Move to Jagran APP

चुनाव आचार संहिता के बाद जिले में 25 हजार लोगों ने नई वोट बनवाने के लिए किया अप्लाई

पंजाब में 19 मई को होने वाले चुनाव को लेकर अब नई वोट बनवाने का सॉफ्टवेयर भी बंद हो गया है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 19 Apr 2019 05:38 PM (IST)Updated: Sat, 20 Apr 2019 06:21 AM (IST)
चुनाव आचार संहिता के बाद जिले में 25 हजार लोगों ने नई वोट बनवाने के लिए किया अप्लाई
चुनाव आचार संहिता के बाद जिले में 25 हजार लोगों ने नई वोट बनवाने के लिए किया अप्लाई

जासं, बठिडा : पंजाब में 19 मई को होने वाले चुनाव को लेकर अब नई वोट बनवाने का सॉफ्टवेयर भी बंद हो गया है। इसके चलते शनिवार से न तो ऑनलाइन और न ही ऑफलाइन अप्लाई करने वालों के फार्म लिए जाएंगे। जबकि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद जिले में 25 हजार के करीब लोगों ने नई वोट बनवाने के लिए अप्लाई किया है, जिनकी फाइनल लिस्ट 29 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन प्रकाशित की जाएगी। इसको वोटर या तो इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट या फिर दफ्तर में जाकर पता कर सकते हैं कि उनकी नई वोट बनी है या नहीं। वहीं नई वोट बनवाने वाले लोग इस बार लोकसभा चुनाव में अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

loksabha election banner

51.94 फीसद हैं जिले में युवा वोटर

इस बार भी प्रतिनिधि चुनने में युवाओं का अहम रोल होगा। उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 18 से 40 वर्ष के युवाओं के हाथ में ही होगा। जिनकी वोट प्रतिशता 51.94 फीसद है। बीती 31 जनवरी तक तैयार की गई सूचियों के अनुसार इस बार वोटरों की संख्या 15,97,015 हो गई है। बेशक बठिडा लोकसभा हलके के अधीन बठिडा शहरी, बठिडा देहाती, भुच्चो मंडी, तलवंडी साबो, मौड़ मंडी, मानसा जिले के मानसा, सरदूलगढ़, बुढ़लाडा और श्री मुक्तसर सहित जिले का लंबी क्षेत्र शामिल हैं। मगर अकेले बठिडा जिले के आयु वर्ग के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 18 से लेकर 39 वर्ष तक के वोटरों की संख्या 5,27,887 है। जोकि 51.94 फीसद बनते हैं। जबकि 40 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के वोटरों की संख्या 3,33,908 है और 60 से ऊपर आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या फिलहाल 1,54,510 है।

इतने आयु वर्ग के हैं वोटर

आयु वर्ग संख्या

18-19 - 12085

20-29 - 241167

30-39 - 274635

40-49 - 186830

50-59 - 147078

60-69 - 86265

70-79 - 50346

80 से ऊपर 17899

-

इस समय हलके में हैं इतने वोटर

हलका - पुरुष - महिला

लंबी 82800 - 75090

भुच्चो मंडी- 94988 - 85645

बठिडा शहरी- 108253 - 97194

बठिडा देहाती- 81607 - 71867

तलवंडी साबो- 81212 - 70809

मौड़ मंडी - 86308 - 76670

मानसा - 111868 - 98710

सरदूलगढ़ - 93911 - 82388

बुढ़लाढा - 101357 - 88747

इसके अलावा 7120 सर्विस (सैनिक) वोटर हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.