Move to Jagran APP

धुआं-धुआं कर जले रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले

श्री गणेश ड्रामाटिक क्लब व श्री भारतीय महावीर दल की तरफ से दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Oct 2021 11:27 PM (IST)Updated: Fri, 15 Oct 2021 11:27 PM (IST)
धुआं-धुआं कर जले रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले
धुआं-धुआं कर जले रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले

जागरण टीम बरनाला : श्री गणेश ड्रामाटिक क्लब व श्री भारतीय महावीर दल की तरफ से दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। गीता भवन बरनाला से शोभायात्रा को झंडी देने के रस्म टकसाली कांग्रेसी नेता कुलदीप सिंह काला ढिल्लों, एसडी सभा के चेयरमैन एडवोकेट शिव दर्शन शर्मा, इंडस्ट्री चैंबर के चेयरमैन विजय गर्ग, साबका विधायक केवल सिंह ढिल्लों, व्यापार मंडल के प्रधान अनिल बांसल नाणा, टकसाली कांग्रेसी राजू चौधरी, शिअद नेता संजीव शौरी, राजीव वर्मा रिपी व अन्य गणमान्यों ने रवाना किया। शोभा यात्रा के दौरान बाजार में ट्रैफिक सिस्टम फेल होने के कारण दशहरा प्रबंधकों व व्यापार मंडल के प्रधान अनिल बांसल नाणा ने पुलिस के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया तो पुलिस के साथ तकरारबाजी हो गई। शोभायात्रा का स्वागत शहर निवासियों ने पुष्प वर्षा करके किया। श्री राम जी व माता सीता की झांकी पर जौ व पुष्प वर्षा की गई। नासिक, बांबे, हिसार व अन्य राज्यों से आई झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। देर शाम को पच्चीस एकड़ में आयोजित दशहरे मेले में लगाए रावण, मेघनाद व कुभंकर्ण के पुतले लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। श्री राम चंद्र जी, लक्षमण जी व हनुमान जी ने तीनों पुतलों का वध करके उन्हें अग्नि दी तो पुतलों के जलने से उसमें लगाए गए पटाखे ऊंची आवाज में बजने लगे व जय श्री राम के जयघोष लगने लगे।

prime article banner

दशहरे मेले में टूटी स्टेज, एक व्यक्ति की टांग टूटी

लहरागागा शहर में दशहरे मेले के दौरान अचानक स्टेज गिरने की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की टांग टूट गई, जबकि कुछ लोगों को मामूली चोटें आई। लहरागागा शहर में दशहरे मेले का आयोजन किया गया था। इस दौरान मेले के मंच पर पंजाबी कलाकार लवली निर्माण मंच पर गीत पेश कर रहे थे। रावण दहन से ठीक पहले मंच पर मौजूद कलाकार लवली निर्माण से पूर्व मुख्यमंत्री राजिदर कौर भट्ठल के पुत्र राहुलइंद्र सिंह सिद्धू मुलाकात करने के लिए पहुंचे। जैसे ही राहुलइंद्र सिद्धू लवली निर्माण से गले मिले तो अगले ही क्षण स्टेज टूट गई। मंच पर मौजूद सभी व्यक्ति मंच से नीचे गिर गए। मंच पर लगे डीजे के बड़े स्पीकर भी इनके ऊपर जा गिरे। आसपास मौजूद लोगों व पुलिस मुलाजिमों ने तुरंत स्टेज को हटाकर लकड़ी के फट्टों में दबे लोगों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला। इस हादसे में राहुल इंद्र सिद्धू व गायक लवली निर्माण बाल-बाल बचे। हादसे में बेशक कोई बड़ा नुकसान होने से बचाव रहा, लेकिन एक व्यक्ति की टांग टूट गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK