जासं, ब¨ठडा : गणतंत्र दिवस मौके पर सुरक्षा को लेकर ब¨ठडा जोन के आइजी मुख¨वदर ¨सह छीना ने ब¨ठडा के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में आदेश जारी किए कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शहर के बस स्टैंड, मॉल आदि जगहों पर चे¨कग की जाए। आइजी ने पुलिस अधिकारियों को आदेश जारी किए कि किसी भी बिना नंबर प्लेट की गाड़ी को जाने नहीं दिया जाए। इसके अलावा अप्लाइड फार गाड़ियों को तुरंत पकड़कर बंद कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि देश में किसी भी जगह पर गाड़ी अप्लाई फार लिखकर नहीं घूम सकती। सड़क पर चढ़ने के लिए पहले आरसी का होना जरूरी है।
एसएलआर के साथ तैनात होंगे मुलाजिम
आइजी ने आदेश जारी किए कि सुरक्षा प्रबंधों के मद्देनजर चौंक चौराहों पर तैनात मुलाजिमों को एसएलआर थमाई जाएं। पुलिस अधिकारियों को कहा कि सुरक्षा को लेकर वे पूरी तरह सतर्क रहें। जांच कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाए।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
भटिंडा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे