राम नगर की पहली बरसी पर सोसायटी ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शनिवार व रविवार टीकाकरण कैंप में 886 लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डो•ा व बूस्टर डोज लगाई गई। सेहत विभाग की चरणजीत कौर सतविदर कौर सीमा रानी, प्रिया रानी व गुडविल अस्पताल की गुरवीर कौर लवप्रीत कौर लता रानी मुस्कान रानी वीना रानी ने केप में सेवा निभाई गुडविल सोसायटी के प्रधान विजय कुमार बरेजा के आर जिदल कृष्ण बरेजा राम मित्तल, तरसेम अरोड़ा, डा. जोत राम जैन, वासुदेव यादव, पूर्ण चंद सरदाना, जतिन वर्मा, हरजीत सिंह, प्रदीप कुमार व डा संजय कुमार ने भी सेवा में योगदान दिया । डा. इंदू भूषण अपनी पत्नी के साथ विशेष तौर पर पधारे सोसायटी प्रधान विजय कुमार बरेजा ने कहा कि सोसायटी हमेशा समाज सेवा के कार्य करती रहेगी । उन्होंने लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया।
----------
200 लोगों ने टीकाकरण करवाया
संस, बठिडा : अग्रवाल वेलफेयर सभा की तरफ से झुंबे वाली माता के मंदिर में शक्ति नगर में वैक्सीनेशन कैंप सेहत विभाग के सहयोग से प्रधान विमल मित्तल की अगुआई में लगाया गया। इस दौरान सेहत विभाग की टीम मेंबर ममता रानी, मनदीप कौर व परमजीत कौर व सोनिया रानी ने दो सौ लोगों को टीके लगाए गए। इस दौरान सभा के पदाधिकारी उपप्रधान डा. संदीप गुप्ता, अशोक मित्तल, केशियर अनुप गर्ग, सोशल मीडिया इंचार्ज प्रवीण गर्ग, सलाहकार भूपिदर बांसल, जीवन जिदल, कृष्ण गर्ग, राजिदर बांसल, दीपक बांसल, संजय गर्ग, भारत लाल, मुनीश बांसल भी शामिल थे।
Edited By Jagran