संविधान निर्माण में योगदान देने वालों को नमन : सिंगला
देश के 73वें गणतंत्र दिवस पर जिला प्रबंधकीय परिसर में आयोजित संक्षेप जिला स्तरीय समागम में लोक निर्माण व प्रशासनिक सुधार मंत्री विजयइंद्र सिगला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

जागरण संवाददाता, बरनाला
देश के 73वें गणतंत्र दिवस पर जिला प्रबंधकीय परिसर में आयोजित संक्षेप जिला स्तरीय समागम में लोक निर्माण व प्रशासनिक सुधार मंत्री विजयइंद्र सिगला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। डीएसपी संदीप कौर संधू की अगुआई में पुलिस जवानों की टुकड़ी ने सलामी दी। डिप्टी कमिश्नर कुमार सौरभ राज व एसएसपी अलका मीणा भी मौजूद रहे। मंत्री विजयइंद्र सिगला ने भारतीय संविधान के रचिता डा. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि भेंट की। जिला निवासियों के नाम संदेश देते विजयइंद्र सिगला ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू होने से गण राज्य की स्थापना हुई व दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र होने का गर्व हासिल हुआ। उन्होंने कहा कि आज के दिन भारतीय संविधान के निर्माण में योगदान देने वाले हर इंसान को नमन करना चाहिए। हर तरह की कुर्बानी में पंजाबियों का बहुमूल्य योगदान है। आज के दिन सभी पंजाबियों को एकता व अमन-शांति का संकल्प लेना चाहिए।
पुलिस टुकड़ी की अगुआई करते हुए डीएसपी संदीप कौर संधू का मुख्य मेहमान की तरफ से सम्मान किया गया। जिला व सेशन जज वरिदर अग्रवाल, अस्पताल वेलफेयर सेक्शन की चेयरपर्सन व डिप्टी कमिश्नर की धर्मपत्नी ज्योति सिंह राज, एडीसी अमित बैंबी, एसडीएम वरजीत वालिया, व्यापार मंडल के प्रधान अनिल बांसल नाणा, नगर कौंसिल के पूर्व उप प्रधान महेश लौटा, कुलदीप धर्मा, आईटीबीपी बटालियन कमांडेंट भागीरथ प्रशाद, एसपी कुलदीप सिंह सोही आदि उपस्थित थे।
Edited By Jagran