जासं, ब¨ठडा : कब्जे की नीयत से गांव महराज में हथियारों के बल पर 3 लोगों ने एक घर में घुसकर युवक से मारपीट की। आरोपियों ने घर में गाड़ियों की तोड़फोड़ करने के बाद 29 कनाल जमीन पर खड़ी गेहूं की फसल नष्ट करने के बाद कब्जा करने की कोशिश की। गांव के लोगों के एकत्रित होने पर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है।
सिटी रामपुरा पुलिस को दिए बयान में गांव पत्त महराज निवासी सुखदेव ¨सह ने बताया कि गांव बुर्ज गिल निवासी गुरलाल ¨सह, अमनदीप ¨सह व जग्गी ¨सह ने उनके घर में दाखिल होकर उसके बेटे बूटा ¨सह के साथ मारपीट कर और गाड़ियों की तोड़फोड़ कर फरार हो गए। इसके बाद आरोपियों ने दूसरी बार आरोपियों ने हथियारों के बल पर ट्रैक्टर से उसकी 29 कनाल जमीन पर बीजी गई गेहूं को नष्ट कर दिया और धक्के से जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। मामले की जांच कर रहे एएसआइ सुरजीत ¨सह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
भटिंडा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO